जुगल राठी के खिलाफ मामला दर्ज, कोरोना गाइडलाइन का किया उल्लंघन

Case registered against Jugal Rathi, violation of Corona Guideline

बीकानेर, (samacharseva.in)। जुगल राठी के खिलाफ मामला दर्ज, कोरोना गाइडलाइन का किया उल्लंघन, लॉकडाउन एवं राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना एडवाइजरी का उल्लंघन करने के आरोप में पुलिस थाना नया शहर में जुगल राठी के विरुद्ध बिना किसी अनुमति के भीड़ एकत्र करने का मुकदमा दर्ज कराया गया है।

पुलिस थाना नया शहर के थानाधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 188 , 269 , 270 तथा 271 के तहत जुगल राठी पर बिना किसी अनुमति के अपने गृह प्रवेश का आयोजन करने और इस आयोजन में 100 से 150 लोगों की भीड़ एकत्रित कर कोरोना एडवाइजरी का उल्लंघन किया गया,

जिस पर भंवर दान निवासी संतोष नगर पीएस बज्जू हाल अतिरिक्त पटवार हल्का बीकानेर की ओर से यह मुकदमा दर्ज कराया गया है। आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच करवाई जा रही है।

Case registered against Jugal Rathi, violation of Corona Guideline

Bikaner, (samacharseva.in). A case of mobilization has been registered against Jugal Rathi in the police station Naya City for the lockdown and violation of the Corona Advisory issued by the state government.

Police Station Naya City Police Officer said that under Section 188, 269, 270 and 271 of Indian Penal Code, Jugal Rathi was organized for organizing his home entrance without any permission and gathering a crowd of 100 to 150 people in this event, Corona Advisory Was violated,

On which this case has been filed on behalf of Bhanwar Dan resident Santosh Nagar PS Bajju Hall, Additional Patwar Mild Bikaner. A case is being registered under the Disaster Management Act and the case is being investigated.