दूध-छाछ की अधिक कीमत वसूलने पर लोटस डेयरी पर कार्रवाई

lotas dairy

बीकानेर, (samacharseva.in)। जिला रसद कार्यालय की एक टीम ने शुक्रवार शाम लोटस डेयरी के कर्मचारियों दवारा उपभोक्‍ताओं से दूध और छाछ के तय कीमत से अधिक दाम लेने पर जोशीवाडा क्षेत्र में कार्रवाई की है।

विभाग की टीम एक महिला की शिकायत के बाद शुक्रवार दोपहर बाद लोटर डेयरी के उस संबंधित वाहन को ढूंढने निकल पडी थी जिस वाहन पर दूध-छाछ बिक्री के दौरान अधिक रूपये वसूले जा रहे थे। मौके पर लोटस डेयरी कर्मचारी के चालान नहीं कटवाने पर रसद कार्यालय की टीम गाडी को अपने साथ लेकर गई है। आगे की कार्रवाई जारी है।

Action on Lotus dairy for high milk-butter price

Bikaner, (samacharseva.in). A team from the district logistics office has taken action in the Joshivada area on Friday evening by the employees of Lotus Dairy for consuming more than the fixed price of milk and buttermilk from the consumers.

The department team went out to find the related vehicle of Lotter Dairy on which the milk-butter was being collected during the sale on Friday after a complaint by a woman. On the spot, the logistics office team has taken the car with them after not deducting the challan of Lotus Dairy employee. Further action is underway.