क्‍या मां और मामाओं ने जमीन के लिये सुखबीर को मौत के घाट उतारा ?

did-mother-and-maternal-uncle-kill-sukhbir-for-the-land
did-mother-and-maternal-uncle-kill-sukhbir-for-the-land

बीकानेर(samacharseva.in)। क्‍या मां और मामाओं ने जमीन के लिये सुखबीर को मौत के घाट उतारा ?, छतरगढ थाना पुलिस ने लगभग तीन माह पूर्व हुई एक युवती सुखबीर कौर की आत्‍महत्‍या मामले में अब युवती की मां बलविन्‍द्र कौर तथा युवती के ननिहाल के परिवार के 6 लोगों में खिलाफ हत्‍या का मामला दर्ज किया है।

मृतका सुखबीर कौर के पिता गोपाल सिंह ने इस मामले में मृतका सुखबीर कौर की मां बलविन्‍द्र कौर मृतका के मामा व ममेरे भाई विजय नगर निवासी लखा सिंह, निन्‍द्र सिंह, कुलदीप सिंह, सुखा सिंह व मन्‍ना सिंह के खिलाफ हत्‍या का मामला दर्ज कराया है।

छतरगढ थानाधिकारी सुरेन्‍द्र बारूपाल के अनुसार युवती ने तीन माह पहले 6 मई को जब 507 आरडी नहर में कूदकर आत्‍महत्‍या की थी तब मृतका की मां अथवा परिवार के अन्‍य लोगों ने इसके बारे में पुलिस को कोई सूचना नहीं दी थी।

ये है सुखबीर की आत्‍महत्‍या की कहानी

मृतका सुखबीर कौर के परिजनों के अनुसार सुखबीर ने इस वर्ष 6 मई को नहर की 507 आरडी में कूदकर आत्‍महत्‍या की थी। क्‍योंकि मृतका सुखबीर कौर की 24 मई 2019 को शादी होनी थी मगर उसका मंगेतर की शादी से पहले ही एक हादसे में नहर में डूबने से मौत हो गई थी। उसके बाद अवसाद में आई सुखबीर ने भी नहर में कूद कर आत्‍महत्‍या कर ली।

इसलिये है पिता को हत्‍या का शक

मृतका सुखबीर कौर का पिता गोपाल‍ सिंह के अनुसार 11 साल पहले वर्ष 2009 में घर छोडकर कहीं चला गया था। अब जब वह लौटा तो उसे बेटी सुखबीर की मौत का पता चला। परिवादी के अनुसार उसकी पत्‍नी बलविन्‍द्र कौर ने उसका (गोपाल सिंह का)  मृत्‍यु का प्रमाण-पत्र बनवा लिया।

जमीन में बेटी का भी नाम था इसलिये बेटी सुखबीर की हत्‍या कर शव नहर में फेंक दिया। आरोपी बलविन्‍द्र कौर ने जमीन अपने नाम करवा ली और जमीन का कुछ हिस्‍सा बेचकर पैसे बना लिये।