रो पडी छात्रसंघ प्रत्याशी, साथियों ने छोडा साथ,

ekta
ekta

उषा जोशी,

बीकानेर, (समाचार सेवा)। रो पडी छात्रसंघ प्रत्‍याशी, साथियों ने छोडा साथ,महाराजा गंगा सिंह विश्‍वविधालय बीकानेर की अध्‍यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्‍याशी एकता पारीक का उसके ही साथियों ने साथ छोड दिया है। एकता अपने चुनाव में पर्याप्‍त रुपये खर्च नहीं कर पा रही है, यही कारण है कि एकता को चुनाव में खडा करने वाले साथी भी धीरे धीरे उसके पास से खिसकने लगे हैं।

एकता ने अपनी इस हकीकत को सोसल मीडिया के जरिये बयां किया है। रामपुरिया कॉलेज के पूर्व छात्र राकेश मीणा कहते हैं कि एकता के खुलासे से साफ जाहिर होता है कि धनबल छात्रसंघ चुनाव में भी अपना प्रभाव जमाने लगा है। एमएस कॉलेज की पूर्व छात्रा शशि पूछती है क्‍या एकता भी धनबल व भुजबल से चुनाव जीतने की शक्ति रखने वालों की शिकार होगी। यह इस सभ्‍य समाज को सोचना होगा।

महाराजा गंगासिंह विवि के पूर्व छात्र मोहित के अनुसार आज समय आ गया है कि छात्र अपना प्रतिनिधि सोच समझकर चुने। यदि उन्‍होंने शुरूआत में ही गलत परंपरा को अपना लिया तो आगे ऐसे ही करते रहना उनकी मजबूरी हो जाएगा। जानकारी में रहे कि महारानी कॉलेज में भी छात्रसंघ का चुनाव जीतकर एकता ने बताया था कि वो कुछ कर सकती है।

उसने वहां भी छात्राओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर समस्‍याओं का निवारण किया। यदि धनबल से ऐसे लोग आगे आने से छूट जाएंगे तो सभ्‍य समाज को संवारने का काम अधूरा रह जाएगा।