शुक्रवार 1 मई 2020 समाचार सेवा न्यूज बुलेटिन

bhanwar singh

भाटी ने किया कोरोना यौद्धाओं का सम्मान

बीकानेर, (samacharseva.in)। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने शुक्रवार को गंगाशहर में ’हैल्पिंग हैण्ड कोविड-19’ गंगाशहर की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कोरोना योद्धाओं को सम्‍मान किया।  

कार्यक्रम में बताया गया कि संस्था द्वारा बीकानेर शहर के विभिन्न वार्डों में शांतिपूर्ण ढंग से जरूरतमंद और गरीब लोगों को राशन वितरण किया जा रहा है। समारोह में हैल्पिंग हैण्ड कोविड-19 गंगाशहर के संयोजक दिलीप बांठिया, प्रकाश बांठिया, पवन डागा, ललित दफ्तरी, महेन्द्र बोथरा, अजीत शर्मा, संजय राखेजा, सुरेश दफ्तरी आदि उपस्थित थे। 

खरीद केन्द्रों पर हों पुख्ता बंदोबश्त – भाटी

बीकानेर, (samacharseva.in)। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि मंडी के खरीद केन्द्रों पर काश्तकारों को अपनी फसल बेचने में किसी तरह की परेशानी ना हो, इसके लिए संपूर्ण व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जाए। भाटी शुक्रवार को सर्किट हाउस में कोरोना वायरस संकट के चलते विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में बोल रहे थे।

उन्‍होंने कहा कि खाजूवाला, खींदासर व गौडू  सहित कोलायत के अन्य क्षेत्रों में जो फसल खरीद केन्द्र स्थापित किए गए है, वहां भी फसल खरीद का कार्य सुचारू रूप से हो। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि सरकार ने काश्तकार को उसके गांव के पास की मंडी में ही अपनी फसल बेचने की सुविधा दी है। उन्होंने गाढवाला, कोलासर, मेघासर, अक्कासर व खींदासर ट्यूबवैल क्षेत्र में फसल खरीद केन्द्र शुरू करवाएं को भी कहा।

बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा, एडीएम ए.एच.गौरी, एसडीएम रिया केजरीवाल, अधीक्षक पीबीएम डॉ. मोहम्मद सलीम, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज, जिला रसद अधिकारी आदि उपस्थित थे। 

पान गुटका के छोटे व्यवसायियों ने मांगी आर्थिक सहायता

बीकानेर, (samacharseva.in)। बीकानेर पान मर्चेन्ट एसोसिएशन ने सरकार से लघु व्यवसाइयों को केन्द्र व राज्य सरकार ने रियायती दर पर खाद्य सामग्री, करीब 5 हजार रुपए की आर्थिक सहायता सुलभ करवाने की मांग की है। 

एसोसिएशन के अध्यक्ष शिव कुमार किराडू के नेतृत्व में संगठन के महामंत्री भंवरलाल साध और कोषाध्यक्ष कन्हैयालाल सेवग ने बताया कि लॉक डाउन, कफ्यू और गुटका-जर्दा पर सरकारी पाबंदी से पान व गुटका के लगभग 7 हजार लघु व्यवसायी बेरोजगार हो गए है। उनकी रोजी रोटी के लाले पड़ रहे है। उन्‍होंने बताया कि इस बारे में प्रशासनिक अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों से लगातार बातचीत की जा रही है मगर अब तक सरकारी आर्थिक सहयोग का कोई रास्ता नहीं निकला है। वर्तमान में रिश्तेदारों व मेल मुलाकात के लोगों से उधारी लेकर दो जून की रोटी का जुगाड़ बिठा रहे है।

वहीं कई स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से अपना तथा अपने परिवार का पेट पाल रहे है। नगर निगम की ओर से स्टीट बाईडरों में भी इन्इें शामिल नहीं किया गया है।  ब्राह्मण, माली आदि जातियों के अधिक होने के कारण इनको गेहूं आदि की सरकारी सहायता भी नहीं मिल रही है। बीकानेर पान मर्चेन्ट संगठन के कन्हैयालाल सेवग ने बताया कि एकाएक लॉक डाउन व उसके बाद कफ्यू के कारण उनका करीब  25 हजार रुपए का पान सूखकर खराब हो गए। ऐसे ही कई कफ्र्यू इलाको की दुकानों में रखी पान मसालों की सामग्री खराब हो गई।

पिछले डेढ़ माह से दुकानें बंद होने से हर गली मोहल्ले व बाजारों में गुटका व जर्दा बेचकर अपनी आजीविका चलाने वाले लोगों को वर्तमान में भयंकर आर्थिक संकट झेलना पड़ रहा है।

श्रमिक दिवस की दी बधाई, बांटे मास्क व सेनेटाइजर

बीकानेर, (samacharseva.in)। रामलाल सूरज देवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से श्रमिक दिवस पर कृषि मंडी में 500 मास्क व 50 सेनेटाइजर का वितरण किया गया। नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका ने बताया कि कृषि मंडी में मजदूरों को श्रमिक दिवस की बधाई दी गई।  

कच्ची आढ़त व्यापार संघ के अध्यक्ष जगदीश पेड़ीवाल के सान्निध्य में मास्क व सेनेटाइजर वितरण किया गया। इस दौरान नवरतन डागा, कुलदीप यादव, पार्षद राजेन्द्र शर्मा,  मोहम्मद ताहिर, रमेश भाटी, पवन सुथार, टेकचन्द यादव आदि उपस्थित रहे।

सौम्‍या सोनी ने किड्स मॉडलिंग में जीता 5 लाख का इनाम

बीकानेर, (samacharseva.in)। बीकानेर की 6 वर्ष की छात्रा सौम्‍या सोनी ने जयपुर में आयोजित किड्स मॉडलिंग फोटो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। विजेता सौम्या सोनी को 5 लाख के आकर्षक इनाम मिलेंगे और आगे आने वाले फैशन शो में मौका दिया जाएगा।

यह प्रतियोगिता इंडिया लिटिल फैशन हंटर इंफिनिटी टेक ओवर की ओर से आयोजित की गई। डायरेक्टर अनूप चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता में करीब 100 सिटी से 8000 बच्चों ने अप्लाई किया जिसमें 2350 बच्चों ने कॉन्टेस्ट के लिए भाग लिया। इसमें बीकानेर की सार्थक एकेडमी गंगाशहर की छात्रा सौम्या सोनी पुत्री लीलाधर सोनी ने प्रथम स्‍थान प्राप्‍त किया।

नर्सेज भर्ती की मांग को लेकर किया प्रदर्शन 

बीकानेर, (samacharseva.in)।  नर्सेज भर्ती-2018 में चयनित संविदा नर्सेज की आपत्ति दर्ज कराने के लिए शुक्रवार को संविदा नर्सेजकर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों के अनुसारसंविदा नर्सेज कर्मियों की निुयक्ति एवं परिवीक्षाकाल से संबंधित विभागीय गाइडलाइन जारी करवाते हुए 28 अप्रेल को ज्वोईनिंग तिथि मानते हुए नियुक्ति दिलाई जाए।

राजस्थान नर्सेज भर्ती-2018 संघर्ष समिति के धन्नाराम नैण ने बताया कि इस माह 28 अप्रेल को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा द्वारा आदेश निकाला। इसमें बताया गया कि नर्सिंग/नर्स-सीधी भर्ती- के लगभग 9000 कर्मचारियों के नियुक्ति के आदेश किये गये। इसमें लगभग 7000 संविदा नर्सेज कर्मियों के नियुक्ति आदेश पूर्णतया स्पष्ट नहीं है।

संविदा कर्मचारियों की प्रदेश में कही भी ज्वोईनिंग नहीं कराई जा रही है। जिसके कारण समस्त कर्मचारियों का परिवीक्षाकाल निर्धारण करना सुनिश्चित नहीं है।   

मॉडल स्कूलों एवं पीडी मद में मिले बजट  

बीकानेर, (samacharseva.in)। राजस्थान एलिमेंट्री एंड सैकंडरी टीचर एसोसिएशन ने शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को ज्ञापन भेजकर राज्य के स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल एवं पीडी मद में बजट आवंटन की मांग की है।

एसोसियेशन के प्रदेशाध्यक्ष मोहरसिंह सलावद व जिला मंत्री श्याम सुंदर बिश्नोई ने बताया कि राज्य भर के 134 स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कुल हैं। इन स्कूलों का बजट राजस्थान स्कुल शिक्षा परिषद जयपुर से स्वीकृति के बाद शासन सचिवालय की ट्रेजरी को बीटी जारी होती हैं। फरवरी 2020 के बाद इस मद में कोई राशि जारी नहीं हुई हैं। इसी तरह शिक्षकों के पीडी मद में जब से पीईईईओ कार्यालयों की स्थापना हुई हैं तब से बजट आवंटन व वेतन सम्बन्धी समस्या चल रही है।

स्वर्णकारों को राहत पैकेज देने की मांग 

बीकानेर, (samacharseva.in)। शहर भाजपा प्रवक्ता मनीष सोनी ने मुख्यमंत्री को ई-मेल के जरिये ज्ञापन भेजकर कोरोना आपदा में आर्थिक संकट की मार झेल रहे स्वणकारों के लिये राहत पैकेज घोषित करने की मांग की है।

सोनी के अनुसार बीकानेर में स्वर्णकला में घड़ाई, जड़ाई, मीनाकारी, नग सेटिंग का काम करने वाले करीब 10 हजार से ज्यादा कारीगरों को काम नही मिल पा रहा है। बंद दुकानों का किराया, बिजली पानी के बिल जैसे अतरिक्त भार का डर भी सता रहा है। सोनी ने स्वर्णकार व उनके हुनर को जीवित रखने के लिये विशेष सहायता पैकेज देने की मांग की है।

गर्मी को नहीं होने देंगे परेशानी का कारण – एसपी

बीकानेर, (samacharseva.in)। जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी की रोकथाम डयूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को गर्मी में डयूटी करने में परेशानी ना आये इसकी तैयारी की गई है।

उन्‍होंने बताया कि विभाग अपनी ओर से भी प्रयास कर रहा है साथ ही सेवा भावी लोगों का भी इस काम में अच्‍छा सहयोग मिल रहा है। उन्‍होंने बताया कि लोगों ने अपने स्‍तर पर प्रयास कर अनेक स्‍थानों पर गर्मी में डयूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को छाते उपलब्‍ध कराये हैं। चौकियों पर शीतल जल की व्‍यवस्‍था की है। बैठने के लिये छाया व कुर्सियों की व्‍यवस्‍था भी की गई है। विभाग भी गर्मी से निबटने की तैयारी में जुट गया है।  संसाधन जुटाए जा रहे हैं।

इंटर्न डॉक्टरों ने की पर्याप्त स्टाइपेंड की मांग 

बीकानेर, (samacharseva.in)। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर के छात्रसंघ अध्यक्ष डॉ. श्यामसुंदर लोहिया ने स्टाइपेंड की मांग को लेकर राज्‍य सरकार को पत्र भेजा है। डॉ. लोहिया ने बताया कि इंटर्न डॉक्टर्स को सरकार की ओर से मात्र 233 रुपए प्रतिदिन स्टाइपेंड मिल रहा है जो कि देश के अन्य राज्यों की तुलना में कम है।

उन्‍होंने बताया कि पंजाब सरकार ने इंटर्न डॉक्टर का स्टाइपेड 9 हजार रुपए से बढ़ाकर 15 हजार रुपए प्रतिमाह किया है। केन्द्र सरकार के अधिनस्थ अस्पतालों में इंटर्न डॉक्टर को 23 हजार 500 रुपए प्रतिमाह मिलते है। डॉ. लोहिया ने बताया कि उनके पत्र पर सरकार ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है।   

रांका ट्रस्ट का भोजन वितरण जारी

बीकानेर, (samacharseva.in)। रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल द्वारा लॉकडाउन के प्रथम चरण से ही जरुरतमंदों को भोजन वितरित किया जा रहा है। नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा भोजन के 900 पैकेट प्रशासन के माध्यम से रोजाना वितरित किए जा रहे हैं।

ट्रस्ट द्वारा पूर्व में राशन सामग्री किट भी वितरित की गई थी तथा मास्क व सेनेटाइजर का वितरण भी लगातार जारी है। गुरुवार को पब्लिक पार्क, घड़सीसर रोड, नोखा रोड आदि स्थानों पर पक्षियों के लिए पानी के परिंडे भी लगवाए गए। स्वानों के लिए भी लगातार रोटियां बनाई जा रही है।

बीकानेर को कर्फ्यू,  लॉकडाउन में मिल सकती है राहत  

बीकानेर, (samacharseva.in)। कोरोना संक्रमण के शुरूआती दौर में रेड जोन की फेहरिश्त में शामिल बीकानेर अब ओरेंज जोन कैटेगरी में आ गया है। केन्‍द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट में बीकानेर जिले को ओरेंज जोन की श्रेणी में शामिल किया गया है।

ऐसे में ये संभव है कि शहर के जिन इलाकों में महाकर्फ्यू और कर्फ्यू लगाया है वहां ढील मिल जाये। लॉकडाउन में भी राहत मिल सकती है। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार शहर में एकल दुकानों को खोला जा सकता है। जिले के भीतर सार्वजनिक परिवहन सेवा सेवा बहाल की जा सकती है।  

संक्रमण से बचाव के लिये बांटे मॉस्क 

बीकानेर, (samacharseva.in)। संकल्प से सिद्धी नवभारत निर्माण की टीम ने शुक्रवार को शहर के कई इलाकों में पहुंच कर मॉस्क बांटे और लोगों से सोशल डिस्टेसिंग के नियमों की पालना का आव्हान किया। इस टीम में अभियान के जिला संयोजक त्रिलोक सिंह चौहान, मेरा बीकानेर मेरा गौरव संस्था के जिला संयोजक हरि भाई, भँवरलाल देवड़ा, भँवरलाल पाण्डे, चंद्रप्रकाश गहलोत, जयसिंह, अमित राजपुरोहित, सन्नी लेखाला भी शामिल है।

विकास हर्ष कमिशनर प्रचार प्रसार नियुक्त

बीकानेर, (samacharseva.in)। सूचना एवं जनसम्पर्क उपनिदेशक विकास हर्ष को राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड  के राज्य मुख्यालय जयपुर की ओर से बीकानेर मंडल के लिए हैडक्वार्टर कमिशनर प्रचार प्रसार पद पर नियुक्ति की गई। हर्ष के अधीन बीकानेर मंडल के बीकानेर, चुरू, हनुमानगढ़, झुंझुनू व श्रीगंगानगर जिले रहेंगे।

 सफाईकर्मियों का किया सम्मान

बीकानेर, (samacharseva.in)। श्रमिक दिवस पर शुक्रवार 1 मई को जन शिक्षण संस्थान बीकानेर की ओर से सफाईकर्मियों का सम्‍मान किया गया।

अवसर पर संस्थान के आसपास क्षेत्रों में जाकर सफाईकर्मियों को मास्क व सेनेटाइजर भी वितरित किये। इस कार्य में संस्‍थान के अध्यक्ष अविनाश भार्गव, निदेशक ओमप्रकाश सुथार, कार्यक्रम अधिकारी महेश उपाध्याय, कार्यक्रम सहायक तलत रियाज, वाहन चालक विष्णुदत्तर मारू, संतोष राजपूत, ओमप्रकाश राजपूत का सहयोग रहा।

अपराध व दुर्घटना समाचार

ठेके से चुराई देशी शराब की 587 पेटियां

बीकानेर, (samacharseva.in)। नयाशहर थाना पुलिस ने पूगल रोड़ इलाके में शराब के ठेके से देशी शराब की 587 पेटियां चुरा ले जाने के आरोप में सीसी टीवी फुटेज में दिखे क्षेत्र निवासी सिकन्दर और शौकत के खिलाफ मामला दर्ज किया है। नया शहर थानाधिकारी गुरू भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि सोमवार की रात हुई इस चोरी में कार में आये आरोपियों ने साढे आठ लाख रूपये कीमत की शराब गायब कर दी है। आरोपी ठेके का कुण्डा तोड़ कर अंदर घुसे और मौके पर रखी देशी शराब की 587 पेटी कार में डाल ले गये। थानाधिकारी ने बताया कि इस मामले में ठेका संचालक रूकनदीन खां की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। 

साढे छह किलो डोडा पोस्त समेत एक अरेस्‍ट

बीकानेर, (samacharseva.in)। कोलायत थाना पुलिने क्षेत्र में डोडा पोस्‍त का अवैध परिवहन करने के आरोप में कोलायत निवासी गणपत गहलोत उर्फ बाबू पुत्र बुलाकीदास को अरेस्‍ट किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से साढे छह किलों डोडा पोस्त बरामद किया है। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी जो हाड़ला के किसी विक्रमसिंह से डोडा पोस्त लेकर आया था। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही दर्ज की है।