मां सरस्वती की कृपा से होता है सृजन – डॉ. बी. डी. कल्ला

Dr. B.D. Kalla addressing the inauguration
Dr. B.D. Kalla addressing the inauguration of the five-day third edition of "Art Fiesta

जयपुर, (समाचार सेवा)। कला, साहित्य और संस्कृति मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने कहा है कि कला और साहित्य के क्षेत्र में सृजन मां सरस्वती की कृपा से होता है। डॉ. कल्ला गुरूवार को जयपुर के जवाहर कला केन्द्र के शिल्प ग्राम में पारंपरिक कलाओं के उत्सव ’’आर्ट फिएस्टा’’के पांच दिवसीय तीसरे संस्करण के शुभारम्भ समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।

उन्‍होंने कहा कि राज्य सरकार लोककलाओं, कलाकारों और कला संस्कृति की गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए सदैव तत्पर है। समारोह संयोजक रमाकांत खंडेलवाल ने बताया कि ’’आर्ट फिएस्टा’’ रोज ट्रेडिशनल में कंटेंपरेरी आर्ट से संबंधित देश के अनेक जाने-माने कलाकार लाइव डेमोंस्ट्रेशन देंगे। डॉ. कल्ला ने प्रदर्शित स्टॉल्स की विजीट की, वहां सजाई गई बहुरंगी कलाओं को रूचि के साथ देखा और कलाकारों की पीथथपाते हुए उनको बधाई दी।

लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड

समारोह में कला, साहित्य और संस्कृति मंत्री डॉ. कल्ला ने समिति की ओर से दिया जाने वाला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड मूर्तिकार राम वी. सुतार, मिनिएचर आर्टिस्ट स्वर्गीय वेदपाल शर्मा उर्फ बनु जी (मरणोपरांत), मुंबई के वरिष्ठ ट्रेडिशनल आर्टिस्ट पृथ्वी सोनी और मॉडर्न आर्टिस्ट संगीता गुप्ता को प्रदान किए। समारोह में पदमश्री अर्जुन प्रजापति, सुधीर बाकलीवाल और सुधीर माथुर मौजूद रहे।

ये है ’’आर्ट फिएस्टा’’

’’आर्ट फिएस्टा’’ का आयोजन दिल्ली की ट्रेडिशनल आर्ट प्रमोशनल सोसाइटी और द आर्ट बॉस की ओर से किया जा रहा है। इसमें देश के विभिन्न राज्यों की पारंपरिक और समकालीन कलाओं को दर्शाती कलाकृतियां प्रदर्शित की गई है। 

यहां अनेक जाने-माने कलाकार लाइव डेमोंस्ट्रेशन देंगे। चर्चित कलाकारों के साथ उनके अनछुए पहलुओं पर बातचीत की जाएगी। लाइव म्यूजिकल इवनिंग का भी आयोजन होगा।