आत्‍महत्‍या के लिये मजबूर करने का आरोप, दहेज के लिये तंग किया, चार मामले

Accused of forcing suicide, harassed for dowry, four cases
Accused of forcing suicide, harassed for dowry, four cases

बीकानेर, (समाचार सेवा)आत्‍महत्‍या के लिये मजबूर करने का आरोप, दहेज के लिये तंग किया, चार मामले, महिला थाना पुलिस ने एक विवाहिता को दहेज के लिये प्रताडित करने, आत्‍महत्‍या के लिये मजबूर करने व मारपीट करने के आरोप में बीकानेर में आकाशवाणी कॉलोनी निवासी पूनराम मेघवाल पुत्र भूराराम के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पीडिता ने बुधवार की शाम को दर्ज कराये इस मामले में पुलिस को बताया कि आरोपी पति दहेज की मांग को लेकर शादी के बाद से ही उसे लगातार परेशान कर रहा है। शारीरिक व मानसिक रूप से तंग कर रहा है। पीटता है तथा उसे आत्‍महत्‍या करने के लिये उकसाता है। आत्‍महत्‍या के लिये प्रेरित करता है। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच सीओ यातायात दीपचंद द्वारा की जा रही है।

एक और मामले में महिला थाना पुलिस ने दहेज प्रताडना के आरोप में महाजन में वार्ड 7 निवासी नवाब शरीफ, मरियम, गुलाम फरीद, रुखसार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीडिता ने  बुधवार को दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि आरोपी शादी के बाद से लगातार उसे दहेज के लिये परेशान कर रहे हैं। मानसिक व शारीरिक रूप से तंग कर रहे हैं। थानाधिकारी सुरेन्‍द कुमार मामले की जांच कर रहे हैं।

दहेज प्रताडना के एक अन्‍य मामले में महिला थाना पुलिस ने नापासर थाना क्षेत्र के गांव लालमदेसर मगरा निवासी राजवीर शर्मा, भंवरी, मदनलाल, बाबूलाल, गजानंद, गोमती, सुमन व विनोद शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थानाधिकारी सुरेन्‍द कुमार मामले की जांच कर रहे हैं।

वहीं, लूणकरनसर थाना पुलिस ने दहेज प्रताडना व स्‍त्रीधन हडपने के आरोप में श्रीगंगानगर में मुकलावा निवासी अमित कुमार पुत्र विकास कुमार, धानी पत्‍नी विकास कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

एनसीसी की 7 राज बटालियन ने चलाया जागरूकता अभियान

रेलवे स्टेशन,बस स्टैंड पर नो मास्क, नो मूवमेंट के लिए की समझाइश

बीकानेर, (समाचार सेवा)जन अनुशासन पखवाड़े के तहत बुधवार को एनसीसी की 7 राज बटालियन द्वारा रेलवे स्टेशन,बस स्टैंड पर राहगीरों को कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर के प्रति जागरूक किया।

इस दौरान सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय द्वारा प्रकाशित श्नो मास्क, नो मूवमेंटश् के स्टीकर चस्पा किए गए।विदित रहे कि जिला कलक्टर द्वारा एनसीसी कैडेट्स को कोरोनो वॉरियर घोषित किया गया जिसके तहत लगातार एनसीसी कैडेट्स द्वारा कोरोना जागरूकता का सघन अभियान चलाया जा रहा है।

बटालियन के सीनियर अण्डर ऑफिसर हितेश शर्मा ने बताया कि बटालियन के कैडेट्स द्वारा इन क्षेत्र की दुकानों,डेयरी बूथों सहित ऑटो रिक्शा और दुपहिया वाहन चालकों को गाइडलाइन की अनुपालना का आह्वान किया गया। साथ ही मास्क लगाने, सोशल डिसटेंसिंग रखने तथा बार-बार हाथ धोने के लिए प्रेरित किया।

जागरूकता अभियान में एनसीसी की 7 राज बटालियन के अंडर ऑफिसर तुषार बजाज,इतिश्री राजावत  सार्जेंट गणेश गिरी , कैडेट्स रामदेव , जितेंद्र , अनिल डेलू , इन्द्रजीत ,श्रवण सिंह सुजासर , हेमलता ,आदित्य तिवारी मौजूद रहे।

कालाबाजारी को रोकने के लिए रसद विभाग का कंट्रोल रूम गठित

बीकानेर, (समाचार सेवा)कोरोनावायरस संक्रमण की दूसरी लहर के मध्य नजर विभिन्न कार्यों के प्रभावी संचालन हेतु रसद विभाग के कंट्रोल रूम का गठन किया गया ।जिला रसद अधिकारी यशवंत भाकर ने बताया कि इसके तहत कार्मिकों की दो पारियों में ड्यूटी लगाई गई है।

प्रथम पारी प्रातः 8.00 बजे से 2.00 बजे तक रहेगी वहीं दूसरी पारी दोपहर 2रू00 बजे से 10रू00 बजे तक कार्य संपादित करेगी। इसके तहत कार्मिक कंट्रोल रूम में प्राप्त अवैध भंडारण, एमआरपी से अधिक दर पर विक्रय व कालाबाजारी एवं खाद्य आपूर्ति के बारे में संबंधित अधिकारी को सूचित करेंगे।

नियंत्रण कक्ष में प्रभारी अधिकारी इंद्रपाल मीणा (9929766465) व दूरभाष नंबर (0151-222610) यह होंगे।

सौंकरिया एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त

बीकानेर, (समाचार सेवा)जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने  बुधवार को आदेश जारी करते हुए उपनिवेशन विभाग के अतिरिक्त आयुक्त रामरतन सौंकरिया को कोटगेट थाना क्षेत्र का एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।

इससे पहले प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय के अतिरिक्त निदेशक अशोक सांगवा को इस क्षेत्र के एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था।

नगर निगम ने सीज किए 7 प्रतिष्ठान, वसूला 4 हजार जुर्माना

बीकानेर, (समाचार सेवा)कोविड गाइडलाईन की अवहेलना किए जाने पर नगर निगम के कोविड प्रर्वतन दल द्वारा बुधवार को 7 प्रतिष्ठानों को सीज कर 4 हजार रूपए का जुर्माना वसूल किया गया।

नगर निगम आयुक्त ए एच गौरी ने बताया कि राजस्व अधिकारी जगदीश खीचड़ के नेतृत्व में निरीक्षण के दौरान नया शहर थाने के पास विश्वास एन्टर प्राईजेज, पूगल रोड़ स्थित श्रीइलेक्ट्रिक्स एवं पावर टूल्स, जय भवानी ऑटो रिपयरिंग सेंटर, सर्वोदय बस्ती स्थित नबीरा फर्नीचर, मुक्ता प्रसाद काॅलोनी स्थित तिवाड़ी लाईट डेकोरेशन व स्वास्तिक फैन्सी स्टोर सहित कुल 6 प्रतिष्ठान गैर अनुमत श्रेणी के होने के बावजूद खुले पाए जाने पर इन्हें सीज किया गया। इसी प्रकार पूगल रोड़ स्थित सी.के. पड़िहार ट्रेवल्स एजेन्सी को अनावश्यक भीड़ एकत्रित करने के कारण सीज किया गया।

गुरूवार को बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति

बीकानेर, (समाचार सेवा)विद्युत उपकरणों के रख-रखाव के लिए गुरूवार को प्रातः 7 बजे से 11.30 बजे तक विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

बीकेईएसएल के सहायक अभियंता ने बताया कि विद्युत उपकरणों के रख-रखाव हेतु गुरूवार को प्रातः 7 बजे से भट्टड़ स्कूल, चांदमल जी बाग, गंगाशहर स्थित जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कनिष्ठ अभियंता कार्यालय तथा दीप जी चैकी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

रसद विभाग ने गठित किया नियंत्रण कक्ष

बीकानेर, (समाचार सेवा)कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के मध्यनजर रसद विभाग के विभिन्न कार्यों के प्रभावी संचालन हेतु विभाग द्वारा कंट्रोल रूम का गठन किया गया ।

जिला रसद अधिकारी यशवंत भाकर ने बताया कि प्रवर्तन अधिकारी इंद्रपाल मीणा (99297-66465) को इसका प्रभारी बनाया गया है। नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर (0151-2226010) यह होंगे। इसमें तीन-तीन कार्मिकों की दो पारियों में ड्यूटी लगाई गई है।

प्रथम पारी सुबह 8 बजे से 2 तथा दूसरी पारी दोपहर 2 बजे से 10 बजे तक संचालित होगी। नियंत्रण कक्ष में अवैध भंडारण, एमआरपी से अधिक दर पर, कालाबाजारी एवं खाद्य आपूर्ति से सम्बंधित शिकायतों एवं समस्याओं दर्ज करवाई जा सकेंगी।