अक्षय कुमार ने किया ‘स्वच्छ भारत’ विज्ञापन अभियान लांच

swachh bharat abhiyan with akshya & bhumi
swachh bharat abhiyan with akshya & bhumi

नई दिल्‍ली, (समाचार सेवा) अक्षय कुमार ने किया ‘स्वच्छ भारत’ विज्ञापन अभियान लांच। फि‍ल्‍म अभिनेता अक्षय कुमार ने रविवार 27 मई को राजधानी दिल्‍ली में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के लिए एक विज्ञापन अभियान लांच किया। इस विज्ञापन में अक्षय कुमार के साथ-साथ अभिनेत्री सुश्री भूमि पेडनेकर भी शामिल हैं।

दिल्‍ली में आयोजित ‘शौचालय प्रौद्योगिकी के लिए कलक्टर्स कन्वेंशन’ में यह अभियान शुरू किया गया। यह अभियान  ग्रामीण भारत में दोहरे गड्ढों वाली शौचालय प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने पर केंद्रित है। इस अवसर पर पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय में सचिव परमेश्‍वरन अय्यर ने कहा कि फिल्म  अक्षय की ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’, खूब सराही गई।

समारोह में अक्षय कुमार ने समाज के प्रभावशाली लोगों से शौचालयों के साथ-साथ देश भर में खाली शौचालय गड्ढे के बारे में खुलकर बात करने की आवश्यकता पर विशेष जोर दिया।  इस अवसर पर पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय ने यह भी घोषणा की कि ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ फि‍ल्‍म के निर्माता ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की सभी राज्य और जिला टीमों को यह अधिकार दे दिया है कि वे गैर-वाणिज्यिक आधार पर इस फि‍ल्‍म को गांवों में दिखा सकते हैं।

रविवार को लांच किया गया यह विज्ञापन अभियान मास मीडिया के उपयोग के जरिए इस तकनीक को प्रोत्साहित करने का एक ठोस प्रयास है जिसे विश्व बैंक का समर्थन प्राप्‍त है। यह फिल्म स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के यूट्यूब चैनल पर उपलब्‍ध है। इसका अनुवाद कई क्षेत्रीय भाषाओं में किया जाएगा, और हिंदी संस्करण का प्रसारण तत्काल प्रभाव से टेलीविजन चैनलों पर शुरू कर दिया गया।

Akshay Kumar and Bhumi Pednekar share the secrets of their twin pit toilet in this ad film as part of the Darwaza Band campaign of the Swachh Bharat Mission.