तलवार लेकर घूमते एक को दबोचा

Caught one walking with a sword
Caught one walking with a sword

बीकानेर, (समाचार सेवा)तलवार लेकर घूमते एक को दबोचा, बज्‍जू थाना पुलिस ने चक 13आरडीवाईबी रणजीतपुरा में एक युवक को तलवार लेकर घूमते व लोगों को भयभती करने के आरोप में पकडा है।

एएसआई नारायण राम ने बताया कि क्षेत्र का ही निवासी 26 वर्षीय गोलू सिंह बावरी उर्फ कुलवंत सिंह पुत्र पूर्ण सिंह‍ मंगलवार दोपहर बाद क्षेत्र में तलवार लेकर घूम रहा था। लोगों को डरा रहा था। उसके पास तलवार लेकर चलने का कोई लाइसेंस अथवा परमिशन भी नहीं थी। मामले की जांच हैड कांस्‍टेबल श्रवणराम को सौंपी गई है।

बीमार विवाहिता की मौत

बीकानेर, (समाचार सेवा)पिछले एक माह से बीमार चौखूंटी फाटक मोहल्‍ला निवासी 36 वर्षीय योगिता स्‍वामी की मंगलवार सुबह पीबीएम अस्‍पताल में मौत हो गई। म्रतका के पति 40 वर्षीय लोकेश स्‍वामी ने सदर थाने में दर्ज मर्ग में बताया कि उसकी पत्‍नी योगिता पिछले एक माह से बीमार थी। उसका बीकानेर के पीबीएम अस्‍पताल में इलाज चल रहा था। मंगलवार सुबह 8 बजे योगिता की मौत हो गई। मामले की जांच एएसआई अशोक कुमार को सौंपी गई है।

सटटा पर्ची करते एक को पकडा

बीकानेर, (समाचार सेवा)व्‍यास कॉलोनी थाना पुलिस ने अम्‍बेडकर कॉलोनी में सरदारजी की चक्‍की के पास सटटा पर्ची करते हुए एक युवक को पकडा है। हैड कांस्‍टेबल रोहिताश की ओर से दर्ज मामले में बताया गया है कि अम्‍बेडकर कॉलोनी निवासी 23 वर्षीय शिवलाल नायक पुत्र सुगनाराम को मंगलवार को दोपहर बाद 2.25 बजे सरदार जी की चक्‍की के पास सटटा पर्ची करते पकडा है। मामले की जांच एएसआई ओमप्रकाश सिगड को सौंपी गई है।

अवैध रूप से शराब बेचते एक को पकडा

बीकानेर, (समाचार सेवा)लूणकरनसर थाना पुलिस ने राजपुरिया फांटा के पास अवैध रूप से देशी शराब बेचते एक युवक को पकडा है। हैड कांस्‍टेबल लखपत सिंह ने बताया कि वार्ड 3 निवासी देवाराम पुत्र कोजूराम मंगलवार दोपहर को राजपुरिया फांटे के पास अवैध रूप से शराब बेच रहा था। आरोपी को पकडकर उसके पास से 36 पव्‍वे देशी शराब के जप्‍त किए गए। हैड कांस्‍टेबल फतेह सिंह को जांच सौंपी गई है।

वीर हनुमान वाटिका में पाठ व आरती
बीकानेर, (समाचार सेवा) शास्त्री नगर स्थित वीर हनुमान वाटिका में मंगलवार को हनुमान जयंती पर करोना की सरकारी गाइड लाइन की पालना करते हुए भव्य अभिषेक, पूजा, श्रृृंगार, सुन्दरकांड व हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। पाठ व आरती को आॅन लाइन प्रसारित कर रामभक्त हनुमानजी के दर्शन करवाएं गए।

पूर्व पार्षद छाया गुप्ता ने बताया कि करोना की महामारी को देखते हुए पंडितजी ने हनुमान स्तवन मंत्रों से तेल-सिन्दूर से अभिषेक कर आरती करवाई । आरती और सुन्दरकांड को आॅनलाइन प्रसारित किया गया वहीं यू टयूब के माध्यम से श्रद्धालुओं को भेजा गया। करोना महामारी के कारण इस बार मंदिर में सजावट व भक्ति संगीत संध्या आदि के कार्यक्रम नहीं हुए।

पूजा व आरती तथा सुन्दरकांड पाठ में जगदीश चैधरी, मालचंद शर्मा, श्रीमती संतोष गोयल, सचिन गुप्ता, भोम सिंह भाटी आदि ने सोशल डिस्टिंग व मास्क आदि के साथ पूर्ण भागीदारी निभाई तथा संकटमोचक हनुमानजी महाराज से करोना महामारी से सबको बचाने की प्रार्थना की।

औद्योगिक इकाईयों में बिना मास्क कर रहे थे काम लगाया 12 हजार जुर्माना
बीकानेर, (समाचार सेवा) औद्योगिक इकाईयों में बिना मास्क कार्य करने वाले कार्मिकों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 12 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है।
रीको के क्षेत्रीय प्रबंधक सुशील कुमार कटियार ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्रों में कोविड गाइडलाइन की अनुपालना सुनिश्चित करवाने के उद्देश्य से मंगलवार को विभिन्न इकाईयों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान सात इकाईयों के 24 कार्मिक बिना मास्क कार्य करते पाए गए।

इनके खिलाफ 12 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। साथ ही भविष्य में गाइडलाइन की अवहेलना नहीं करने की हिदायत दी गई। कार्यवाही करने वाली टीम में रीको के सहायक लेखाधिकारी चंद्रशेखर आसोपा, शाखा प्रभारी जगदीश राजपुरोहित और कपिल सिंह शामिल रहे।

बुधवार को विभिन्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित