बेटे व पोते ने बुजुर्ग को लगाया चूना

dada

बीकानेर, (samacharseva.in)। सदर थाना पुलिस ने धोखाधडी कर एक व्‍यक्ति की एलआईसी पॉलिसी के 93 हजार रुपये हडपने के आरोप में पीडित के ही पुत्र व पोते के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

सार्दुलगंज निवासी 72 वर्षीय परिवादी जीवनराम मेघवाल पुत्र सुराराम ने गुरुवार दोपहर बाद दर्ज मामले में पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसके ही घर में रहने वाले उसके पुत्र दामोदार मेघवाल व पोते लोकेश ने उसकी सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से पेंशन शुरू करवाने के लिये दस्‍तावेज मांगे थे। आरोपियों ने धोखे से उन दस्‍तावेजों का उपयोग उसकी एलआईसी पॉलिसी को सरेंडर करवा दिया।

एलआईसी की उस राशि को उसके बैंक खाते में जमा करवाकर आरोपियों ने 2 जुलाई 2018 को उसके बैंक खाते से 93 हजार रुपये हडप लिये। एएसआई गोविन्‍द सिंह ने बताया कि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

 

bete va pote ne bujurg ko lagaaya choona

Bikaner, (samacharseva.in). The Sadar police station has registered a case against the son and grandson of the victim for fraudulently incurring a loss of Rs 93,000 on the LIC policy of a person.

72-year-old complainant Jeevan Ram Meghwal son Suraram, a resident of Sardulganj, told the police report in the case filed on Thursday afternoon that his son Damodar Meghwal and grandson Lokesh, living in his own house, demanded documents for starting pension from his social security pension scheme. Were.

The accused fraudulently surrendered their LIC policy using those squad wagons. On July 2, 2018, by depositing that amount of LIC in his bank account, the accused took Rs. 93,000 from his bank account. ASI Govind Singh said that investigation has been initiated against the accused in this case by registering a case under sections 420, 467, 468 of IPC.