बीकानेर में आज 16-9-18 

GOPALAK SAMMELON
GOPALAK SAMMELON

बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर में आज 16-09-2018। बीकानेर में 16 सितंबर 2018 रविवार के प्रमुख प्रस्‍तावित आयोजन। बीकानेर में आज।

नोट – बीकानेर में आज कार्यक्रम निरंतर प्राप्‍त सूचनाओं से अपडेट किया जाता है।

सूचनायें 9251085009 व 9521868060 पर दी व अपडेट करावाई जा सकती हैं।

-नीरज जोशी।

+++++++++++++++++++

कार्यक्रम- निःशुल्क डायबिटिक चेकअप, परामर्श शिविर

कहां- जवाहर पार्क गजनेर रोड बीकानेर।

समय- सुबह 6 से 8 बजे तक।

खास- डॉ. राहुल हर्ष, डॉ. चन्द्रशेखर थानवी जांच करेंगे।

आयोजक- लायंस क्लब उड़ान एवं युनिर्वसल वरसल

सहयोग- न्युबर्ग सुपराटेक, द ग्लोबल नेटवर्क ऑफ डाईग्नोस्टिक, एम.एन. हॉस्पिटल, चलाना हॉस्पिटल एवं महर्षि पतंजलि योग संस्थान।

संपर्क- डॉ. विजयलक्ष्मी व्यास।

+++++++++++++++++++

कार्यक्रम–एलडीसी भर्ती परीक्षा

कहां- विभिन्‍न परीक्षा केन्‍द्रों पर

समय- सुबह 8 से 11 बजे।

समय- दोपहर 2 से 5 बजे।

+++++++++++++++++++

कार्यक्रम–राजस्‍थान समायोजित शिक्षाकर्मी वेलफेयर सोसायटी की बैठक्‍।

कहां- रतनबिहारी पार्क में।

समय- सुबह 10 बजे।

संदर्भ-पेंशन के मामले में रणनीति पर चर्चा।

संपर्क-सरदार सिंह बुगालिया।

+++++++++++++++++++

कार्यक्रम–  जोड प्रत्‍यारोपण परामर्श शिविर

कहां-  सुगनी देवी जेसराज बैद अस्‍पताल, पुरानी जेल रोड।

समय- सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक।

चिकित्‍सक- डॉ. धीरज मरोठी।

आयोजक – अस्‍पताल।  

संपर्क-  प्रबंधक मनीष बोथरा।

+++++++++++++++++++

कार्यक्रम- तन रेतीला सीला-सा मन, पुस्‍तक का लोकार्पण 

कहां- धरणीधर रंगमंच, बीकानेर।

समय-सुबह 10. 15 बजे।  

लेखक – मधु आचार्य

खास- यह लेखक की 50वीं कृति है।  

संपर्क- गायत्री प्रकाशन। 

+++++++++++++++++++

कार्यक्रम– संगोष्‍ठी स्‍वच्‍द संवाद   

कहां-  रेलवे ऑडिटोरियम, डीआरएम कार्यालय के पास।

समय-  सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक

संदर्भ-स्‍वच्‍छता ही सेवा पखवाडा।

आयोजक – उत्‍तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल

संपर्क- राकेश शर्मा।

+++++++++++++++++++

कार्यक्रमगोशाला संचालक, गोपालक सम्‍मेलन, दानशील सम्‍मान समारोह।

कहां–  वेटरनरी विवि बीकानेर ऑडिटोरियम।

समय- सुबह 11 बजे, शुभारंभ।

समय- सुबह 11.30 बजे,  गोपालन, गोशाला योजना की जानकारी।

समय- सुबह 12.00 बजे, वेटनरी विविविवि योजनाओं की जानकारी।

समय- दोपहर 01.10 बजे, अभिनंदन व सम्‍मान समारेाह।

समय- सुबह 12.30 बजे,  जीव जन्‍तु कल्‍याण बोर्ड की जानकारी।

समय- दोपहर 02.30 बजे,  फोल्‍डर विमोचन व वितरण।

आयोजक- बीकानेर गोशाला संघ, वेटरनरी विवि, गोपालन व पशुपालन विभाग बीकानेर, गो ग्राम सेवा संघ जयपुर।

मुख्‍य अतिथि- केन्‍द्रीय राज्‍य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल। वि.अ. विधायक सिदि़धकुमारी,

संदर्भ-  गोशाला संचालकों, भामाशाहों व पशु चिकित्‍सकों का सम्‍मान।

संपर्क- सुरेश कुमार जोशी, अभय सिंह पंवार, सत्‍यनारायण स्‍वामी, अनूप गहलोत।

+++++++++++++++++++

कार्यक्रम– कवि राजाराम स्वर्णकार के काव्य संग्रह का लोकार्पण  

कहां- हंसा ऑडिटॉरियम गंगाशहर।

समय-  शाम 4 बजे।

पुस्‍तक नाम- “मुळकतो मून : खणकता सबद”  (राजस्थानी काव्य संग्रह)

संदर्भ- संगीत मनीषी डॉ. जयचन्द्र शर्मा की 99 वीं जयंती , संगीत समारोह।

आयोजक– संगीत भारती बीकानेर व तोलाराम हंसराज डागा चेरिटेबल ट्रस्ट गंगाशहर।

मुख्‍य अतिथि- व्‍यंग्‍यकार बुलाकी शर्मा।

संपर्क- डॉ.मुरारी शर्मा, हंसराज डागा, जैन लूणकरन छाजेड।

+++++++++++++++++++

कार्यक्रम–  कवि अटलजी की याद में काव्‍यांजलि, पुष्‍पांजलि

कहां- विनायक हॉल, होटल मरुधर हैरिटेज गंगाशहर रोड।

समय- शाम 5 बजे।  

संदर्भ- मासिक पुण्‍यतिथि

आयोजक – सर्वधर्म समाज

संपर्क- कमल रंगा, कासिम बीकानेरी।

+++++++++++++++++++

कार्यक्रम– व्‍यंग्‍य नाटक पागल घर का मंचन 

कहां- रेलवे ऑडिटोरियम।

समय- शाम को 7.30 बजे।

लेखक- डॉ. नंदकिशोर आचार्य।

निर्देशक- रमेश शर्मा।

कलाकार-प्रदीप भटनागर, शैलेन्‍द्र सिंह, सुरेश आचार्य, अनमोल भटनागर, संदीप परिहार, आदर्श भटनागर, नीरज सुथार, उत्‍तम सिंह।

आयोजक– मरुधरा थियेटर सोसायटी।

संपर्क-रमेश शर्मा।  

+++++++++++++++++++

कार्यक्रम – देव सप्तमी पर मरु प्रदेशीय गुर्जर महासभा आयोजन

कहां- देवनारायण मंदिर परिसर में

आयोजक –मरु प्रदेशीय गुर्जर महासभा

संदर्भ- देव सप्‍तम।

खास – देवनारायण भगवान का विशेष श्रृंगार, महाआरती, भजन व महाप्रसादी का आयोजन

संपर्क– गुर्जर महासभा अध्यक्ष सुगना राम गुर्जर।

+++++++++++++++++++

कार्यक्रम– करबला की शान में नुरानी जलसा

कहां- कुचीलपुरा चौक।

समय-रात 10 बजे।

संदर्भ- पैगाम शोहदा ए करबला की शान में

आयोजक –हसनैन करीमेन कुचीलपुरा।

संपर्क– जाकिर हुसैन

+++++++++++++++++++

वंशावली संरक्षण एवं संवद्र्वन अकादमी के अध्यक्ष आज बीकानेर में

बीकानेर, (समाचार सेवा) वंशावली संरक्षण एवं संवद्र्वन अकादमी के अध्यक्ष (राज्य मंत्री दर्जा) महेन्द्र सिंह राव आज शाम 4 बजे बीकानेर पहुंचेंगे। राव यहां वंशावली लेखकों के कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

+++++++++++++++++++

अटल मासिक पुण्‍यतिथि आज

प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की मासिक पुण्‍य तिथि पर काव्‍याजंलि कार्यक्रम। कार्यक्रम में अटल जी की कविताओं की रिकार्डिंग का प्रसारण किया जाएगा।

+++++++++++++++++++

केन्द्रीय जलसंसाधन राज्यमंत्री आज बीकानेर में

बीकानेर (समाचार सेवा) केन्द्रीय जल संसाधन राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल रविवार को

स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। मेघवाल रविवर की रात को ही 10.30 बजे रेल से दिल्ली रवाना होंगे।

+++++++++++++++++++

मनोरजंन

सिने मैजिक-1

द प्रिटेंडर-सुबह 9.30 व रात 9 बजे।     

स्‍त्री- दोपहर 12.30 बजे।

मित्रों-दोपहर 3.30 बजे।

द नन- शाम 6.30 बजे।

सिने मैजिक-2     

मनमर्जियां-सुबह 9.15, 12.15 व 3.15, रात 9.15 बजे

मित्रों-शाम 6.15 बजे।

सूरज टॉकीज

मित्रों –सुबह 12, 3, 6 व रात 9 बजे।

हैल्‍प लाइन नंबर
विभाग टेलीफोन नंबर
पुलिस कंट्रोल रूम 100
यातायात पुलिस 1095
महिला व वरिष्‍ठ नागरिक 1090
बच्‍चे 1098
फायर बिग्रेड 101
एम्‍बूलेन्‍स 102
आपात सेवा 108
एससी/ एसटी के लिये सहायता टोल फ्री नंबर 18001806025

आगामी कार्यक्रम, त्‍योहार, मेले , जयंती, पुण्‍यतिथि

17 सितंबर 2018 सोमवार-विश्‍वकर्मा जयंती।

18 सितंबर 2018 मंगलवार –पूनरासर मेला।

19 सितंबर 2018 बुधवार –रामदेवरा मेला। बाबा रामदेव जयंती।

20 सितंबर 2018 गुरुवार – रेलवे पुलिस फोर्स आरपीएफ स्‍थापना दिवस।

21 सितंबर 2018 शुक्रवार- मोहर्रम चांद से।

22 सितंबर 2018 शनिवार –कोडमदेसर मेला। गुरुनानक देव पुण्‍य दिवस। केंसर रोगियों के लिये गुलाब दिवस।

23 सितंबर 2018 रविवार- अन्‍नत चतुदर्शी। किशोर जागृति दिवस (स्‍कूलों में उत्‍सव)

23 सितंबर 2018 रविवार –कोडमदेसर मेला।

25 सितंबर 2018 पंडित दीन दयाल उपाध्‍याय जयंती।

30 सितंबर 2018 रविवार- सामुहिक क्षमापना दिवस।

+++++++++++++++++++