डॉ. कल्ला ने बताया कौन-कौन हैं बच्चों के दुश्मन

kalla-2

बीकानेर, (samacharseva.in) डॉ. कल्‍ला ने बताया कौन-कौन हैं बच्‍चों के दुश्‍मन, ऊर्जा एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी. डी. कल्‍ला ने टीवी, मोबाइल व वीडियो गेम को बच्‍चों का दुश्‍मन बताया है। उन्‍होंने कहा कि विद्यार्थियोंको इससे दूर रहना चाहिये।

डॉ. कल्‍ला शुक्रवार को बीकानेर की शहीद मेजर जेम्स थॉमस राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के वार्षिकोत्सव व प्रतिभा सम्मान समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्‍होंने कहा कि युवाओं को अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिए त्याग, संयम और ध्यान लगाकर, प्रयास करने होंगे।

इस अवसर पर उन्होंने मेजर जेम्स थॉमस को श्रद्धाजंलि दी। डॉ. कल्‍ला ने कहा कि इस स्कूल की जो भी समस्याएं है, उनका निस्तारण किया जायेगा। कार्यक्रम में अतिथियों ने शहीद मेजर जेम्स थॉमस की माता श्रीमत मैरी कुट्ट थॉमस का सम्‍मान किया। अतिथियों ने विद्यालय के छात्रों को खेल-कूद और परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर पुरस्कृत किया। प्राचार्य नाजिमा अजीज ने सभी का स्वागत किया।

समारोह का संचालन संजय पुरोहित ने किया। इस अवसर पर जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम, शिक्षा निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) सौरभ स्वामी, जिला शिक्षा अधिकारी उमाशंकर किराडू, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा हेतराम सारण, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोडा अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

उच्च शिक्षा मंत्री भाटी 22 फरवरी को बीकानेर में

बीकानेर, (samacharseva.in) शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी 22 फरवरी को दोहपर 2 बजे भीनमाल (जालौर) से प्रस्थान कर, रात 8 बजे बीकानेर पहुंचेंगे। वे रात्रि विश्राम अपने निज आवास पर करेंग। उच्च शिक्षा मंत्री 23 फरवरी को श्रीकोलायत व बीकानेर में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने कें बाद रविवार रात्रि 11.10 बजे रेल से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।