नाबालिगा से दुष्कर्म का प्रयास, स्पे पिलाकर किया हत्या का प्रयास

Attempted rape of a minor, tried to kill him by drinking
Attempted rape of a minor, tried to kill him by drinking

बीकानेर, (समाचारसेवा) नाबालिगा से दुष्कर्म का प्रयास, स्पे पिलाकर किया हत्या का प्रयास, दंतौर थाना पुलिस ने एक नाबालिगा लड़की के साथ बलात्कार की कोशिश करने, बच्ची की हत्या करने की नियत से जहरीला स्प्रे पिलाने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है।

पीड़िता की मां की ओर से गुरुवार शाम को दर्ज मामले में पुलिस को बताया गया कि आरोपियों ने बुधवार 5 मई की सुबह 8 बजे 26बीएलडी गांव में उसकी नाबालिग पुत्री से बलात्कार करने की कोशिश की, छेड़खानी की तथा स्प्रे पिलाकर मारने का प्रयास किया।

थानाधिकारी ने बताया कि इस संबंध में क्षेत्र निवासी चिरंजीवी, राकेश तथा रामचन्द्र आदि के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जांच एएसआई हनुमानाराम को सौंपी गई है।

नारसीसर में हुई हाथापाई-लाठियां भी चली, परस्पर मामले दर्ज

बीकानेर, (समाचारसेवा) सेरुणा थाना पुलिस ने गांव नारसीसर में दो परिवारों के बीच हुई हाथपाई व लाठियों के वार के बाद परस्पर मामला दर्ज किया है। नारसीसर की आम गली में एक पिता-पुत्र को थाप मुक्कों व लाठियों से वार कर पिटाई करने के आरोप में छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

नारसीसर निवासी 63 वर्षीय सुमेर सिंह राजपूत पुत्र दुले सिंह ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने बुधवार 5 मई की रात 9 बजे उसे व उसके पुत्र को थाप मुक्कों व लाठियों से पीटा।

थानाधिकारी ने बताया कि इस मामले में नारसीसर गांव के ही निवासी आरोपी मुकेश पुत्र रतन सिंह, मिठू सिंह पुत्र माल सिंह, अजय सिंह पुत्र समुन्द्र सिंह, उम्मेद सिंह पुत्र रतन सिंह, विजय सिंह पुत्र तेजू सिंह तथा कान सिंह पुत्र रतन सिंह के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

दूसरी ओर नारसीसर निवासी 18 वर्षीय कान सिंह पुत्र रतन सिंह ने क्षेत्र के ही निवासी बाबू सिंह, सुरेन्द्र सिंह, मदन सिंह पुत्र  लिछमण सिंह, गजू सिंह पुत्र सुमेर सिंह, राजू सिंह पुत्र कल्याण सिंह पर  अपने भाई को पीटने के आरोप में मामला दर्ज कराया है। परिवादी के अनुसार आरोपियों ने उसके भाई को थाप मुक्कों से पीटा व लाठियों के वार से भाई को चोटिल किया। जांच हैड कांस्टेबल सुभाषचन्द्र को सौंपी गई है।

धोखे से खाते से निकाले हजारों रुपये

बीकानेर, (समाचारसेवा) नाल थाना पुलिस ने एयरफोर्स में कार्यरत रुपेश कुमार तेली के बैंक खाते से धोखे से हजारों रुपये निकाल लेने के आरोप में प्रवण मांझी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

नाल एयर फोर्स स्टेशन बीकानेर में कार्यरत यूपी में फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना इलाके के गांव रामपुर के  निवासी 30 वर्षीय रूपेश कुमार तेली पुत्र गंगाचरण ने गुरुवार दोपहर बाद दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि आरोपी प्रणव मांगी ने इस माह 2 मई को उसके साथा धोखाधड़ी कर उसके ही बैंक खाते से 40 हजार 620 रुपये निकलवा लिये।

थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच एसआई रघुवीर सिंह को सौंपी गई है।

दहेज नहीं मिला तो बहू को पीटा

बीकानेर, (समाचारसेवा) महिला थाना पुलिस ने दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर एक विवाहिता को पीटने के आरोप में गोपेश्वर बस्ती में भादानियों की तलाई के पास के निवासी पीड़िता के पति मनीष व्यास, सास हरखुदेवी व्यास,  ननद सरस्वती व ज्योति देवर भरत व्यास के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पीड़िता श्रीमती अंजू व्यास ने गुरुवार दोपहर बाद दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि आरोपियों ने एक राय होकर दहेज की मांग को लेकर उसकी पिटाई की।

थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 498ए, 406, 323 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

 खेत में जबरन घुसकर खेत मालिक को पीटा

बीकानेर, (समाचारसेवा) नोखा थाना पुलिस ने कंकराली नाली गांव दावा में एक व्यक्ति के खेत में घुसकर उसे पीटने के आरोप में 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

गांव दावा निवासी 26 वर्षीय प्रेमाराम कुम्हार पुत्र डूंगरराम ने गुरुवार 6 मई की दोपहर को दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि आरोपियों ने बुधवार 5 मई की शाम को पौने छह बजे उसके खेत में घुसकर उसे पीटा और चोटिल किया।

थानाधिकारी ने बताया कि इस मामले में क्षेत्र निवासी तेजाराम कुमावत, बजरंग कुम्हार, रामदेव कुम्हार, रामकरण कुम्हार, प्रहलाद कुम्हार, सुरेश कुम्हार तथा रामलाल कुम्हार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जांच हैड कांस्टेबल रामेश्वरलाल द्वारा की जा रही है।

रात को घर में घुसकर महिला को लज्जित किया

बीकानेर, (समाचारसेवा) कालू थाना पुलिस ने एक महिला के घर में घुसकर महिला की लज्जा को भंग करने के आरोप में किशनासर निवासी रमेश जाट पुत्र भंवरलाल के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पीड़िता ने बुधवार शाम को दर्ज मामले में बताया कि आरोपी ने मंगलवार-बुधवार की आधीरात को उसके घर में घुसकर उसकी लज्जा भंग की।

थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी रमेश जाट के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 व 457 के तहत मामला दर्ज किया गया है।जांच एएसआई अमराराम को सौंपी गई है।