डीप फाउंडेशन के वार्षिकोत्सव ने दर्शकों का मन मोहा : विरेन्द्र बेनीवाल

yoti-11

राजस्थान की पहला प्री टेक्निकल स्कूल 

बीकानेर (समाचार सेवा)।  डीप फाउंडेशन के वार्षिकोत्सव ने दर्शकों का मन मोहा :  बेनीवाल, पवनपुरी स्थित प्ले ग्रुप स्कूल डीप फाउंडेशन का वार्षिकोत्सव दयानंद पब्लिक स्कूल के सभागार में संपन्न हुआ।

सभी प्रस्तुतियां एक से बढ़कर एक आकर्षक प्रेरणादायक व  मनोरंजक थी। खचाखच भरे हॉल में अभिभावकों अतिथियों ने कार्यक्रमों को करतल ध्वनि कर  सराहा।

सभी प्रस्तुतियों मे बच्चों की अलग अलग पोशाक भी दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बनी थी। शाला की  प्रधानाचार्य श्रीमती दीपिका सारण ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के पूर्व गृह एवं यातायात मंत्री विरेंद्र बेनीवाल थे।

कार्यक्रम का आगाज मुख्य अतिथि बेनीवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर बेनीवाल ने कहा कि डीप फाउंडेशन राजस्थान का पहला ऐसा स्कूल है जिसमे तकनीक के माध्यम से नन्हे बालको को प्रेटिकल शिक्षा  दी जाती है।

शाला में बालको की शिक्षा के लिए जिस तरह के टीचिंग मैटेरियल  काम मे लाए जा रहे है वो तनाव रहित शिक्षा देने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है।

बेनीवाल ने कहा इस तरह के स्कूल राजस्थान के हर जिले में होने चाहिए। उन्होंने कहा मैं स्कूल के शुभारंभ पर आया था आज बालकों की प्रस्तुति देखकर जो फर्क नजर आ रहा है उसके लिए मैं स्कूल की प्राचार्य श्रीमती दीपिका सारण को बधाई देता हूं। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज गायत्री मंत्र व गीता श्लोक वाचन से हुआ।

गीता श्लोक का वाचन मास्टर भव्यांश व कार्तिकेय ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रम में बांसुरी वादन ,स्वैग से स्वागत ,बम बम भोले, हे भगवान, हम नहीं सुधरेंगे, गलती से मिस्टेक, सॉरी सॉरी व  टेडी बियर पर नृत्य की प्रस्तुति ने दर्शकों  को करतल ध्वनि कर हौसला अफजाई के लिए मजबूर कर दिया।

कार्यक्रम में नन्हें बालकों के रैंप वॉक ने दशकों को दांतो तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया। तीन से चार साल आयू के बच्चों में गजब का आत्मविश्वास ने मासूमो के अभिभावकों की छाती को चौड़ा कर दिया।

इस अवसर पर वीडियो के माध्यम से स्कूल की गतिविधियों के बारे में दर्शकों को रूबरू कराया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि दयानंद पब्लिक स्कूल की सीईओ श्रीमती अलका डोली पाठक में अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि डीप फाउंडेशन में नवाचारो का पूरा ध्यान रखा जाता है।

तकनीक के  इस युग में खेल खेल में शिक्षा का उपयोग करते हुए बच्चों को सरल व सहज रूप से गुढ विषयों का ज्ञान कराया जाता है।

श्रीमती पाठक ने कहा बीकानेर जैसी जगह में इस तरह की सुविधाओं से युक्त स्कूल होने पर इसको बीकानेर के लिए एक उपलब्धि बताया।

कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष भरत कुमार ठोलिया ने इस स्कूल को खोलने की आवश्यकता क्यों पड़ी इस पर प्रकाश डाला। इसके साथ ही शाला में भविष्य के कार्यक्रमों की जानकारी दी।

कार्यक्रम में संस्था के पदाधिकारी  रामचंद्र ठोलिया शंकरलाल ठोलिया सुरेंद्र  सिलू, भंवर सिंह सारण सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।