चिन्हित किए नालों पर हुए अतिक्रमण, बनाया तख्मीना

Encroachments on marked drains, made a takhmeena

बीकानेर, (samacharseva.in)। चिन्हित किए नालों पर हुए अतिक्रमण, बनाया तख्मीना, शहर में जल भराव की समस्या के समाधान हेतु गठित विभागीय समन्वय समिति  के सदस्यों ने सोमवर को सूरसागर, बारदाना गली, सर्किट हाउस के पीछे, सादुल कॉलोनी का नाला तथा शिशु चिकित्सालय पीबीएम अस्तपाल तक के क्षेत्र में अवरूद्ध नालों और इस क्षेत्र में हुए अतिक्रमणों को चिन्हित किया।

इस दौरान समिति ने अतिक्रमणों को हटाने और अवरूद्ध नालों की सफाई आदि के कार्यों का तख्मीना भी तैयार किया। समिति से जुडे अधिकारियों के अनुसार अतिक्रमण हटाने से पहले लोगों को समझाईश की जाएगी। उन्हें अपने-आप अतिक्रमण हटाने का अवसर प्रदान किया जाएगा।

मौका देने के बाद भी अगर वे अतिक्रमण नहीं हटाते हैं तो सख्ती से अतिक्रमण हटाया जाएगा। प्रशासन और पुलिस की मदद से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जायेगी। कमेटी में प्रशासनिक अधिकारी, नगर निगम, नगर विकास न्यास एवं आर.यू.आई.डी.पी. के अधिकारी शामिल हैं।