बेकाबू हुए बाईक चोर, हैड पोस्‍ट ऑफिस के आगे से बाईक पार

post office
post office

बीकानेर, (समाचार सेवा) बेकाबू हुए बाईक चोर, हैड पोस्‍ट ऑफिस के आगे से बाईक पार। पुलिस अपने लाख प्रयासों के बावजूद बाईक चोरों पर लगाम नहीं लगा सकी है। बाईक चोरी के मामले रोजाना सामने आने पर भी पुलिस ने अब तक इस संबंध में कोई विशेष प्‍लान नहीं बनाया है जिससे की इस समस्‍या को जडमूल से समाप्‍त किया जा सके।

यही कारण है कि दिन दहाडे ही मुख्‍य सडकों पर खडी बाईक पार करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। पूगल रोड पर सर्वोदय बस्‍ती क्षेत्र में बंगलानगर पोस्‍ट ऑफिस के पास के निवासी हनुमान प्रासद रामावन पुत्र लक्ष्‍मण दास 34 ने शुक्रवार दोपहर बाद पौने तीन बजे कोटगेट थाने में मामला दर्ज कराया।

दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि अज्ञात बाईक चोर उसकी इस माह मंगल 22 मई को सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच हैड पोस्‍ट ऑफिस के आगे रखी बाईक आरजे 07 एसएम 8803 चुरा ले गया। परिवादी के अनुसार हैड पोस्‍ट ऑफिस से अपना काम निबटाकर दोपहर एक बजे बाहर निकला तो बाईक ऑफिस  के आगे से गायब मिली। पुलिस ने अज्ञात बाईक चोर के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया है।

बीएसएनएल की सेवायें गडबडाई

बीकानेर (समाचार सेवा)शहर में बीएसएनएल फोन, मोबाईल फोन तथा इंटरनेट कनेक्‍शन कब अचानक ठप हो जाएंगे ये कोई कह नहीं सकता।

अनेक लोग बीएएसएनएल की व्‍यवस्‍थायें ठप होने पर विभाग को फोन लगाते हैं तो वहां फोन उठाने वाला कोई नही होता है। यदि कस्‍टमर बीएसएनएल कार्यालय पहुंच जाए तो भी उनकी समस्‍या सुनने वाला कोई नहीं होता है। कोई मिलता है तो वो यही जवाब देता है कि समस्‍या चंडीगढ से है।

वहां से जैसे ही ठीक होगी बीएसएनएल की व्‍यवस्‍थायें सुचारू हो जाएंगी। परेशान लोग दूसरी टेलीफोन कंपनियों की ओर मुड जाते हैं।

गडबडाई शहर की सफाई व्‍यवस्‍था

बीकानेर (समाचार सेवा)बीकानेर में सफाई व्‍यवस्‍था गडबडाई हुई हे। अनेक लोगों व संगठनों ने नगर

निगम को ज्ञापन भेजकर सफाई व्‍यवस्‍था सुचारू करने की मांग की मगर व्‍यवस्‍था सुचारू नहीं हो सकी। कहीं विवाह स्‍थलों के बाहर गंदगी को हटाने की व्‍यवस्‍था नहीं है तो कहीं नालों को सफाई करने की सुचारू व्‍यवस्‍था को लेकर बार बार आग्रह करने के बावजूद नाले गंदगी से अटे पडे हैं।

सडकों के गडढे तो और भी हालात खराब करने वाले हैं। आवारा पशुओं व सडक के गडढों ने राहगीरों को कई बार चोटिल किया है। जिला प्रशासन किसी भी प्रकार की जिम्‍मेदारी नहीं लेता है।