कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी रख रही हर जरूरतमंद जीव का ध्यान

welfere socity bikaner

बीकानेर, (samacharseva.in)। कोरोना महामारी व लॉकडाउन के दौर में कोई जीव भूखा ना रहे इसी लक्ष्‍य को लेकर कम्युनिटी वेलफेयर सोसायटी के कार्यकर्ता जरूरतमंद लोगों के साथ पशु-पक्षियों की भोजन की व्‍यवस्‍था में जुटे हुए हैं।

संस्था के प्रदेश प्रभारी उमा सुधार ने बताया कि भामाशाहों की मदद से सोसायटी द्वारा पक्षियों के पेयजल के लिये 5 हजार पालासिए शहर के विभिन्न भागों में लगाये जा रहे हैं। पक्षियों के लिये 1 क्विंटल दाना रोज डाला जा रहा है। असहाय पशुओं के लिये 5 क्विंटल हरा चारा, गली मोहल्‍लों के श्‍वानों के लिये 50 किलो आटे की रोटी वितरित की जा रही है। उन्‍होंने बताया कि सोसायटी द्वारा प्रतिदिन 3500 व्यक्तियों के लिए भोजन पैकेट जरूरतमंदों को दिये जा रहे हैं।

संस्था अध्यक्ष कन्हैयालाल भाटी ने बताया कि संस्था द्वारा 5 हजार  मास्क व सैनिटाइजर वितरण किए जा चुके हैं। संस्थाओं व मोहल्लों को सैनिटाइज भी किया जा रहा है। जरूरतमंदों को हिमालया कंपनी की साबुन भी दी जा रही है। कार्यकर्ता मुरली गहलोत, अशोक कच्छावा, विनोद चावरीया, गौरीशंकर भाटी, सुरेश, अर्चना नागर, सुशील सिंह भाटी, पन्नालाल सोलंकी, भीमराज सेवक सहयोगी बने हुए हैं।  

पूर्व छात्र ने बताया कैसे रूक सकता है कोरोना संक्रमण

बीकानेर, (samacharseva.in)। अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर के इलेक्ट्रॉनिक इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल विभाग के पूर्व छात्र पुष्पेंद्र राजपुरोहित ने भारत सरकार को कोरोना महामारी के समुदाय स्तर पर संक्रमण को फैलने से रोकने का आइडिया दिया है।

राजपुरोहिन ने एक डिवाइस बनाने की बात कही है जो विशेष अनुनादी तरंगों द्वारा वातावरण में मौजूद कोरोना वायरस का बाहरी कवच कुछ ही क्षणों में तोड़ देगी जिससे वायरस संक्रमण फैलाने में अक्षम हो जाएगा। आइडिया के परीक्षण के उपरांत सफल होने पर कम लागत की डिवाइस बनाकर हॉस्पिटल, क्वारंटाइन सेंटर एवं सार्वजनिक स्थानों पर इसका इंस्टालेशन किया जा सकेगा। राजपुरोहित ने अपना यह आइडिया मानव संसाधन विकास मंत्रालय एवं अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित प्रतियोगिता ‘समाधान’ में भेजा था। आयोजकों द्वारा अगले चरण के लिए आईडिया का वीडियो आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। जिस पर लोग वोट दे सकेंगे।

घटिया मास्‍क लोगों के स्‍वास्‍थ्‍य से खिलवाड – डॉ. आचार्य

बीकानेर, (samacharseva.in)। शहर जिला भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्‍यक्ष डॉ. सत्‍यप्रकाश आचार्य ने बीकानेर में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग पर घटिया किस्‍म के फेस मास्‍क खरीदकर कोरोना आपदा के दौर में लोगों के स्‍वास्‍थ्‍य के साथ खिलवाड करने का आरोप लगाया है।

डॉ. आचार्य के अनुसार सरकार की ओर से वितरित किए जा रहे फेस मास्क में मेटल स्ट्रीप नहीं है। कान पर बांधने की डोरियां तथा इलास्टिक छोटा व घटिया क्वालिटी का है। मास्‍क के लेस कान तक नहीं पंहुचते हैं। जबकि इलास्टिक खींचते ही टूट जाता है। इनके पैकेट में भी तय संख्या से कम मास्क मिल रहे हैं। डॉ. आचार्य के अनुसार स्‍थानीय भामाशाहों, सांसद व विधायकों ने मास्‍क खरीद के लिये जो धन उपलब्‍ध कराया है घटिया मास्‍क खरीद कर इस राशि का दुरुपयोग हो रहा है।उन्‍होंने जिला प्रशास ने इस मामले की जांच करवाने की मांग की है ताकि लोगों के स्‍वास्‍थ्‍य के साथ हो रहे खिलवाड को रोका जा सके।

कोरोना से बचाव के लिये पिलाया आयुर्वेद काढ़ा 

बीकानेर, (samacharseva.in)। भीखमचंद फाउण्डेशन व चिकित्सा, स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को कोरोना से बचाने के लिये जड़ी-बूटियों से निर्मित आयुर्वेद काढ़ा पीने का आग्रह किया है।

फाउण्डेशन के अध्यक्ष शिवरतन सेवग ने बताया कि डॉ गजेंद्र सिंह तंवर तथा डॉ लक्ष्य की देखरेख में तैयार यह काढ़ा शहर के अंदर के भागों में कार्यरत पुलिसकर्मियों व घर-घर जाकर कोरोना वायरस का सर्वे करने स्‍वास्‍थ्‍य कार्यकर्ताओं को पिलाया जा रहा है। सेवग के अनुसर काढ़ा पीने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढती है। शंकर सेवग, गौरीशंकर, सौरभ शर्मा, शूत्रि, ज्योति, योगेश इस कार्य में सहयोग कर रहे हैं।

हरिभाई कारखाने में बना रहे हैं मास्‍क

बीकानेर, (samacharseva.in)। पेशे से बैग गद्दे कवर सिलाई करने वाले भाजपा कार्यकर्ता  हरीश चंद्र  उर्फ हरि भाई  इन दिनों अपने कारखाने में दिनभर में मास्क बनाने के काम में जुटे रहते हैं। वे लोगों को निःशुल्क मास्‍क उपलब्‍ध करा रहे हैं।

भाजपा से जुडे त्रिलोक सिंह चौहान ने बताया कि हरि भाई पीएम मोदी के आव्हान से प्रेरित होकर लोगों के लिये कपडे का मासक बना रहे हैं। हरिभाई की पत्‍नी क्षेत्र की पार्षद भी रह चुकी हैं। वे भी पति के काम में हाथ बंटाती है। हरिभाई कहते हैं वे अपना मास्‍क बनाने का काम बीकानेर कोरोना मुक्‍त होने तक जारी रखेंगे। समाज सेवी अमित राजपुरोहित व पूर्व विधानसभा संयोजक जय सिंह चौहान हरिभाई की जरूरतों का ध्‍यान रख रहे हैं।

कोरोना कर्मवीरों का सम्मान 

बीकानेर, (samacharseva.in)। कोरोना के खिलाफ जंग में अपना विशिष्‍ट योगदान देने वाले नगर निगम के कर्मचारियों का मंगलवार को श्री लक्ष्मीनाथ नवयुवक मंडल राम रहीम सेवा समिति की ओर से सम्मान किया गया।

मंडल से जुडे राजेश छंगानी ने बताया कि समिति की ओर से इस जंग में डॉक्टर, नर्सेज कर्मचारी, पुलिस कर्मचारी, होमगार्ड कर्मचारी, सफाई कर्मचारी अनेक संस्थाओं से जुड़े योग कर्म योद्धा का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मारवाड़ सेवा समिति के रमेश व्यास, अशोक शर्मा, शंकर बोधक, प्रमोद छंगानी, नरेंद्र गौड़, विकास सुराणा, गौतम सिपानी, जितेंद्र गौड़, मीना देवी, भंवरी देवी, जग्गू महाराज, मनीष महाराज का सहयोग रहा।  

दो माह का बिजली बिल हो माफ – राजपुरोहित

बीकानेर, (samacharseva.in)। भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रमुख विक्रमसिंह राजपुरोहित ने उर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्‍ला को ज्ञापन देकर आम लोगों के दो महीने के बिजली के बिल की राशि माफ करने का आग्रह किया है।

पुरोहित ने ज्ञापन में लिखा कि कोरोना आपदा के कारण हुए लॉकडाउन के कारण बीकानेर के लोग भी आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। बिजली कंपनी लोगों को बिल भरने के लिए मजबूर कर रही है। ऐसे में लोगों का बिजली बिल स्‍थतिग करने की बजाय माफ करने से उन्‍हें राहत मिल सकेगी।   

बाहरी कोरोन मरीजो की हो नो एंट्री – विफा

बीकानेर, (samacharseva.in) विप्र फाउंडेशन का एक प्रतिनिधि मण्डल कलक्‍टर से मिला। फांउडेशन के प्रदेशाध्यक्ष भंवर पुरोहित ने कलक्‍टर से आग्रह किया कि अन्य जिलों के कोरोना मरीजो को बीकानेर ना लाया जाए। इससे समाज मनोबल टूटेगा। पुरोहित ने मोडिफाइड लॉक डाउन में सभी सरकारी कार्यालयों को सेनेटाइज करवाने, प्रत्येक कर्मचारियों की स्कैनिग करवाने की मांग की। प्रतिनिधि मंडल में राजकुमार व्यास, नंदकिशोर गालरिया, जयप्रकाश कुलरिया, दिनेश ओझा शामिल रहे।

हर जरूरतमंद को मिलेगा राशन – स्वर्ण-सेना 

बीकानेर, (samacharseva.in) कोरोना आपदा में बीकानेर स्वर्णकार समाज की स्वर्ण सेना हर जरूरतमंद को राशन पहुंचाने के काम में डटी हुई है। संस्‍था से जुडे महावीर सोनी ने बताया कि लगभग 700 परिवारों को राशन सामग्री वितरित की जा चुकी है। सेवादारों की ओर से जरूरतमंदों को आटा, चावल, चीनी, घी, दाल, बेसन, नमक और मिर्च मसालों के किट पहुंचाये जा रहे है। उन्‍होंने बताया कि समाज के भामाशाहों से सहयोग से जरूरमंदों को राशन सामग्री पहुंचाई रही है।

स्काउट-गाइड ने बनाये 1500 मास्‍क

बीकानेर, (samacharseva.in)।  बीकानेर के स्काउट गाइड दवारा घरों में तैयार किये गए 1500 मास्क कलक्‍टर कुमार पाल गौतम को सौंपे गए। बीकानेर स्‍काउट गाइड मण्डल सचिव देवानन्द ने प्रतिनिधि स्काउट गाइड के साथ कलक्टर से मिलकर ये मास्‍क सौंपे। सीओ स्काउट जसवन्तसिंह राजपुरोहित ने बताया कि गाइडर अजुंमन आरा ने 500 मास्क तैयार किये।  

कोरोना वॉरियर्स को कराया कचौडियों का नाश्‍ता

बीकानेर, (samacharseva.in)कोरोना आपदा में विश्व हिंदू परिषद की ओर से बुधवार को कोरोना वॉरियर्स को कचौडियों का ब्रेक फास्‍ट कराया गया। परिषद के पूर्व महानगर अध्‍यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि 500 कचौडियां प्रतिदिन बनाई जा रही हैं। साथ ही कच्‍ची बस्‍ती में पुलाव का भी वितरण किया जा रहा है। उन्‍होंने बताया कि इस सेवा कार्य में रोहित शर्मा, भीखाराम प्रजापत, तरुण एटे, पंकज, अमित रेड्डी, प्रशांत आहूजा  सहयोग कर रहे हैं।   

ऑडियो कॉन्‍फ्रेस में किसानों को बताये टिप्‍स

बीकानेर, (samacharseva.in)। क्षेत्र के किसानों को कोरोना आपदा से निबटने के टिप्‍स  डायलाउट ऑडियो कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।रिलायंस फाउंडेशन एवं पशुपालन विभाग बीकानेर की इस कॉन्‍फ्रेस में डॉ. राजेश हर्ष व कुशल कुआठिया ने कृषकों को पशुओं के खान-पान और उनके रख रखाव तथा उसमें होने वाली बिमारियों से बचाव की जानकारी दी।