बीकानेर तहसीलदार मित्तल रिश्वत लेते गिरफ्तार

bribe
bribe

बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर तहसीलदार मित्‍तल रिश्‍वत लेते गिरफ्तार, जमीन के खाता विभाजन करने के नाम पर 10 हजार रुपये की रिश्‍वत मांगने के आरोप में बीकानेर के तहसीलदार जयदीप मित्‍तल को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्‍यूरो के एएसपी रजनीशकुमार पूनिया के नेतृत्व यह कार्रवाई गुरुवार देर रात तक जारी रही। जानकारी के अनुसार भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को सूचना मिली थी कि जमीन के खाता विभाजन के नाम पर रिश्वत मांगी जा रही है।

शिकायत का सत्यापन कराने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश कुमार पूनिया के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।

जिसने गुरुवार रात दस हजार रुपए की रिश्वत लेते तहसीलदार मित्तल को गिरफ्तार कर लिया गया। सूत्रों के अनुसार उनके हाथों से नोट पर लगे रंग का मिलान हुआ है। वहीं देर रात तक मित्तल के घर की तलाशी का काम जारी रहा।

जानकारी के अनुसार आरोपी परिवादी से सत्‍यापन के दौरान भी 10 हजार रुपये की रिश्‍वत ले चुका था। आरोपी मित्‍तल की कई और शिकायतें भी सामने आई थीं। एसीबी के अनुसार परिवादी बीकानेर का स्‍थानीय निवासी है मगर इस मामले में परिवादी अपनी पहचान उजागर नहीं करना चाहता है।