मंगल टीके को लेकर फैला भ्रम हटा – डॉ. एम. दाउदी

Confusion over Mangal Teeka removed - Dr. M. Daudi.
Confusion over Mangal Teeka removed - Dr. M. Daudi.

बीकानेर, (समाचार सेवा)। मंगल टीके को लेकर फैला भ्रम हटा – डॉ. एम. दाउदी, रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र की सात नंबर डिस्पेंसरी के प्रभारी डॉ.एम दाउदी बताते हैं कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये वैक्सीनेशन को लेकर अब भ्रम और भ्रांतियां दूर हो रही हैं। आमजन में मंगल टीके को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

Confusion over Mangal Teeka removed - Dr. M. Daudi
Confusion over Mangal Teeka removed – Dr. M. Daudi

उन्‍होंने बताया कि वर्तमान में 60 साल से ऊपर के वरिष्ठ जनों एवं 45 साल पार के गंभीर रोगों से ग्रस्त लोगों को ही टीका लगाया जाना शुरू किया जा चुका है। डॉ. दाउजी बताते हैं कि वरिष्ठजनों में मंगल टीके को लेकर जबरदस्त उत्साह है। उन्‍होंने बताया कि आमजन को टीकाकरण का संदेश देने के लिये लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष रमजान मुगल, वरिष्ठ पत्रकार श्याम मारू, राजकुमार खडग़ावत आदि प्रबुद्धजनों ने भी कोरोना का टीका लगवाया।

Dr. M Daudi
Dr. M Daudi

टीकाकरण के लिये रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र समेत आस पास के इलाकों से बड़ी तादाद में वरिष्ठ उम्र के लोग टीका लगवाने के लिये पहुंच रहे हैं। उन्‍होंने बताया कि टीकाकरण के दौरान लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिये डिस्पेंसरी में विशेष बंदोबश्त किये गये है।

डॉ. दाउदी ने बताया कि कई लोगों में टीके को लेकर भ्रांतिया भी फैली थीं। स्‍वयंसेवी संस्‍थाओं व जनप्रतिनियिों की मदद से लोगों की भ्रांतियों को दूर किया जा रहा है। उन्होने बताया कि जो हेल्थ केयर या फ्रंट वर्कर पहले चरण में टीका नहीं लगवा पाए,  वे पसंद के केंद्र का चयन कर दूसरे चरण में वैक्सीन लगवा सकते हैं।

सीधे टीकाकरण केंद्र पर रजिस्ट्रेशन  

डॉ.दाउदी ने बताया कि कोई व्यक्ति पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाता है तो सीधे टीकाकरण केंद्र पर रजिस्ट्रेशन करा सकता है। इसके लिए आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर पहचान पत्र, पेन कार्ड, बैंक या पोस्ट ऑफिस की फोटोयुक्त पासबुक आदि में से कोई भी दिखा सकते हैं।

उन्होने बताया कि टीकाकरण के लिये एप के माध्यम से खुद को रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। दूसरा तरीका यह है कि आरोग्य सेतू एप के माध्यम से भी रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। जो लोग मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करते, वे टीका केंद्र पर जाकर पंजीयन करा सकते हैं।