बीकानेर समाचार रविवार 3 जनवरी 2021

Bikaner News Sunday 3rd January 2021

शास्त्री नगर कॉलोनी में लगवाये गए 5 दरवाजे और 32 सी.सी.टी.वी.कैमरे 

बीकानेर, (samacharseva.in)। बीकानेर समाचार रविवार 3 जनवरी 2021, शास्त्रीनगर रेजिडेन्ट सोसायटी के तत्वावधान में श्रम,अर्थ जन सहयोग से करीब 12 लाख रुपए की लागत से कालोनी में सुरक्षा एवं सौन्दर्यकरण और पौधारोपण कार्यो का लोकार्पण रविवार को बीकानेर ईस्ट की विधायक सिद्धि कुमारी, महापौर श्रीमती सुशीला कंवर राजपुरोहित तथा अतिरिक्त कलक्टर नगर सुनीता चौधरी ने फीता काटकर किया।

कॉलोनी के वीर हनुमान वाटिका परिसर में हुए इस कार्यक्रम में अतिथियों ने स्टीकर का लोकार्पण किया। इस अवसर पर हनुमान मंदिर में प्रार्थना भी की गई। समारोह में बीकानेर ईस्ट की विधायक सिद्धि कुमारी ने कहा कि शास्त्रीनगर के लोगों ने कॉलोनी के सौन्दर्यकरण, स्वच्छता और सुरक्षा के प्रति जागृति की बीकानेर में अनूठी नजीर पेश की है।

इससे अन्य लोगों में भी अपनी-अपनी कालोनी, क्षेत्र और नगर के विकास के लिये प्रेरित होंगे। विधायक सिद्धि कुमारी ने अपने एमएलए कोटे से कालोनी में नाले, सड़क और सार्वजनिक रोशनी सहित विभिन्न समस्याओं के निराकरण में सहयोग का आश्वासन दिया। समारोह में महापौर सुशीला कंवर ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान में बीकानेर की शास्त्री नगर कालोनी ने अनूठा उदाहरण पेश किया है।

उन्होंने कहा कि कालोनी वासियों ने स्वधन व श्रमदान से जो कार्य किया है उसे अधिकाधिक सोशल मीडिया व अन्य माध्यम से प्रचारित किया जाए, जिससे दूसरे लोग भी प्रेरणा ले सकें और बीकानेर को स्वच्छ, आदर्श और शिक्षित बीकाणा बनाने में आम लोगों की भागीदारी बढ़ सकें। उन्होंने कालोनी में सार्वजनिक शोचालय बनवाने, शास्त्री नगर नर्सिंग कालेज तीराहे पर हाईमास्ट लाइट लगवाने और नियमित सफाई कार्मिक लगवाने का आश्वासन दिया।

अतिरिक्त कलक्टर नगर एवं कार्यवाहक नगर विकास न्यास सचिव सुनीता चौधरी ने कहा कि सरकार अपने साधनों के अनुसार आम लोगों को जन सुविधाएं सुलभ करवा रही है। आम जन के सहयोग से ही कालोनी व नगर का विकास होगा। उन्होंने कमेटी की ओर से दिए गए ज्ञापन की मांग के अनुसार वीरा सेवा सदन के पास की सड़क की मरम्मत करवाने, मुख्य सड़क पर गति अवरोधकों व कालोनी में रोड मरम्मत और ब्लाक के कार्य करवाने के तकमीने को न्यास के माध्यम से करवाने का आश्वासन दिया। समारोह के दौरान क्षेत्र की महिलाओं ने कॉलोनी के एक नाले से होने वाली समस्याओं से अतिथियों को अवगत करवाया।

शास्त्री नगर रेजिडेन्ट सोसायटी के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने अतिथियो का सम्मान किया तथा बताया कि लोकडाउन व करोना काल में कालोनी वासियों ने आपसी सहयोग व सामंजस्य से 500 पौधों का रोपण किया तथा नाले के पास निरीही पशुओं की दुर्घटनाओं को रोकने व सड़क सौन्दर्यकरण के लिए मार्ग पर फुलवारी के पौधे लगाकर लोहे की जाली से बेरिकेटिंग की। उन्होंने बताया कि कालोनी में 5 दरवाजे और 32 सी.सी.टी.वी.कैमरे लगवाएं गए है।

सोसायटी के नीरज शर्मा, रचित खंडेलवाल व महेन्द्र शर्मा ने अब तक हुए विकास कार्यों का वर्णन किया उन्होंने विधायक व महापौर से वीर हनुमान वाटिका में लाइब्रेरी व कक्ष बनवाने की मांग की। समाज सेवी आदर्श शर्मा ने 2 सफाई कार्मिक लगवाने व अन्य जन समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिलाया।

समिति के कृणाल कोचर, अशोक यादव, सचिन गुप्ता, संजय त्यागी, रोहित शर्मा, सुरेश लोहिया, हरीश शर्मा, महेश गुप्ता, मोहित तंवर, राकेश गुलाटी, मनोज जैन, भूपेन्द्र, ओम प्रकाश मोदी और डॉ. तुलसी दास अग्रवाल आदि ने भी विचार रखे।

डॉ. वत्सला पांडेय की काव्य कृति बांस के वनों के पारका विमोचन

बीकानेर, (samacharseva.in)साहित्यकार डॉ. वत्सला पांडेय की काव्य कृति ‘बांस के वनों के पार’ के विमोचन रविवार को मुक्ति संस्थान की ओर से किया गया। कार्यक्रम में कवियत्री डॉ. पांडेय ने अपनी पुस्तक बांस के वनों के पार में से सात कविताओं का वाचन किया।

डॉ. वत्सला पांडेय की काव्य कृति ‘बांस के वनों के पार’ का विमोचन
डॉ. वत्सला पांडेय की काव्य कृति ‘बांस के वनों के पार’ का विमोचन

समारोह के मुख्य अतिथि कवि-कथाकार राजेन्द्र जोशी ने कहा कि डॉ. वत्सला की कविताएं शब्दों से सज्जित महज कहने भर की कविताएं नहीं हैं, अपितु यह अहसास है जो पढ़ने या गुनने वाले के भीतर धीरे-धीरे गहरे तक उतर जाता है।

समारोह की अध्यक्षता साहित्यकार नदीम अहमद ‘नदीम’ ने की। विशिष्ठ अतिथि युवा कवि एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक हरि शंकर आचार्य ने कहा कि डॉ. पांडेय धीर-गंभीर लेखन की प्रतिनिधि कवियत्री हैं। वह सपाट बयानी से नहीं घबराती। आलोचक डॉ. रेणुका व्यास ‘नीलम’ और ऋतु शर्मा ने काव्य संग्रह पर पत्रवाचन किया।

समारोह में विजय कुमार पांडेय, संजय जनागल, दिनेश चूरा, केशव आचार्य, अशोक पुरोहित आदि मौजूद रहे।

आत्मनिर्भरता के लिए बेहतर वित्त प्रबंधन जरुरी – धूड़िया

बीकानेर, (samacharseva.in)राजीविका एवं स्टेट बैंक आॅफ इंडिया के द्वारा संचालित आवासीय एफ एल  सी आर पी  कार्यक्रम का रविवार को समापन हुआ। इस कार्यक्रम में सफलता उम्र 20 एफ एल सी आर पी को छह बार गीता प्रमाण पत्र वितरित किया गया।

आत्मनिर्भरता के लिए बेहतर वित्त प्रबंधन जरुरी – धूड़िया

ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता पैदा करने के लिए 20 प्रशिक्षण किट भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक रमेश तांबीया,   राजीविका से जिला प्रबंधक सुश्री प्रोमिता गुमान सिंह एवं मुख्य अतिथि के रुप में राजूवास के निदेशक आरके धूड़िया उपस्थित थे।

संस्थान के निदेशक लालचंद वर्मा ने प्रशिक्षण उपरांत बैंक के द्वारा दी जाने वाली बैंक सुविधाएं एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं के माध्यम से साख सहबद्ध करने की अवधारणा से भी अवगत कराया।  कपिल पुरोहित ने आभार जताया।

बर्ड फ्लू की आशंका, बीकानेर में बरती जा रही है सतर्कता, जिलास्तर पर कंट्रोल रूम बनाया

बीकानेर, (samacharseva.in)बीकानेर में बर्ड फ्लू की आशंका को देखते हुए सतर्कता बरती जा रही है। बीकानेर के उप वन संरक्षक वन्य जीव वीरेन्द्र सिंह जोरा ने बताया कि हाल ही में पांचू पंचायत समिति के गांव पांचू में चार कौवों की अप्राकृतिक मौत पर विभाग ने शीघ्र कार्रवाई शुरू की है।

पशु चिकित्सकों की सहायता से विसरा/ सैम्पल एकत्रित कर जांच के लिये भेजने की कार्रवाई की जा रही है। जिला स्तर पर एक कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। इसका दूरभाष नंबर 0151-2527901 तथा मोबाइल नंबर 8955045161 है।

उन्होंने बताया कि बीकानेर में एवियन इनफ्लुजा संक्रमण की रोकथाम के लिये कदम उठाये जा रहे हैं।  उन्होंने बताया कि हाल ही में कोटा, झालावाड़ा, बारा, जोधपुर, नागौर, पाली आदि जिलों में पक्षियों कौओं की अप्राकृतिक मृत्यु के बाद बर्ड फ्लू की आशंका से बीकानेर में भी सतर्कता बरती जा रही है।

उप वन संरक्षक वन्यजीव ने बताया कि बर्ड फ्लू की आशंका को देखते हुए जिले में पूरी सावधानी बरतते हुए अधीनस्थ विभागीय अधिकारियों और कार्मिकों को सतर्क किया गया है। साथ ही आम जन पर्यावरण एवं पक्षियों से जुड़े गैर सरकारी संस्थाओं व व्यक्तियों को भी अपील की गई है कि कहीं भी इस तरह पक्षिों की अप्राकृतिक मौत पाये जाने पर तत्काल समीपस्थ अधिकारियों या कंट्रोल रूम को सूचित करने को कहा गया है।

नववर्ष का स्वागत कर, नमन कर भगवान मात पिता को …

बीकानेर, (samacharseva.in)पर्यटन लेखक संघ-महफिले अदब की तरफ से नए साल की पहली काव्य गोष्ठी आयोजित हुई। गोष्ठी में कवि मोहनलाल जांगीड़ की रचना नववर्ष का स्वागत कर, नमन कर भगवान मात पिता को नमन कर, उनकी तू सन्तान को काफी पसंद किया गया।

डॉ. जिया उल हसन कादरी ने तिरी आंखों ने क्या देखा है ऐसा तिरी आंखों में क्यूँ डर बोलता है रचना पेश की। इंजी निर्मल कुमार शर्मा ने बीते साल की व्याख्या यूं की, ना कोसो बीते साल को,ये तो फर्ज निभाने आया था इंसां को उसकी हद समझाने और जगाने आया था। असद अली असद ने गजल पेश की- हो गया है असद तो दीवाना आप ही आप बड़बड़ाता है।

शारदा भारद्वाज ने आइदान सिंह भाटी की राजस्थानी रचना का उर्दू अनुवाद सुनाया नए साल में अब्र, घटाएँ, स्याह बरसे नखरे नाज। कृष्णा वर्मा ने-नववर्ष की अभिलाषा। भरत कुमार खुड़िया ने-पता नहीं लोग मेरे बारे में क्या क्या सोच लेते हैं। कमल किशोर पारीक ने-किशोर कह दो अब मुहब्बत के पैगाम दिल तक पहुंचे। कवयित्री मधुरिमा सिंह ने हे नववर्ष।

डॉ जगदीशदान बारहठ ने-विपदा भरा ये वर्ष रहा। कवयित्री सरिता सिंह ने-पिछला साल बीत गया। जुगलकिशोर पुरोहित ने म्हारो बीकानों मतवालों। शाइर रहमान बादशाह  तन्हा ने-वो मुद्दतों से मनाने के बाद आया है। गोष्ठी में ट्रॉमा नर्सिंग को-कॉर्डिनेटर मेवा सिंह ने अपनी रचना में रक्तदान की महत्ता बयान की।

मंत्रालिक वर्ग कार्मिकों की हुई पदोन्न्ति

बीकानेर, (samacharseva.in)कलक्टर नमित मेहता ने विभागीय पदोन्नति समिति द्वारा चयनित मंत्रालिक कार्मिकों को अतिरिक्त प्रशानिक अधिकारी पर पदोन्नत किया है। पदोन्नत होने वालों में मुजीबर्ररहमान, कैलाश चंद्र स्वामी तथा नवल सिंह खंगारोत शामिल हैं।

सहायक प्रशानिक अधिकारी पद पर पदोन्नत होने वालों में रामेश्वर लाल जीनगर, श्रीमती गीता खत्री, अशोक रंगा, सुमन मेहता, नरेन्द्र चैधरी, ललित प्रसाद मोदी, मनीष कुमार जोशी, अजय कौशिक, हनुमान प्रसाद आचार्य, मनीष कुमार व्यास, मनोज कुमार व्यास, रमेश कुमार जोईया, मुरलीधर, सुनीता गोस्वामी, नन्दलाल शर्मा, भंवरलाल पड़िहार शामिल है।

वरिष्ठ सहायक पद पर पदोन्नत होने वालों में प्रेम कुमार नायक, लीलाधर बोहरा, बजरंग पारीक, शक्ति सिंह, राहुल अरोड़ा, रामलाल माली, जयदयाल शर्मा, सहजाद अली, हितेष नारायण श्रीमाली, सूरजमल तेजी शामिल है।

वैष्णव ब्राह्यण नवयुवक मंडल की कार्यकारिणी गठित

बीकानेर, (samacharseva.in)श्री वैष्णव ब्राह्यण नवयुवक मंडल बीकानेर की रविवार को हुई बैठक में नवकार्यकारिणी गठित की गई। मंडल के अध्यक्ष अभिषेक रामावत ने उपाध्यक्ष पद पर जयनारायण रामावत, सचिव मनीष रामावत, सह सचिव संजय स्वामी, मीडिया प्रभारी के पद पर मुकेश रामवत को मनोनीत किया।

मंडल के खेलमंत्री एडवोकेट वेदप्रकाश रामावत ने बताया कि फरवरी 2021 में आयोजित होने वाली रामावत समाज क्रिकेट व कब्बडी प्रतियोगिता के बारे में निर्णय लिया जाएगा। बैठक में संरक्षक बृजमोहन रामावत, पूर्व सरंक्षक पंकज रामावत, कोषाध्यक्ष कमल रामावत, दिनेश रामावत, विजय रामावत, पवन रामावत, पुखराज रामावत, अनिल रामावत, पूर्व सचिव राजेश रामावत, द्वारकाप्रसाद रामावत आदि उपस्थित रहे।

घनश्याम प्रजापत सर्व कामगार सेवा संघ के अध्यक्ष बने

बीकानेर, (samacharseva.in)घनश्याम प्रजापत को राजस्थान भवन एवं अन्य संनिर्माण सर्व कामगार सेवा संघ बीकानेर का   अध्यक्ष चुना गया है।

संघ के प्रदेश महामंत्री राम स्वरूप हर्ष ने बताया कि संघ की नई कार्यकारिणी मे आरती आचार्य संरक्षक, पूर्ण सिंह मेहरा उपाध्यक्ष, अनिल नायक मंत्री, रामकुमार हर्ष कोषाध्यक्ष, एड़वोकेट गिरधर लाल जोशी कानूनी सलाहकार, मुकेश सोंलकी संगठन मंत्री, मनीष प्रजापत प्रचार मंत्री, अशोक कुम्हार कार्यालय मंत्री, केशूराम, ओमप्रकाश कूकणा, रघुवीर सिंह राठौड़, राजूराम प्रजापत को सदस्य मनोनीत किया गया।

 

अपराध / दुर्घटना समाचार

 मुझे दो लाख रुपये दे दो, नहीं तो झूठे मामले में फंसा दूंगा

बीकानेर, (samacharseva.in)नोखा निवासी लीलाधर तापडिया पर आरोप है कि उसने बीकानेर में बी सेठिया गली निवासी सुखदेव चायल (मोची) को वाटसएप कॉल कर दो लाख रुपये मांगे है। रुपये नहीं देने पर सुखदेव व उसके भाई धनपत को किक्रेट सटटा व बुकी के झूठे मामले में फंसा देने की धमकी दी है।

सुखदेव के भाई 35 वर्षीय धनपत चायल ने इस मामले में कोटगेट थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया‍है कि आरोपी लीलाधर तापडिया ने 4 दिसंबर 2020 से 1 जनवरी 2021 के बीच अनेक बार मोबाइल फोन पर वाटसएप कॉल कर धमकी दी कि, मुझे दो लाख रुपये दे दो अन्‍यता में तुम्‍हे व तुम्‍हारे भाई धनपत को क्रिेट सटटा बुकी के झूठे मामले में फंसा दूंगा या तुम्‍हे व तुम्‍हारे परिवार पर किक्रेट सटटा बुकी करने के झूठे आरोप लगाकर सोशल मीडिया के माध्‍यम से बदनाम कर दूंगा। परिवादी धनपत ने पुलिस से कहा कि आरोपी लीलाधर तापडिया इस प्रकार से मोबाइल पर वाटसएप काल कर अवैध रूप से रुपये की मांग कर रहा है। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी ता‍पडिया के खिलाफ आईपीसी की धारा 384 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। जांच हैड कांस्‍टेबल हरिराम को सौंपी गई है।

उषा जोशी, अपराध संवाददाता 7597514697, ushajoshi0077@gmail.com

कैदियों की अण्‍डरवियर से बरामद किया मोबाइल फोन, सिम व बैटरी

बीकानेर, (samacharseva.in)बीकानेर के केन्‍द्रीय काराग्रह में चलाये गए संघन तलाशी अभियान के दौरान जेल के दो कैदियों की अण्‍डरवियर से एक मोबाइल फोन विद बेटरी, वोडाफोन व 4जी सिम बरामद किए गए।

दोनों कैदियों के खिलाफ बीछवाल थाने में मामला दर्ज कराया गया है। जेल प्रहरी कमल किशोर स्‍वामी ने पुलिस को बताया कि रविवार को जेल में सघन तलाशी अभियान चलाया गया था। इस दौरान जेल के वार्ड 12 की बैरक 45 में तलाशी के दौरान बैरिक में निरुदध बंदी महेन्‍द्र पुत्र श्‍यापत राम निवासी चक 18केवाईडी खाजूवाला अण्‍डरवियर में छुपाया हुआ एक सैमसंग की पेड मोबाइल फोन व बेटरी एक 4जी वोडा फोन सिम व

एक अन्‍य कैदी दिनेश पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी ब्‍यावर जिᛊला पाली से अण्‍डरवियर में छुपाई हुए एक सिम बेटरी बरामद की गई।

उषा जोशी, अपराध संवाददाता 7597514697, [email protected]

महिला ने दो व्यक्तियों पर लगाया छल कपट करने का आरोप

बीकानेर, (samacharseva.in)कोटगेट थाना पुलिस ने एक महिला के साथ छल करने व अपराधिक षड्यंत्र कर धोखाधडी करने के आरोप में दो व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। धोखाधड़ी का घटनास्थल बीकानेर में केईएम रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक तथा गंगाशहर स्थित स्टेट बैंक आॅफ इंडिया बैंक का बताया गया है।

बीकानेर में केईएम रोड के पीछे हनुमान मंदिर के सामने की निवासी श्रीमती विनोद जीनगर पत्नी गोपाल लाल ने शनिवार को अदालती इस्तगासे से दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि बीकानेर में अलख सागर रोड निवासी ओमप्रकाश मोदी पुत्र लूणाराम मोदी तथा बीकानेर में ही तोलियासर भैंरूं जी की गली निवासी आशाराम खत्री पुत्र अखेचंद खत्री ने उसके साथ 22 जनवरी 2009 से 12 दिसंबर 2012 के बीच छल किया है। धोखाधडी की है।

थानाधिकारी ने बताया कि सीजेएम कोर्ट से प्राप्त इस डाक इस्तगासे के आधार पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच एएसआई चैनदान को सौंपी गई है।

उषा जोशी, अपराध संवाददाता 7597514697, [email protected]

पति ने पीटा, दामाद व समधी भी आरोपी

बीकानेर, (samacharseva.in)लूणकरनसर थाना पुलिस ने एक विवाहिता से मारपीट करने, उसके आठ वर्षीय पुत्र व गाडी को जबरन साथ ले जाने के आरोप में पीडिता के पति धर्मेन्द्र सिंह, दामाद अजय बावरी समधी रोशन लाल बावरी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

लूणकरनसर में कुंभांणा बास निवासी 36 वर्षीय पीडिता श्रीमती विमला बावरी ने शनिवार दोपहर बाद दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि शुक्रवार को उसके दोहिते का नामकरण संस्कार का कार्यक्रम था। कार्यक्रम के दौरान उसके पति व समधी ने शराब पीकर उत्पात मचाया। मना करने पर आरोपियों ने उसको पीटा। जिससे सिर व हाथ चोटिल हो गए।

पीडिता के अनुसार आरोपी पति धर्मेन्द्र सिंह, दामाद अजय बावरी व समधी रोशनलाल उसके घर से जाते समय  उसके नाम से ली गई गाडी एचआर 26 बीओ 5733, रुपये 17 हजार व उसके 8 वर्षीय लडके रविन्द्र सिंह को भी साथ ले गए। थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगीड ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल लखत सिंह को सौंपी है।

उषा जोशी, अपराध संवाददाता 7597514697, [email protected]

सडक दुर्घटना में घायल व्यक्ति की अस्पताल में मौत

बीकानेर, (samacharseva.in)गजनेर थाना क्षेत्र की आरडी837 में शनिवार सुबह हुई सडक दुर्घटना में घायल एक पूगल निवासी व्यक्ति की शनिवार दोपहर बाद बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

मारे गए व्यक्ति के भतीजे पूगल में सीडीवाई हिन्दुपुरा निवासी 20 वर्षीय जसंवत सिंह राजपूत पुत्र मान सिंह ने शविार रात को दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि शनिवार की सुबह पिकअप जीप आरजे-07-जीडी-2013 के चालक ने अपने वाहन को लापरवाही से चलाते हुए उसके चाचा को टक्कर मार दी।

इस दुर्घटना में घायल उसके चाचा को इलाज के लिये पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। थानाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच हैड कांस्टेबल मानवेन्द्र को सौंपी गई है।

उषा जोशी, अपराध संवाददाता 7597514697, [email protected]

गंदी नजर से घूरा, हाथ पकडा, दो सगे भाईयों सहित चार युवकों पर मामला दर्ज

बीकानेर, (samacharseva.in)कोतवाली थाना पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ दो विवाहित महिलाओं जो रिश्ते में सास-बहू हैं, को गंदी नजर से देखने, हाथ पकडने व अश्लील हरकतें करने के आरोप में मामला दर्ज किया है।

परिवादिया ने शनिवार शाम को दर्ज मामले में बताया कि आरोपी देशनोक निवासी लाला उपाध्याय व प्रवीण उपाध्याय पुत्रगण कैलाश उपाध्याय सहित तरुण यादव, खिलाडी गौड व राहुल ने सिटी कोतवाली के पीछे रामदेव मंदिर के पास उससे व उसकी बहू को गंदी नजर से घूरा, अश्लील हरकतें की तथा परिवादिया का हाथ पकड लिया।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। जांच एएसआई भानीराम को सौंपी गई है।

उषा जोशी, अपराध संवाददाता 7597514697, [email protected]

पत्नी की हत्या कर फरार हुआ शराबी पति गिरफ्तार

बीकानेर, (samacharseva.in)श्रीडूंगरगढ़ थाना पुलिस ने शराब के नशे में लाठी से पीट-पीट कर पत्नी की हत्या करने के आरोपी ओमप्रकाश को रविवार को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी ने गत वर्ष 31 दिसंबर की रात को अपनी पत्नी विमला देवी की हत्या कर दी थी और घर के कमरे में पत्नी का शव बंद कर फरार हो गया था। पुलिस को सूचना मिली थी कि पत्नी की हत्या कर फरार हुआ आरोपी वापस अपने घर आया हुआ है।

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मृतका विमला के पिता ने इस मामले में अपने दामाद के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया हुआ है। पुलिस आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश करेगी।

उषा जोशी, अपराध संवाददाता 7597514697, [email protected]

भीनासर में नाबालिगा से गैंगरेप, दो लोगों पर मामला दर्ज

बीकानेर, (samacharseva.in)गंगाशहर थाना पुलिस ने एक नाबालिग किशोरी को नशीला पदार्थ पिलाकर उससे गैंगरेप करने के आरोप में भीनासर निवासी बाबूलाल व शोभा के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

परिवादिया ने शनिवार रात को दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि आरोपी बाबूलाल, शोभा ने दो महीने पहले उसकी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर नशीला पदार्थ पिला दिया तथा नाबालिगा के साथ गैंग रेप किया।

थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी व पोक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच सीओ सदर पवन कुमार को सौंपी गई है।

उषा जोशी, अपराध संवाददाता 7597514697, [email protected]

एक महिला   से 940 ग्राम अवैध गांजा बरामद, गिरफ्तार हुई

बीकानेर, (samacharseva.in)बीछवाल थाना पुलिस ने रिको शनिवार को करणी औद्योगिक क्षेत्र में लक्ष्मी धर्म कांटे के पास की निवासी 28 वर्षीय महिला ज्योतिकंवर राजपूत पत्नी धनराज सिंह राजपूत के पास अवैध रूप से रखे 940 ग्राम गांजा बरामद किया है।

पुलिस ने आरोपी ज्योति को गिरफ्तार कर लिया है। सब इन्सपेक्टर गुरमेल सिंह ने बताया कि बीछवाल थाना पुलिस को शनिवार दिन में सूचना मिली थी कि पूगल रोड करणी औद्योगिक क्षेत्र में एक महिला अवैध गांजा लेकर जा रही है।

पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

उषा जोशी, अपराध संवाददाता 7597514697, [email protected]

नहरी पानी की चोरी, 7 लोगों पर मामला दर्ज

बीकानेर, (samacharseva.in)नाल थाना पुलिस ने इंदिरा नहर की कानासर वितरिका से साईफन के जरिये पानी चोरी करने के आरोप में 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

बीकानेर में कांता खतुरिया कॉलोनी निवासी परिवारी राहुल गोयल पुत्र सुरेन्द्र मोहन ने शनिवार दोपहर बाद दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि आरोपी हरिदास, पंकज रामावत, नीलकमल, सुमेर सिंह, पन्ने सिंह व प्रीत सिंह ने गत वर्ष 23 से 28 दिसंबर के बीच कानासर वितरिका में साईफन डालकर पानी की चोरी की है।

एसआई रघुवीर सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 430 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

उषा जोशी, अपराध संवाददाता 7597514697, [email protected]

होटल में मृत मिला सेना का जवान

बीकानेर, (samacharseva.in)सदर थाना क्षेत्र में तीर्थ स्तंभ स्थित श्रीगणेश होटल में सेना का एक 30 वर्षीय जवान विशाल गौरून मृतावस्था में मिला है।

मृतक सैनिक इस होटल में पिछले 10 दिन से ठहरा हुआ था। रविवार सुबह जब मृतक काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आया तो होटल संचालक ने कमरा खुलावाने का प्रयास किया और देखा कि कमरे में सेना का जवान मृत अवस्था में पड़ा है।

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की।

उषा जोशी, अपराध संवाददाता 7597514697, [email protected]