बीकानेर कोराना– अब तक संक्रमित-3480, अब तक ठीक-2763, एक्टिव केस-649, अब तक मौत-68

Bikaner Corana - So far infected - 3480, still fine - 2763, active case - 649, death so far – 68
Bikaner Corana - So far infected - 3480, still fine - 2763, active case - 649, death so far – 68

बीकानेर, (samacharseva.in) बीकानेर में मंगलवार को आये कुल 155 नये कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ ही बीकानेर में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या बढकर 3480 हो चुकी है।

Bikaner Corana - So far infected - 3480,

बीकानेर में अब तक 2763 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। यहां 68 लोगों को कोराना के कारण अपनी जान गंवानी पडी है। बीकानेर में मंगलवार रात तक कोरोना के कुल 649 एक्टिव केस बताये गए हैं।

Bikaner Corana - So far infected - 3480, still fine - 2763, active case - 649, death

मंगलवार को  नये 155 रोगी आये

मंगलवार को जो नये 155 रोगी आये हैं वे बीकानेर शहर, नोखा, श्रीडूंगरगढ, लूणकरनसर से हैं। अधिकतर संक्रमित बीकानेर शहर से हैं। इनमें आचार्य चौक, मोहता चौक, हर्षों का चौक, राजरंगो की गली, तेलीवाडा, दाउजी रोड, कीकाणी व्‍यासों का चौक, लालाणी व्‍यासों का चौक, रत्‍ताणी व्‍यासों का चौक, दम्‍माणी चौक, लखोटियों का चौक, ब्रहमपुरी चौक, डागा चौक, बारहगुवाड, साले की होली, कोकडी बाग, गोगा गेट, विश्‍वकर्मा गेट,

जस्‍सूसर गेट, सीताराम गेट के सामने,  एमएम स्‍कूल के पास, उस्‍ता बारी, लालीबाई पार्क, सोनगिरी कुआ, उस्‍ता बारी, पाबूबारी के बाहर, बेणीसर कुआ, रघुनाथसर मंदिर, जुगल भवन, बोथरा मोहल्‍ला, मरोठी सेठिया मोहल्‍ला, लक्ष्‍मीनाथ टंकी के पास, गोलछा मोहल्‍ला, बागडी मोहल्‍ला, नत्‍थूसर बास, माजिसा बास, बीछवाल में स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र के पीछे, रिको कॉलोनी, मिल कॉलोनी, रानी बाजार, फड बाजार, चौखूंट फाटक के पास,

रोशनीघर चौराहा, रथ खाना,  मेडिकल कॉलेज, इंटर्न होस्‍टल, पुलिस ट्रेनिंग स्‍कूल,  प्रीति कल्‍ला होस्पिटल, बेसिक स्‍कूल, पुष्‍करणा स्‍कूल के पास, आरोग्‍यम अस्‍पताल के पास, सुगनी देवी अस्‍पताल के पास,  इंदिरा कॉलोनी, सादुल गंज, मुरलीधर व्‍यास कॉलोनी, जयनारायण व्‍यास कॉलोनी, वैध मघाराम कॉलोनी, मुक्‍ताप्रसाद नगर, सर्वोदय बस्‍ती, रामपुरा बस्‍ती, प्रताप बस्‍ती, गोपेश्‍वर बस्‍ती, समता नगर, तिलक नगर,

मयूर विहार, गंगाशहर,  हंसा गेस्‍ट हाउस के सामने, गजनेर रोड, बाबा रामदेव पार्क के पास,  नोखा में वार्ड 7 माजिसा धाम, वार्ड 15 लखारा चौक, वार्ड 24 व नामदेव स्‍कूल के पास, श्रीडूंगरगढ में एसीजेएम कोर्ट, वार्ड 12 बिग्‍गा,  खाजूवाला में 22केवाईडी तथा लूणकरनसर में वार्ड 7 महाजन क्षेत्र से हैं।

2648 सेम्‍पल में से 155 संक्रमित मिले

बीकानेर में मंगलवार को विभिन्‍न स्‍थानों पर लिये गए 2648 सेम्‍पल में से 155 लोग संक्रमित पाए गए। इनमें पीबीएम ओपीडी के सेम्‍पलों में 24 लोग संक्रमित पाए गए। वहीं एसडीएम बीकानेर-21, अरबन प्राइमरी हेल्‍थ सेंटर यूपीएचसी नंबर 2 से-21, पीबीएम से-19, बीछवाल से-9, यूपीएचसी नंबर-6 से 9, बीछवाल-8, यूपीएचसी नंबर1-से 6, एमडीवी कॉलोनी-5, यूपीएचसी नंबर3 से-4, फोर्ट डिस्‍पेंसरी से-4, नोखा से-4 एसडीएम गंगाशहर से-3, पीबीएम डी वार्ड से-3, एमपी कॉलोनी से-2, श्रीडूंगरगढ से-2, पीबीएम से-2, तिलक नगर से-2, लूणकरनसर से-2, यूपीएचसी नंबर 3 से-1, सीएमएचओ टीम-1, रामपुरा लालगढ से-1, उदयरामसर से-1, महाजन-1 व्‍यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया।