साहित्‍यकार डॉ. नंदकिशोर आचार्य को समर्पित होगा पांच दिवसीय बीकानेर थियेटर फेस्टिवल

23BKN PH-1

बीकानेर, (समाचार सेवा)। पांच दिवसीय बीकानेर थिएटर फेस्टिवल 14 से 18 मार्च तक आयोजित होगा। यह थिएटर फेस्टिवल बहुभाषाई होगा। यह थियेटर फेस्टिवल देश के जाने माने साहित्यकार और चिंतक डॉ. नंदकिशोर आचार्य को समर्पित होगा।

फेस्टिवल में देश व प्रदेश के 300 सौ से ज्यादा रंगकर्मी बीकानेर में जुटेंगे फेस्टिवल में देश के विभिन्न राज्यों की संस्कृति और लोक कलायें भी देखने को मिलेंगी। इस बार फेस्टिवल को चार दिन से बढाकर पांच दिन किया गया है।

फेस्टिवल में देश के 25 चर्चित नाटको का मंचन किया जाएगा। फेस्टिवल में मणिपुर, जम्मू-कश्मीर, केरल, तमिलनाडू, आंधप्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, गोवा, मध्यप्रदेश, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान सहित लगभग पन्द्रह राज्यों से नाट्य दल बीकानेर आयेंगे और अपने नाटको की प्रस्तुतियां देंगे।

आयोजन के संरक्षक मंडल रेल प्रबंधक बीकानेर ए के दुबे ने बताया कि अनुराग कला केन्द्र, लोकायन संस्थान, तोलाराम हंसराज डागा चैरिटेबल ट्रस्ट, उत्तर पश्चिम रेलवे, बीकानेर मण्डल, नगर विकास न्यास बीकानेर और विरासत संवर्द्वन संस्थान द्वारा आयोजित किया जाएगा।

फेस्टिवल में  प्रसिद्व नाटको का मंचन शहर के अलग अलग प्रेक्षागृहो में होगा। समारोह के दौरान प्रतिदिन चार से पांच नाटको का मंचन रवीन्द्र रंगमंच, टी एम लालाणी ऑडिटोरियम, टाउन हॉल और रेलवे ऑडिटॉरियम में किया जायेगा।

प्रतिदिन रात को विभिन्न शैलियो के लोक-नाट्यो की प्रस्तुतियां भी खुले मंच पर की जायेगी। समारोह संयोजक सुधेश व्यास ने बताया कि बीकानेर थिएटर फेस्टिवल अब प्रदेश का सबसे बडा थिएटर फेस्टिवल बनने जा रहा है

जहां संगीत नाटक अकादेमी, नई दिल्ली, पश्चित क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, उदयपुर, उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, पटियाला, उत्तर मध्य सांस्कृतिक केन्द्र, इलाहाबाद, पूर्व क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, कोलकाता, हरियाणा कला परिषद के सहयोग से पांच दिन में लगभग पन्द्रह राज्यों की 25 प्रस्तुतियां दर्शको को देखने को मिलेंगी।  

       फेस्टिवल निदेशक लोकायन के गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि फेस्टिवल के सफल आयोजन के लिये एक आयोजन समिति का गठन किया गया है जिसमें टी एम लालाणी, हंसराज डागा और मंडल रेल प्रबंधक, बीकानेर मण्डल ए के दुबे को संरक्षक बनाया गया है।

बीकानेर के हस महत्ती आयोजन में देश की प्रसिद्व रंगकर्मी संजना कपूर तीन सालों से जुडी हुई है और इस साल भी समारोह के दौरान वे बीकानेर में मौजूद रहेंगी।  आयोजन के संरक्षक हंसराज डागा ने बताया  नाट्य की विभिन्न शैलियों से युवा रंगकर्मी एंव रंग दर्शक परिचित हो सकेंगे।

फेस्टिवल के सफल आयोजन के लिये एक आयोजन समिति का गठन किया गया है जिसमें विजय सिंह राठौड, सुनील जोशी, अशोक व्यास, विकास शर्मा, के के रंगा, राजशेखर शर्मा, अमित सोनी को सदस्य बनाया गया है।