अवैध हथियारों सहित 5 तस्कर गिरफ्तार

taskar
taskar

उषा जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। अवैध हथियारों सहित 5 तस्कर गिरफ्तार। व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने हथियार तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शनिवार 25 अगस्‍त को पांच हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा ने बताया कि बीकानेर रेंज के आईजी दिनेश एमएन के निर्देशानुसार की गई कार्रवाई में गिरफ्तार आरोपियों के पास से 4 पिस्टल व 17 जिन्दा कारतूस बरामद किए गए हैं।

एसपी गोदारा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में नोखा में वार्ड 20 निवासी प्रभुराम भार्गव उफ पप्लू पुत्र कानाराम, गांव दावा निवासी सुरजाराम जाट पुत्र तुलछाराम, बासी बरसिंगसर निवासी तोलाराम सियाग पुत्र चेतनराम, गांव अगुणा बास निवासी भरतदान चारण उर्फ भगवती सिंह उर्फ भाउ पुत्र शंकरदान तथा बीकानेर में हमालों की बारी के बाहर का निवासी समीर छींपा पुत्र मोहम्मद   सलीम शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि आरोपी प्रभुराम के पास से एक पिस्टल 32 बोर, 5 जिन्दा कारतूस, आरोपी सुरजाराम जाट के पास से एक पिस्टल 32 बोर, आरोपी तोलाराम से एक पिस्टल 2 जिन्दा कारतूस, आरोपी भरतदान के पास से 7 जिन्दा कारतूस तथा आरोपी समीर के पास से एक पिस्टल बरामद की गई।

एसपी ने बताया कि इस मामले में व्यास कॉलोनी थाने के कांस्टेबल अनिल कटेवा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

इस टीम को मिली सफलता

पुलिस अधीक्षक गोदारा ने बताया कि अवैध हथियारों की बरामदगी एवं हथियार तस्करों की गिरफ्तारी के लिये व्यास कॉलोनी थाना प्रभारी मनोज माचार के नेतृत्व में टीम बनाई गई। इस टीम में एएसआई पर्वत सिंह, हैड कांस्टेबल रामदेव, अब्दुल सत्तार, नेनू सिंह, हनुमान सिंह कांस्टेबल अनिल कटेवा, सवाई सिंह, अमित, राकेश, नन्दराम शामिल रहे।