कोरोना से राष्‍ट्र को बचाने में सभी की महत्त्वपूर्ण भूमिका : देवेन्द्र बिश्नोई

Everyone plays an important role in saving the nation from Corona: Devendra Bishnoi
Everyone plays an important role in saving the nation from Corona: Devendra Bishnoi

रतपुर एसपी देवेन्द्र बिश्नोई ने की कोविड गाइडलाइन पालना की अपील

बीकानेर, (समाचार सेवा)कोरोना से राष्‍ट्र को बचाने में सभी की महत्त्वपूर्ण भूमिका : देवेन्द्र बिश्नोई, भरतपुर के पुलिस अधीक्षक आईपीएस देवेंद्र बिश्नोई ने कहा कि आज कोरोना महामारी के संकट के समय में सभी को सामूहिक जिम्मेदारी लेकर अपने परिवार, समाज, राय, राष्‍ट्र को बचाने में अपनी अहम भूमिका निभानी होगी।

बिश्नोई सोमवार को जाम्‍भाणी साहित्य अकादमी बीकानेर द्वारा आयोजित कोरोना जागरूकता वेबिनार के प्रथम दिन के वक्ता के रूप में अपनी बात रख रहे थे। उन्होंने कहा कि  सभी कि सामूहिक जिम्मेदारी की बदौलत हम कोरोना पर अवश्य विजय प्राप्त करेंगे। आईपीएस देवेंद्र बिश्नोई ने आमजन से सरकार की गाइडलाइन की पालना करने की अपील की।

कार्यक्रम में जाम्‍भाणी साहित्य अकादमी बीकानेर के अध्यक्ष आचार्य कृष्णानंद ने कहा कि मानव जितना प्रकृति से दूर होकर भौतिक सुख सुविधाओं की और अग्रसर होगा, उतना ही खामियाजा मानव को उठाना पड़ेगा। भौतिकवाद के इस युग में मानव अपने स्वार्थों की खातिर नए नए प्रयोग कर रहा है और उन प्रयोगों के साइड इफेक्ट्स के रूप में नई नई बीमारियां समाज में फैल रही है।

अत: हमें बहुत ही सावधानीपूर्वक, संयमित जीवन शैली अपनानी होगी, जिससे हम किसी भी कोरोना जैसी बीमारियों से बचे रहेंगे। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. नरेंद्र डारा ने कहा कि आमजन अगर जागरूक हो जाये तो कोरोना की चैन को तोड़ सकते है। हम लापरवाही ना बरतते हुए बीमारी के प्रति सचेत रहे तथा आवश्यक होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाए तो निश्चित रूप से कोरोना पर नियंत्रण कर सकते है।

प्रिंसिपल सीएमओ व प्रेजिडेंट आईएमओ बीकानेर डॉ. अबरार पंवार ने बताया कि हम संतुलित खानपान, व्यायाम, सकारात्मक सोच, उच्च दूरदर्शिता के माध्यम से अपना, परिवार का, समाज का हर बीमारी से बचाव कर सकते है। किसी भी परिस्थिति में हिम्मत से कार्य करते हुए सरकार के दिशा निर्देशों को मानकर हम स्वंय का बचाव कर सकते है।

अकादमी के प्रेस संयोजक पृथ्वी सिंह बैनीवाल ने बताया कि कोविड 19 से बचाव, उपचार, सावधानियों और गुरु जम्‍भेश्वर जी की शिक्षाओं को लेकर अकादमी द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी जाम्बा बुधाराम कड़वासरा ने बताया कि जो सरकार द्वारा जो वैक्सीनेशन किया जा रहा है, उनको अपना कर्तव्य मानते हुए हर युवा को आगे आना चाहिए, युवा देश की धरोहर होती है और युवाओं के माध्यम से हर जंग को जीता जा सकता है।

युवा अगर ठान ले तो सरकार की व्यवस्थाओं के अनुसार टीकाकरण को 100 प्रतिशत सफल किया जा सकता है। संचालन करते हुए डॉ हरिराम बिश्नोई पुस्तकालयाध्यक्ष ने किया। तकनीकी संयोजन डॉ लालचंद बिश्नोई ने किया। अकादमी के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ बनवारी लाल सहू ने आभार जताया।

एक ही परिवार के 7 सदस्यों ने करवाया टीकाकरण

बीकानेर, (समाचार सेवा)राज्य सरकार के 18-45 वर्ष के टीकाकरण अभियान में सोमवार को यूपीएचसी-6 में आचार्य सांगीदास यशोदा मैया परिवार के 7 सदस्यों ने एक साथ टीकाकरण करवाकर टीकाकरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।

परिवार के सदस्य श्याम सुंदर आचार्य ने बताया कि कोविड के भयावह खतरे से बचने के लिए वैक्सिनेशन बेहद आवश्यक है।

पात्र व्यक्ति अपनी बारी आने पर वैक्सीन अवश्य लगवाए। उन्होंने बताया कि परिवार के 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी सदस्यों ने पूर्व में टीकाकरण करवाया जिससे परिवार की युवा पीढ़ी का टीकाकरण के प्रति मनोबल बढ़ा।

मंगलवार को यहां पांच घंटे नहीं रहेगी बिजली

बीकानेर, (समाचार सेवा)बीकानेर, 3 मई। विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख-रखाव हेतु मंगलवार को सुबह 7 बजे से 12 बजे तक शहर के विभिन्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

बीकेईएसएल के सहायक अभियंता ने बताया कि मंगलवार को भट्टड़ स्कूल, चांदमल बाग, जेईएन ऑफिस गंगाशहर, दीप जी चैकी एरिया में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।