जामसर में चार आले दर्जे के चोर पुलिस की गिरफ्त में

Four high-ranking thieves in Jamsar under police arrest

बीकानेर, (samacharseva.in)। जामसर में चार आले दर्जे के चोर पुलिस की गिरफत में, जामसर थाना पुलिस ने चार ऐसे चोरों को गिरफ्तार किया है जो क्षेत्र में स्थित सोलर प्‍लांटस में बार बार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिकअप जीप, चोरी की कुल 27 सोलर प्‍लेट बरामद की है।

आरोपियों को पकडने वाली टीम में जामसर थानाधिकारी गौरव खिडिया सहित हैड कांस्‍टेबल भंवरू खां, बंशीलाल, कांस्‍टेबल कमलेश व मुनीराम की अहम भूमिका रही। जामसर थानाधिकारी गौरव खिडिया ने बताया कि इन चोरों को पकडने के लिये टीम का गठन किया गया। मुखबिरों को एक्टिव किया गया।

इलाके में अलग-अलग टीमों ने गहनता से तलाशी शुरू की। इस सब का परिणाम रहा कि शनिवार 12 सितंबर को दाउदसर निवासी 36 वर्षीय पल्‍लू खां पुत्र लाल खां, कोलायत के मड गांव के निवासी 23 वर्षीय मनीष स्‍वामी पुत्र झंवरलाल को गिरफतार किया गया। आरोपियों से चोरी की गई 11 सौलर प्‍लेट बरामद की गई।

इसी के साथ एक अन्‍य मामले में चोरी के आरोपी  सवाईसर में वार्ड 7 निवासी 35 वर्षीय गफूर खां पुत्र पुनु खां तथा 33 वर्षीय हुसैन पुत्र नूर मोहम्‍मद को गिरफतार किया गया। आरोपी के कब्‍जे से  चोरी की 16 सोलर प्‍लेट बरामद की गई।

थानाधिकारी ने बताया कि चोरी के आरोपी एक पिकअप गाडी आरजे 13 जीए 9230 में चोरी का मामल डालकर ले जाते थे। थानाधिकारी गौरव खिडिया ने बताया कि आरोपी आले दर्जें के चोर हैं। इनसे और भी चोरियां खुलने की संभावना है। पूछताछ की जा रही है।