दहेज नहीं मिलने पर पांच बहुओ को ससुराल से निकाला

dahej pratadna
Dahej Pratadna

उषा जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। दहेज नहीं मिलने पर पांच बहुओ को ससुराल से निकाला, दहेज नहीं मिलने पर पांच बहुओं को ससुराल वालों ने निकाल दिया है। पीडिताओं के साथ आरोपियों ने ना केवल मारपीट की है बल्कि उनका स्‍त्रीधन भी लौटाने से इंकार कर दिया है। महिला थाना पुलिस ने सभी 19 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पहला मामला

महिला थाना पुलिस ने मुरलीधर व्‍यास कॉलोनी में कल्‍ला कोठी के पीछे प्‍लाट 608 की निवासी स्‍नेह लता ओझा पुत्री रामकुमार सारस्‍वत की दहेज प्रताडना की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। महिला थाना प्रभारी मनोज माचरा ने बताया कि इस मामले में श्रीडूंगरगढ में पुराने पेट्रोल पम्प क्षेत्र में गुरू कृपा हॉस्पीटल के पास के निवासी व पीडिता के पति राहुल ओझा, सास बसंती ओझा, ससुर दीनदयाल ओझा तथा राजेरां गांव में पानी की टंकी के पास के निवासी ईश्‍वर सारस्‍वा पुत्र रावताराम के खिलाफ आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

दूसरा मामला

वार्ड नंबर 4 में वैध मघाराम कॉलोनी में सुनारों की बगीची के पास की निवासी सुल्‍ताना पुत्री अलीशेर की मंगलवार को की गई शिकायत पर पुलिस ने ग्राम पंचायत कावनी में भरूखीरा गांव के निवासी पीडिता के पति शब्‍बीर, ससुर रज्‍जाक अली, सास नसीम, ननद भंवरी, निरमा तथा पडौसी सुरजाराम के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की जांच एसआई विजयश्री को सौंपी गई है।

तीसरा मामला

एक अन्‍य मामले में पुलिस ने रामपुरा बस्‍ती में गली नंबर एक की निवासी संगीता व शारदा की दहेज प्रताडना की शिकायत पर नोखा में सलुण्डिया क्षेत्र स्थित मगरा की ढाणी निवासी मनोज कुमार बिश्‍नोई, बुद़धराम बिश्‍नोई, सम्‍पत लाल, धापू देवी बिश्‍नोई के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की जांच एसआई विजयश्री को सौंपी गई है।

चौथा मामला

महिला थाना पुलिस ने गंगाशहर निवासी कमल सोनी की पुत्री मेघा सोनी की दहेज प्रताडना की शिकायत पर सर्वोदय बस्‍ती में नृसिंह सागर तालाब रोड  निवासी झंवरलाल, रामेश्‍वर लाल, गीता देवी, ताराचंद, मुन्‍नी देवी तथा पीडिता के ससुर के भतीजे के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की जांच थानाधिकारी मनोज माचरा कर रहे हैं।