डॉ. मेघवाल व डॉ. गुप्ता ने समझा जालवाली गांव का मर्ज

JALVALI GANV ME LOGO KI SAMSYA JANTE SANSDIA SACHIV TATHA COLLECTOR
JALVALI GANV ME LOGO KI SAMSYA JANTE SANSDIA SACHIV TATHA COLLECTOR

बीकानेर। डॉ. मेघवाल व डॉ. गुप्ता ने समझा जालवाली गांव का मर्ज। संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल व कलक्टर डॉ. एन. के. गुप्ता रात्रि चौपाल कार्यक्रम के तहत मंगलवार की रात गांव जालवाली पहुंचे, उन्‍होंने वहां जालवाली गांव का मर्ज समझा, गांव के अटल सेवा केन्द्र में एकत्र हुए ग्रामीणों ने बताया कि गांव में उप स्वास्थ्य केन्द्र का भवन तक नहीं बन पाया है। जालवाली गांव का मर्ज ठीक किया जायेेे। ।

ना ही गांव वालों को श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ मिल पा रहा है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि गांव में ना तो शुद्ध पेयजल नसीब हो रहा है और ना शिक्षा। गांव की स्कूलों में कक्षा कक्ष तक नहीं बने हुए हैं।

गांव लाखूसर में एएनएम नहीं होने से मरीजों को परेशान होना पड़ रहा है। ग्रामीणों की समस्याओं से अनजान लग रहे संसदीय सचिव डॉ मेघवाल तथा कलक्टर गुप्ता ने ग्रामीणों को भरोसा दिया कि जालवाली उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन तैयार करने के प्रस्ताव तैयार करवाये जाएंगे। जालवाली में कार्यरत एएनएम को सप्ताह में तीन दिन लाखूसर में काम करने को कहा जाएगा। गांव की सभी समस्‍या का मर्ज समझ लिया है।

कलक्टर ने ग्रामीणों के सामने अपने अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं का निस्तारण गंभीरतापूर्ण तरीके से करने को भी कहा।  संसदीय सचिव ने हर गांव की तरह यहां भी दोहराया कि राजस्थान की सरकार ग्रामीणों की समस्याओं के निस्तारण के लिए संकल्पबद्ध है।

वहीं संसदीय सचिव व कलक्टर ने सरकारी योजनाओं का गुणगान करते हुए लोगों को इससे जुड़ने का आव्हान किया। बताया गया कि न्याय आपके द्वार तथा जल स्वावलंबन अभियान से गांवों का ही नहीं ग्रामीणों का भी कल्याण हो रहा है।

कलक्टर ने बताया कि जालवाली में लगभग 2 करोड़ रुपये की लागत से जल भंडारण की 244 संरचनाओं का निर्माण करवाया जाएगा।

महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक रचना भाटिया, विकास अधिकारी भोम सिंह ईन्दा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेंद्र चौधरी, उपनिदेशक कृषि (विस्तार) डॉ. उदयभान वद्युत निगम के अधिशासी अभियंता एन के माथुर, अग्रणी जिला प्रबंधक एन के गौड़, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल डी पंवार ने अपने अपने विभाग की योजनाओं का गुणगान किया।

मौके पर किसान सेवा केंद्र का लोकार्पण भी किया गया। चौपाल में सरपंच शाहिद आजÞम, उपखंड अधिकारी नानूराम सैनी, तहसीलदार गोविंदराम, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता बसंत आचार्य, पशु पालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. अशोक विज, अधीक्षण अभियंता भगीरथ विश्नोई, राकेश सहोत्रा मौजूद थे।