गरिमा प्रजापत को डॉक्टरेट की उपाधि

Garima Prajapat received a doctorate

बीकानेर, (samacharseva.in)। गरिमा प्रजापत को डॉक्टरेट की उपाधि, महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर ने डूंगर कॉलेज में ग्रीन कैमिस्ट्री रिसर्च सेन्टर की शोध छात्रा रही गरिमा प्रजापत को माइक्रोवेव ग्रीन कैमिस्ट्री विषय पर पीएच.डी उपाधि प्रदान की है।

छात्रा गरिमा ने यह शोध प्रो. डॉ. रमा गुप्ता (सेवानिवृत्त) के निर्देशन में पूरा किया है। वर्तमान में इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर में सहायक प्रोफेसर पद पर कार्यरत गरिमा ने अपने शोध के दौरान माइक्रोवेव ग्रीन कैमिस्ट्री से संबंधित चार शोध पत्र अंतरराष्‍ट्रीय जर्नल्स में प्रकाशित किए।

नवम्बर से जारी होंगे मासिक आधार पर बिल

बीकानेर, (samacharseva.in) बीकानेर शहर में नवम्बर माह से मासिक आधार पर बिजली के बिल दिए जाएंगे। शहर में मासिक बिलिंग सिस्टम को लागू करने के लिए डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक ने मंजूरी दे दी है। बीकेईएसएल के सीआरएम हैड अर्पण दत्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नवम्बर माह से बिजली के मासिक बिलिंग सिस्टम प्रारंभ कर दिया जाएगा।