घड़सीसर रेलवे फाटक से नोखा रोड तक बनेगी फोर लाइन सड़क – महावीर 

four lane road

बीकानेर घड़सीसर रेलवे फाटक से नोखा रोड तक करीब पौने चार किलोमीटर फोर लाइन सड़क निर्माण की घोषणा बुधवार को नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका ने की।

न्यास अध्यक्ष रांका ने बताया कि 3 करोड़ 96 लाख रुपए की लागत से डिवाइडर सहित फोर लाइन सड़क का निर्माण होगा। न्यास अध्यक्ष रांका ने बताया कि इस मार्ग के फोर लाइन में परिवर्तित होने से न्यास की व्यापार नगर योजना, सूर्यनगर स्कीम, हनुमान नगर स्कीम तथा पत्थर मंडी योजना, जयपुर-जोधपुर बाईपास रोड व नोखा रोड से सीधी जुड़ जाएगी।

न्यास सचिव राष्‍ट्रदीप यादव ने बताया कि गंगाशहर, चौधरी कॉलोनी, शिवा बस्ती, रानी बाजार इंडस्ट्रीयल एरिया व घड़सीसर गांव आदि क्षेत्रों का यातायात सुगम होगा ही साथ ही मार्ग की भव्यता भी बढ़ जाएगी।

उक्त सड़क मास्टर प्लान में 100 फुट सेक्टर रोड है जिसे न्यास द्वारा डिवाइडर सहित बनाया जाएगा। सचिव यादव ने बताया कि मार्ग में उक्त बजट के अतिरिक्त लगभग एक करोड़ की लागत से रोड लाइटें लगाई जाएंगी। करीब पांच करोड़ की लागत से इस मार्ग का बेहतरीन उपयोग किया जा सकेगा।

आवारा पशुओं की समस्‍या का हो स्‍थायी समाधान

बीकानेर शहर में आवारा पशुओं से होने वाली दुर्घटनाओं को राकने की मांग का एक ज्ञापन कलक्‍टर व निगम आयुक्‍त को भेजा गया है। शहरी क्षेत्र के लोगों की ओर से भेजे गए इस ज्ञापन में बताया गया है कि  शहर में आये‍ दिन आवारा पशुओं के सडक पर घूमने से लोग दुर्घटनाग्रस्‍त होकर चोटिल हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि शहर की यातायात व्‍यवस्‍था सुचारू रहे इस पर न‍गर निगम के अधिकारियों को भी अपनी ओर से प्रयास करना चाहिये। आवारा सांडो व गोधों के बारे में अनेक बार नगर निगम के अधिकारियों को बताये जाने के बावजूद अनेक स्‍थानों पर आज भी आवारा पशु घूमते नजर आते हैं। लोगों ने कहा कि शहर में आवारा गोधों की समस्‍या का स्‍थायी समाधान हो। शहर में डेयरी का व्‍यवसाय करने वाले लोगों पर पशुओं को खुले में ना घूमने देने की चेतावनी दी जाए।