बीकानेर की मंजू राजावत ‘ब्रिटिश एम्पायर मैडल‘ से सम्मानित

manju rajavat
Rajasthan’s Ms. Manju Rajawat received the ‘British Empire Medal for Meritorious Services in the UK Border Security’ at Judges Lodgings in Buckinghamshire County Council on Wednesday.

बीकानेर, (समाचार सेवा) यूके बॉर्डर सिक्योरिटी सर्विसेज में सराहनीय सेवा के लिए राजस्थान के बीकानेर की मंजू राजावत को बुधवार को ‘ब्रिटिश एम्पायर मैडल‘ से सम्मानित किया गया है। बकिंघमशायर काउंटी काउंसिल के जजेज लॉंजिग्स में आयोजित समारोह के दौरान उन्हें यह मैडल प्रदान किया गया।

बीकानेर में जन्मी मंजू राजावत ने बीकानेर के श्री डूंगर कॉलेज से उच्च शिक्षा प्राप्त की है। श्री भूपेंद्र सिंह राजावत से शादी करने के बाद वे लंदन चली गईं। वहां उन्होंने ब्रिटिश कस्टम्स में कार्य करना शुरू किया और बाद में वे यूके बॉर्डर सिक्योरिटी सर्विसेज में शामिल हो गईं। वर्तमान में, यूके बॉर्डर फोर्स ने उनसे सेवानिवृत्ति के बाद भी अपनी सेवा जारी रखने का अनुरोध किया है।

उल्लेखनीय है कि श्रीमती राजावत उस परिवार से हैं जो वर्ष 1902 से सिक्योरिटी फोर्सेज में हैं, वे चौथी पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करती हैं। इनका परिवार सिक्योरिटी फोर्सेज में कार्य करने के लिए जाना जाता है। मंजू राजावत के परदादा, दादा, पिता और छोटे भाई देश के लिए अपनी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए प्रसिद्ध हैं। मंजू राजावत  ओलम्पियन शूटर, अपूर्वी चंडेला की मौसी हैं।

बीएसएनएल की सेवायें गडबडाई

बीकानेर (समाचार सेवा)शहर में बीएसएनएल फोन, मोबाईल फोन तथा इंटरनेट कनेक्‍शन कब अचानक ठप हो जाएंगे ये कोई कह नहीं सकता।

अनेक लोग बीएएसएनएल की व्‍यवस्‍थायें ठप होने पर विभाग को फोन लगाते हैं तो वहां फोन उठाने वाला कोई नही होता है। यदि कस्‍टमर बीएसएनएल कार्यालय पहुंच जाए तो भी उनकी समस्‍या सुनने वाला कोई नहीं होता है। कोई मिलता है तो वो यही जवाब देता है कि समस्‍या चंडीगढ से है।

वहां से जैसे ही ठीक होगी बीएसएनएल की व्‍यवस्‍थायें सुचारू हो जाएंगी। परेशान लोग दूसरी टेलीफोन कंपनियों की ओर मुड जाते हैं।

 गडबडाई शहर की सफाई व्‍यवस्‍था

बीकानेर (समाचार सेवा)बीकानेर में सफाई व्‍यवस्‍था गडबडाई हुई हे। अनेक लोगों व संगठनों ने नगर

निगम को ज्ञापन भेजकर सफाई व्‍यवस्‍था सुचारू करने की मांग की मगर व्‍यवस्‍था सुचारू नहीं हो सकी। कहीं विवाह स्‍थलों के बाहर गंदगी को हटाने की व्‍यवस्‍था नहीं है तो कहीं नालों को सफाई करने की सुचारू व्‍यवस्‍था को लेकर बार बार आग्रह करने के बावजूद नाले गंदगी से अटे पडे हैं।

सडकों के गडढे तो और भी हालात खराब करने वाले हैं। आवारा पशुओं व सडक के गडढों ने राहगीरों को कई बार चोटिल किया है। जिला प्रशासन किसी भी प्रकार की जिम्‍मेदारी नहीं लेता है।