बच्चें, बूढे, जवान सभी कोरोना की चपेट में

corona

संस्‍कार पुरोहित

बीकानेर, (samacharseva.in)। बच्चें, बूढे, जवान सभी कोरोना की चपेट में, बीकानेर में कोरोना अब खतरनाक स्थिति में आ चुका है। आज कोरोना की चपेट में हर उम्र वर्ग के लोग आ चुके है। ऐसे में कोरोना से बचाव के लिए वॉर लेवल पर तैयारियां करनी होगी। इस वॉर में सभी को सैनिक बन कर अपना योगदान देना होगा।

बीकानेर में आए 28 पॉजिटिव, कुल हुए 330,  बीकानेर में सोमवार शाम को आए 28 कोरोना संक्रमित, कल आई 9 रिपोर्ट के बाद से ही इस बात की आशंका बनी हुई थी। इसी के साथ कोरोना संक्रमित का आंकडा बढकर 330 हो  चुके है। अब तक 15 मौत हो चुकी है इनमें 2 मौते सोमवार को हुई है। मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ बी एल मीणा ने की पुष्टि।

सूत्र के अनुसार ये सर्वोदय बस्‍ती, रोशनी घर के पीछे, नत्‍थूसर गेट, गोलछा व सेठिया मोहल्‍ला, तिलक नगर सुदर्शना नगर, आचार्यो की घाटी, उस्‍ताबारी, भटटडो का चौक, गुलजार बस्‍ती, सुदर्शना नगर व जवाहर स्‍कूल के पास नोखा से आया है।

 मिली जानकारी के अनुसार सर्वोदय बस्ती निवासी 71 वर्षीय पुरूष,32 वर्षीय पुरूष,43 वर्षीय पुरूष, 29 वर्षीय युवक,गुलजार बस्ती निवासी 37 वर्षीय पुरूष,आचार्य चौक घाटी की 50 वषीय महिला,24 वर्षीय युवक,59 वर्षीय पुरूष,जवाहर स्कूल नोखा निवासी 60 वर्षीय पुरूष,उस्तों की बारी निवासी 72 वर्षीय पुरूष ,आचार्य चौक निवासी 62 वर्ष पुरूष,भ_डों का चौक 67 वर्षीय महिला,सुदर्शना नगर 38 वर्षीय पुरूष,तिलक नगर निवासी 29 वर्षीय युवक,श्रीरामसर 52 वर्षीय पुरूष,बिस्सों का चौक निवासी 47 वर्षीय पुरूष,50 वर्षीय पुरूष,रोशनीघर चौराहा निवासी 30 वर्षीय युवती,नत्थूसर गेट 31 वर्षीय महिला,68 वर्षीय पुरूष,19 वर्षीय युवती,15 वर्षीय बालिका,गोलछा चौक निवासी 68 पुरूष,सेठिया मोहल्ला निवासी 66 वर्षीय पुरूष,19 वर्षीय युवक व 33 वर्षीय महिला,नाहटा मोहल्ला निवासी 68 वर्षीय पुरूष,छबीली घाटी निवासी 11 वर्षीय बालक व 45 वर्षीय पुरूष शामिल है।

28 positives came to Bikaner, 330 total

Bikaner, (samacharseva.in). There were 28 positives in Bikaner, 330 total, 28 corona infected in Bikaner on Monday evening, there was a possibility of this since the I9 report yesterday. With this, the figure of corona infection has increased to 330. So far 15 deaths have occurred, out of which 2 deaths have occurred on Monday. Confirmation by Chief Medical and Health Officer Dr. BL Meena.