डॉ कल्ला ने किया ‘स्वर मंगला’ का विमोचन

dr. b.d.kalla
dr. b.d.kalla

जयपुर,  (samacharseva.in)। डॉ कल्ला ने किया ‘स्वर मंगला’ का विमोचन, कला, साहित्य और संस्कृति मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने शुक्रवार को राजस्थान संस्कृत अकादमी की त्रैमासिक पत्रिका ‘‘स्वरमंगला’’ के नये कलेवर में प्रकाशितअंक का विमोचन किया।

डॉ. कल्ला ने इस अवसर पर अकादमी की नवीनीकृत वेबसाईट का भी लोकार्पण किया। यह पत्रिका विगत डेढ वर्षों से बंद थी।  

संस्कृत अकादमी द्वारा संस्कृत मौलिक लेखन को प्रोत्साहन देने के उद्देश्‍य से ‘स्वर मंगला’ पत्रिका का प्रकाशन विगत 44 वर्षों से किया जा रहा है। प्रो. श्रीकृष्ण शर्मा इसके सम्पादक का दायित्व वहन कर रहे हैं। 

‘स्वरमंगला’’ शोध पत्रिका को यू.जी.सी. की शोध पत्रिका सूची में पंजीकरण एवं समावेशन की कार्यवाही की जा रही है। 

समारोह में अकादमी के निदेशक संजय झाला, प्रो. दयानंद भार्गव, डॉ. सुषमा सिंघवी, जे. एन. विजय आदि उपस्थित रहे। 

लेखाकर्मियों का स्नेह मिलन 12 जनवरी को

बीकानेर, (samacharseva.in)। राजस्थान एकाउण्टेन्टस एशोशिएसन जिला शाखा बीकानेर के जिलाध्यक्ष श्रीलाल भाटी के अनुसार राजस्थान एकाउण्टेन्टस एशोशिएसन जिला शाखा बीकानेर के द्वारा हर वर्ष की भांति नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह 12 जनवरी वार रविवार को स्थानीय रिद्धी सिद्धी पैलेस रानी बाजार ओद्योगिक क्षैत्र में समय सुबह 10ः30  बजे से आयोजित होगा।

स्नेह मिलन सहारोह में लेखा कर्मी खेलकूद प्रतियोगिता के विजेता-उपविजेताओं को पुरस्कार देने सहित वर्ष 2019-20 में सेवानिवृत हुए लेखासेवा के अधिकारियों व अधीनस्थ लेखासेवा के कार्मिकों का सेवानिवृति उपरान्त सम्मान किया जावेगा एवं साथ ही उक्त अवसर पर स्नेह भोज का आयोजन किया गया है जिसमें लेखासेवा के अधिकारियों व कार्मिको को अधिकाधिक संख्या में पहुंचने का आव्हान किया गया है।
स्नेह मिलन समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए आयोजित बैठक में जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक माली, उपाध्यक्ष मोतीराम कस्वां, ललित चैधरी, राजेश आसोपा, राम निवास मूंड, ओंकार सिंह शेखावत, मनीष मेघवाल, कमल सोलंकी, दयानिधि तिवाड़ी, अब्दूल शकुर सिसोदिया, भवानी शंकर किराडू, सुमेर सिंह भाटी सहित काफी संख्या में लेखाकर्मी मौजूद रहे।
राम निवास मूंड के अनुसार लेखानियम क्विज प्रतियोगिता के विजेता भंवर प्रजापत, अशोक माली व आकांक्षा शर्मा रहे।

ऊंट उत्सव पर नोटों की अद्भुत प्रदर्शनी

बीकानेर, (samacharseva.in)। बीकानेर के जाने-माने डाक टिकट कॉइंस व अद्भुत नोटों की संग्रह करने वाले भारत भूषण गुप्ता की अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव के दौरान करणी सिंह स्टेडियम में दो दिवसीय प्रदर्शनी लगाई जाएगी इस प्रदर्शनी में बीकानेर स्टेट के जारी सभी सिक्के देखने को मिलेंगे गंगा सिंह जी के समय से जारी किए गए कोर्ट स्टांप पेपर की भी अद्भुत संग्रह है वह भी आम आदमी को देखने के लिए उपलब्ध होगा। 100 बरस से भी पुराना बीकानेर स्टेट का कागज का सिक्का भी देखने को मिलेगा। भारत सरकार द्वारा अभी तक जारी किए गए सभी प्रकार के सिक्के भी देखने को मिलेंगे। आजादी से पूर्व 1835 से 1947 तक जारी सभी सिक्के जैसे ईस्ट इंडिया कंपनी महारानी विक्टोरिया आदि जैसे प्राचीन सिक्के भी इस संग्रह में देखने को मिलेंगे। यह प्रदर्शनी 2 दिन करणी सिंह स्टेडियम में रहेगी इस प्रदर्शनी का आयोजन पर्यटन विभाग द्वारा किया जा रहा है।