ना गले लगे, ना किसी के पैर ना छूएं और ना ही किसी से हाथ मिलाएं – चुनाव आयोग

Do not hug, do not touch anyone's feet, nor shake hands with anyone - Election Commission
Do not hug, do not touch anyone's feet, nor shake hands with anyone - Election Commission

गुरुवार को थम जाएगा चुनाव प्रचार का शोर, मतदान 17 को

जयपुर, (समाचार सेवा)। ना गले लगे, ना किसी के पैर ना छूएं और ना ही किसी से हाथ मिलाएं – चुनाव आयोग, प्रदेश की 3 विधानसभाओं में 17 अप्रेल को होने वाले मतदान के लिए गुरुवार शाम 6 बजे से प्रचार थम जाएगा।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने उम्‍मीदवारों व उनके समर्थकों से अपील की है कि वे घर-घर चुनाव प्रचार के दौरान भी किसी मतदाता के गले नहीं लगे, किसी के पैर ना छूएं और ना ही किसी से हाथ मिलाएं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा, राजसमंद जिले की राजसमंद और चूरू जिले की सुजानगढ़ विधानसभा के लिए 17 अप्रेल को प्रातः 7 से 6 बजे तक मतदान करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रचार थमने के बाद अब प्रत्याशी और समर्थक घर-घर जाकर मतदाताओं से जनसंपर्क कर सकते हैं।

गुप्ता ने बताया कि मतदान समाप्त होने के समय से 48 घंटे पूर्व की अवधि यानी 15 अप्रेल, गुरुवार सायं 6 बजे से राजनीतिक दल अथवा प्रत्याशियों द्वारा सार्वजनिक सभा आयोजित करने, जुलूस निकालने, सिनेमा, दूरदर्शन, इलेक्ट्रोनिक एवं सोशल मीडिया के माध्यम से चुनाव प्रचार करने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

साथ ही संगीत-समारोह, नाट्य-अभिनय अथवा अन्य कोई मनोरंजन कार्यकम आयोजित कर चुनाव प्रचार नहीं किया जा सकेगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि घर-घर चुनाव प्रचार के दौरान भीड़ से दूर केवल 5 व्यक्ति ही जनसपंर्क करें तो ’सुरक्षित’ चुनाव संपादित करवाए जा सकेंगे। उन्होंने कहा चुनाव प्रचार के दौरान भी उम्मीदवार या उसके समर्थक किसी के गले नहीं लगे, किसी के पैर ना छूएं और ना ही किसी से हाथ मिलाएं।

उन्होंने कहा कि प्रशासन यह भी सुनिश्चित करें कि प्रचार के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होंने मतदान दिवस पर राजनैतिक दलों या अभ्यर्थियों द्वारा जो पर्ची बूथ लगाए जाते हैं, वहां भी कोविड प्रोटोकॉल की पूर्ण पालना कराई जाए।

गौरतलब है तीनों विधानसभाओं में कुल 7 लाख 43 हजार 802 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे, इनमें 3 लाख 80 हजार 192 पुरुष व 3 लाख 63 हजार 610 महिला मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।