कॉलेज छात्राओं ने स्कूटी पाकर भरी नई उडान

vidhayak r gopal joshi

बीकानेर, (समाचार सेवा) कॉलेज छात्राओं ने स्कूटी पाकर भरी नई उडान राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में गुरुवार 31 मई को मेधावी छात्राओं को बीकानेर पश्चिम क्षेत्र से भाजपा के विधायक डॉ. गोपाल कृष्ण जोशी के कर कमलों से स्कूटी वितरित कराई गई।

समारोह में विधायक डॉ. गोपाल कृष्ण जोशी ने कहा कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में मेधावी छात्रा स्कूटी वितरण योजना अनूठी पहल है। उन्‍होंने कहा कि बालिकाओं का सर्वांगीण विकास करने के लिए राज्य सरकार कृतसंकल्प है।

महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. उमाकांत गुप्त ने बताया कि जिले की 50 मेधावी छात्राओं को स्कूटी प्रदान की गई है। इनमें से राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय की 26 छात्राएं, डूंगर महाविद्यालय की 11, नोखा महाविद्यालय की 9 व लूणकरनसर महाविद्यालय की 4 छात्राएं शामिल हैं।

समारोह में डूंगर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. बेला भनोत, कॉलेज शिक्षा के सहायक निदेशक डॉ. दिग्विजय सिंह ने भी विचार रखे। योजना प्रभारी डॉ. ऋषभ जैन ने बताया कि बताया कि यह योजना वर्ष 2015 से आरंभ हुई है। इसके तहत 82.5 प्रतिशतकट ऑफ अंकों वाली छात्राओं को स्कूटी प्रदान की गई है, उन्हें आर सी व बीमा के कागज भी स्कूटी के साथ दिए गए हैं।

समारोह डॉ. विजयश्री, डॉ. अशोक शर्मा, डॉ. बिन्दु भसीन, गोकुल जोशी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. हेमेन्द्र अरोड़ा ने किया।

शहर में मोटर साइकिल चोरी की वारदातें बढी

बीकानेर शहर में मोटरसाइकिल चोरी की वारदातें बढती जा रही है। जिला पुलिस बाइक चोरी की बडी वारदात का खुलासा करती है उसके बाद कुछ दिन तो बाइक चोरी की घटनायें थम जाती है मगर बाद में आम दिनों की तरह चोरी की वारदातें पुन शुर हो जाती है।

सबसे आश्‍चर्य की बात तो यह है कि शहर में भरी दोपहर हो या शाम का समय बाइक चोर किसी भी समय बाइक पार कर ले जाते हैं।

चोरी की बाइक खरीदने वाला गैंग भी शहर में सक्रिय है यही कारण है कि बाइक चोरों को आसानी से चेारी की बाइक का रुपया जल्‍द मिल जाता है। खरीदने वाले बाइक को खुर्दबुर्द कर पुर्जों के हिसाब से भी बाइक के पार्टस बेच देते हैं या पूरी की पूरी बाइक दूसरे शहर में सप्‍लाई कर देते हैं। इस चैन को तोडे बगैर बाइक चोरी रुकना संभव तो नहीं दिख रहा है।