‘डेफिनेटली’ होगा विकास बीकानेर का – सुशीला कंवर

SUSHILA RAJPUROHIT
SUSHILA RAJPUROHIT MAHAPOUR BIKANER

बीकानेर, (समाचार सेवा)।  नगर निगम बीकानेर की नवनिर्वाचित महापौर सुशीला कंवर ने कहा कि इस बार के भाजपा के निगम बोर्ड द़वारा बीकानेर का डेफिनेटली विकास होगा। महापौर सुशीला कंवर रविवार को नगर निगम परिसर में अपना पदभार ग्रहण करने के बाद ने अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रही थी।

उन्‍होंने कहा कि वह सबसे पहले अपने पार्षदों के दल साथ शहर के सभी वार्डों का निरीक्षण करेंगी।  

टीम निरीक्षण में जो प्रमुख समस्याएं सामने आएगी हमारे सामने आएंगी उनकी प्राथमिकता की सूची तैयार कर सभी समस्‍याओं को क्रमवार समाधान करने का प्रयास किया जाएगा।  राजस्‍थान की कांग्रेस सरकार से योजनाओंक के लिये बजट लाने के सवाल पर महापौर ने कहा कि वे इस प्रकार की योजनायें बनवायेंगी जिससे प्रदेश सरकार भी जनहित में उन योजनाओं को तुरंत बजट मुहैया करवाएगी।

महापौर सुशीला कंवर ने बताया कि शहर के प्रमुख बाजारों में महिलाओं के लिये शौचालय बनवाये जाएंगे। उन्‍होंने जोर देकर कहा कि प्रमुख बाजारों में महिला शौचालय बनवाना उनकी पहली प्राथमिकता में शामिल होगा। वहीं, नगर निगम के उप महापौर राजेन्द्र पंवार ने भी रविवार सुबह अपना पदभार ग्रहण किया।

नागणेचीजी मंदिर पार्किंग स्थल में शुरु हुई श्रीमद्भागवत कथा

बीकानेर, (समाचार सेवा)।  पवनपुरी स्थित नागणेचीजी मंदिर पार्किंग स्थल में रविवार से श्रीमद्भागवत कथा का शुभारम्भ संतोष सागर जी महाराज के मुखारविंद से हुआ।

श्रीमद्भागवत कथा आयोजन समिति के सदस्य सचिव ईंजीनियर ओमप्रकाश सोनगरा ने बताया कि 7 दिसम्बर तक चलने वाली कथा में रविवार को कथावाचक संतोष सागरजी महाराज ने सत्संग का महत्व बताया।

आयोजन से जुड़े जुगल शर्मा, जेठाराम ने बताया कि कथावाचक द्वारा पहले भी देश-विदेशों में श्रीमद्भागवत कथा के साथ-साथ शिवपुराण कथा, रामकथा, नानी बाई का मायरा एवं देवभागवत कर चुके हैं।