ऑनलाइन बाइक भिजवाने के नाम पर की ठगी

on line froud he

बीकानेर, (samacharseva.in)। ऑनलाइन बाइक भिजवाने के नाम पर की ठगी,लॉकडाउन कॉल में ऑनलाइन ठगी का धंधा जोरों पर है। बज्‍जू के एक व्‍यक्ति ने जैलसमेर में तैनात बीएसएफ में काम करने वाले एक व्‍यक्ति ने ऑन लाइन बाइक भेजने के नाम पर धोखाधडी की और अपने बैंक खाते में 20 हजार रुपये जमा करवा लिये।

बज्‍जू थाना पुलिस ने इस मामले में जैसलमेर के तनोट इलाके में बीएसएफ 139 बटालियन में काम कने वाले नरेन्‍द्र पाल सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 419 व 120बी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। जानकारी के अनुसार बज्‍जू थाना क्षे. के गांव शेरूवाला में चक 6/8 एएम संतोष नगर निवासी रामसिंह दान पुत्र मनोहर सिंह ने शनिवार दोपहर बाद दर्ज एफआईआर में बतया कि आरोपी ने उसको ऑनलाईन बाईक भिजवाने का झासां देकर उससे अपने बैंक अकाउंट में 20 हजार रूपये डलवा लिये।

बाइक मिलने का अब तक अता पता नहीं है। जांच अधिकारी एएसआई जगदीशप्रसाद ने बताया कि आरोपी के खिलाफ जांच की जा रही है।

Cheating in the name of sending a bike online

Bikaner, (samacharseva.in). The online fraud business is in full lockdown call.

A person from Bajju cheated in the name of sending an online bike to a person working in BSF posted in Gelsamer and deposited Rs 20,000 in his bank account. Bajju police station has initiated an investigation in this case by registering a case under section 420, 419 and 120B of IPC against Narendra Pal Singh, who works in BSF 139 Battalion in Tanot area of ​​Jaisalmer.

According to the information Bajju 1 station area. Ram Singh Dan son Manohar Singh, resident of Santosh Nagar in village Sheruwala of Chak 6/8 AM, told in the FIR lodged after Saturday afternoon that the accused, after promising to send him online bike, got Rs 20 thousand in his bank account. It is not known if the bike is available yet. Investigating officer ASI Jagdishprasad told that investigation is being done against the accused.