केबिनेट मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला गुरूवार को बीकानेर में

Energy and Public Health Engineering Minister Dr. B. D. Kalla
Energy and Public Health Engineering Minister Dr. B. D. Kalla

केबिनेट मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला गुरूवार को बीकानेर में
बीकानेर, (samacharseva.in)।
ऊर्जा, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, भू जल कला, साहित्य संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला गुरुवार 9 जनवरी दोपहर बाद 4.30 बजे बीकानेर पहुंचेंगे।

वे गुरूवार को यहां स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा रात 11.10 बजे बीकानेर से जयपुर के लिए रेल मार्ग द्वारा प्रस्थान करेंगे।

Cabinet  Minister Dr. B. D. Kalla on Thursday in Bikaner

Bikaner, (samacharseva.in). Minister of Energy, Public Health Engineering, Ground Water Arts, Literature Culture and Archeology Department, Dr. B. D. Kalla will reach Bikaner at 4.30 pm on Thursday 9 January.

They will participate in the local program here on Thursday and depart from Bikaner to Jaipur by rail at 11.10 pm.

गौतम ने किया नंदी गौशाला का निरीक्षण, गायों को ओढ़ाए कम्बल

बीकानेर, (samacharseva.in)। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम बुधवार शाम को नगर निगम द्वारा संचालित नंदी गौशाला पंहुचे और यहां रह रहे पशुओं को सर्दी से बचाव के लिए कम्बल ओढ़ाए तथा गौशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने वहाँ रखे गए बेसहारा पशुओं के लिए की जा रही व्यवस्थाआंे की जानकारी ली।   गौतम ने आयुक्त  नगर निगम डाॅ. प्रदीप के गवांडे से कहा कि यहां व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाएं। यहां आने वाले पशुओं की सार-संभाल बेहतर तरीके से की जाए।

उन्होंने पशुओं को सर्दी से बचाने पर विशेष जोर देते हुए इसके लिए किए गए उपायों का भी अवलोकन किया और पशु चिकित्सक से गौशाला में रखे गए पशुओं के स्वास्थ्य के संबंध में भी जानकारी ली। इस दौरान जिला कलक्टर और आयुक्त नगर निगम सहित अन्य उपस्थित लोगों ने गायों को कम्बल भी ओढ़ाए। इन कम्बलों में धागा इस तरह से लगाया गया है कि पशु अगर बैठते हैं, तो भी यह कम्बल इनके शरीर से पृथक नहीं होगा।

इस दौरान द्वारका प्रसाद पच्चीसिया, आदर्श शर्मा, महेश कोठारी, वीरेन्द्र किराड़ू, माहेश्वरी पंचायत प्रन्यास के अशोक चांडक, दाऊ कोठारी, पवन पच्चीसिया, रमेश राठी, अभिमन्यु जाजड़ा और किशन भी गायों को कम्बल ओढ़ाने में सहभागी रहे।


सूरसागर पर गुरूवार को सांस्कृतिक संध्या

बीकानेर, (samacharseva.in)। अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव के तहत गुरूवार की शाम 7 से रात्रि 9 बजे तक ऐतिहासिक सूरसागर में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा। इस संबंध मंे जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने बुधवार की शाम सूरसागर में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया और नगर विकास न्यास के अधिशाषी अभियन्ता को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि सूरसागर पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए जाएं और लाईफ बोट, लाईफ गार्ड आदि की समस्त व्यवस्थाएं चाक-चैबन्द रहें।  
गौतम ने सूरसागर पर की गई रंगीन रोशनी में कुछ बदलाव करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सूरसागर पर की गई रंगीन लाइट में राष्ट्रीय ध्वज के रंग (केसरिया, सफेद और हरा रंग) की लाइटांे से खंभों को सजाया जाए, ताकि दूर से देखने वालों को तिरंगे की छवि दिखाई दे।
जिला कलक्टर ने म्युजियम सर्किल से मेजर पूर्ण सिंह सर्किल की ओर जाने वाली रोड के मध्य ऊंट की विभिन्न सजीव सी लगती झांकियों (आकृतियों) का अवलोकन किया।

उन्होंने ऊंट नृत्य, कालबेलिया नृत्य, भंवाई नृत्य करती स्टेच्यू का अवलोकन किया और इसे मूर्तरूप देने वाली बीकानेर की कलाकार रूचिका जोशी से इस कला के बारे मंे जानकारी ली। उन्होंने बताया कि बीकानेर को सुन्दर और स्वच्छ बनाने की दिशा में प्रयास किए जा रहे है। बाहर से आने वाले देशी व विदेशी पर्यटकों को यहां की सांस्कृतिक, साहित्यक और लोक संस्कृति से परिचय कराने की दिशा में सजीव सी लगती झांकियां स्थापित की जा रही है।

अभी इसकी शुरूआत की गई और शीघ्र ही बीकानेर की पाटा कल्चर पर इसी प्रकार की झांकिया स्थापित की जायेगी।  
बीकानेर की रूचिका जोशी ने ये कलाकृतियां (झांकिया) करीब एक माह में बनाई है। उन्होंने बताया कि इस मार्ग पर उनके द्वारा राजस्थान की लोक संस्कृति और जनजीवन में बसे ऊंट सहित ऊंट पालक और लोक नृत्य की 8 मूर्तियां बनाई गई है। इस अवसर पर नगर विकास न्यास के अधिशाषी अभियन्ता संजय माथुर उपस्थित थे।