बीकानेर-बिलासपुर-बीकानेर साप्ताहिक अंत्योदय एक्सप्रेस रेलसेवा 13 से

bikaner bilaspur train
bikaner bilaspur train

बीकानेर, 11 जुलाई। बीकानेर-बिलासपुर-बीकानेर साप्ताहिक अंत्योदय एक्सप्रेस रेलसेवा का संचालन 13 से। बीकानेर-बिलासपुर-बीकानेर साप्ताहिक अंत्योदय एक्सप्रेस स्‍पेशल रेलसेवा का शुभारंभ 13 जुलाई को बीकानेर रेलवे स्‍टेशन पर होगा।

इस स्‍पेशल रेल को रेल राज्य मंत्री राजेन गोहेन तथा केन्‍द्रीय जल संसाधन, नदी विकास व गंगा संरक्षण एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री  अर्जुन राम मेघवाल हरी झण्डी दिखाकर करेंगे रवाना करेंगे।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी तरूण जैन ने बताया कि रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिये बीकानेर-बिलासपुर-बीकानेर साप्ताहिक अंत्योदय एक्सप्रेस रेलसेवा का संचालन शुरू किया है।

गाड़ी संख्या 04719, बीकानेर-बिलासपुर अंत्योदय एक्सप्रेस, बीकानेर से 12.30 बजे रवाना होकर रविवार को 02.40 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। उन्‍होंने बताया कि रेल सेवा शुभांरभ इस अवसर पर बीकानेर स्‍टेशन पर समारोह आयोजित किया जाएगा।

जैन ने बताया कि इस उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा में 16 साधारण श्रेणी एवं 02 पॉवर कार डिब्बों सहित कुल 18 डिब्बें होगें। बीकानेर-बिलासपुर-बीकानेर साप्ताहिक अंत्योदय एक्सप्रेस रेलसेवा का नियमित संचालन बीकानेर से 18 जुलाई तथा बिलासपुर से 20 जुलाई से किया जायेगा।

गाडी संख्या 14719, बीकानेर-बिलासपुर साप्ताहिक अंत्योदय एक्सप्रेस 18 जुलाई से प्रत्येक बुधवार को बीकानेर से 07.15 बजे रवाना होकर गुरूवार को 21.40 बजे बिलासपुर पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाडी संख्या 14720 बिलासपुर-बीकानेर अंत्योदय साप्ताहिक एक्सप्रेस 20.07.18 से प्रत्येक शुक्रवार को बिलासपुर से 11.25 बजे रवाना होकर रविवार को 03.30 बजे बीकानेर पहुंचेगी।

अंत्योदय एक्सप्रेस की विषेषताएं

सम्पूर्ण अनारक्षित ट्रेन। सभी साधारण श्रेणी डिब्बे आंतरिक रूप सें आपस में जुडे होंगे। यात्री डिब्बों के अन्दर से ही एक से दूसरे डिब्बें में जा सकेंगे। यात्रियों की सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरा प्रणाली का प्रावधान है। अग्निशम उपकरणों का प्रावधान। मोबाइल व लैपटॉप चार्जिंग प्वाइंट। कुशन वाली आरामदायक सीटें। शुद्ध पानी के लिये वाटर प्युरीफायर। बॉयो टॉयलेट व डस्टिबीन। दृष्टिहीन यात्रियों के लिए ब्रेल डिस्पले बोर्ड।एलईडी लाईट। अत्याधुनिक तकनीकयुक्त डिब्बें होंगे।