बीकानेर के 9 श्रेष्‍ठ रेलकर्मी जयपुर में सम्‍मानित

rail karmiko ka jaipur me samman

बीकानेर। बीकानेर के 9 रेलकर्मियों को वर्ष 2017-18 में उनके उत्कृष्ट शासकीय रेल कार्य के लिए शुक्रवार 8 जून को जयपुर में आयोजित रेल सप्‍ताह पुरस्‍कार समारोह 2018 में सम्मानित किया गया।

इनमें बीकानेर मंडल के 05, बीकानेर भण्डार के 01, बीकानेर कारखाना के 03 रेलकर्मी शामिल हैं। समारोह में कुल 64 कार्मिकों को उनके उत्कृष्ट शासकीय रेल कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

इनमें जोधपुर मण्डल के 05, जोधपुर कारखाना के 03, जोधपुर भण्डार के 01, अजमेर मंडल के 04, अजमेर भण्डार के 03, अजमेर कारखाना के 05 तथा प्रधान कार्यालय जयपुर के 16 रेल कार्मिकों, जयपुर मंडल के 05 कार्मिकों को व्यक्तिगत स्तर पर एवं मुख्यालय के 13 कार्मिकों को सामूहिक स्तर पर पुरस्कृत किया गया।

कार्मिक विभाग के उत्तर पश्चिम रेलवे प्रधान कार्यालय जयपुर में हुए इस आयोजन के मुख्‍य अतिथि उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर के प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी आर.आर प्रसाद ने श्रेष्‍ठ कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार प्रदान किए।

उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्‍ठ जनसंपर्क अधिकारी कमल जोशी ने बताया कि समारोह में नन्द किशोर मुख्य कार्मिक अधिकारी प्रशासन, बी. एल. मीना मुख्य कार्मिक अधिकारी आई.आर एवं कार्मिक विभाग अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।

विनोद कुमार उप मुख्य कार्मिक अधिकारी/राजपत्रित ने आभार जताया।

शहर में मोटर साइकिल चोरी की वारदातें बढी

बीकानेर शहर में मोटरसाइकिल चोरी की वारदातें बढती जा रही है। जिला पुलिस बाइक चोरी की बडी वारदात का खुलासा करती है उसके बाद कुछ दिन तो बाइक चोरी की घटनायें थम जाती है मगर बाद में आम दिनों की तरह चोरी की वारदातें पुन शुर हो जाती है।

सबसे आश्‍चर्य की बात तो यह है कि शहर में भरी दोपहर हो या शाम का समय बाइक चोर किसी भी समय बाइक पार कर ले जाते हैं। चोरी की बाइक खरीदने वाला गैंग भी शहर में सक्रिय है यही कारण है कि बाइक चोरों को आसानी से चेारी की बाइक का रुपया जल्‍द मिल जाता है।

खरीदने वाले बाइक को खुर्दबुर्द कर पुर्जों के हिसाब से भी बाइक के पार्टस बेच देते हैं या पूरी की पूरी बाइक दूसरे शहर में सप्‍लाई कर देते हैं। इस चैन को तोडे बगैर बाइक चोरी रुकना संभव तो नहीं दिख रहा है।