एसीबी ने शिक्षा निदेशालय के विधि अधिकारी को रिश्वत की राशि वापस लौटाते हुए पकड़ा

badri n vyas

बीकानेर, (samacharseva.in)। एसीबी ने शिक्षा निदेशालय के विधि अधिकारी को रिश्वत की राशि वापस लौटाते हुए पकड़ा, एंटी करप्शन ब्यूरो बीकानेर ने रिश्वत में लिये हुए 30 हजार रुपये काम नहीं होने पर रिश्वतदाता को वापस लौटने के दौरान शिक्षा निदेशालय में कार्यरत विधि अधिकारी बद्रीनारायण व्यास को रंगे हाथों पकड़ा है। ब्यूरो अधिकारियों ने आरोपी रिश्वतखोर विधि अधिकारी से रिश्वत के तौर पर ली गई 30 हजार रुपए भी बरामद किए हैं।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एएसपी रजनीश पूनिया ने बताया कि नागौर के मारवाड़ मुंडवा निवासी परिवादी अर्जुनराम जाट का शिक्षा विभाग में पीटीआई के पद पर नियुक्त हुआ था। परिवादी अर्जुनराम जाट के खिलाफ चार आपराधिक प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण परिवादी का प्रकरण माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में चल रहा था।

परिवादी को नौकरी जाने का भय दिखाकर शिक्षा निदेशालय बीकानेर के संयुक्त विधि परामर्शी बीकानेर में लालीबाई की बगेची क्षेत्र निवासी बद्रीनारायण व्यास ने परिवादी को रिपोर्ट पक्ष में देने के लिए 30 हजार रुपए की रिश्वत मागी थी। परिवादी ने रिश्वत की राशि दे भी दी लेकिन परिवादी का प्रकरण नियुति पत्र निदेशालय की ओर से खारिज कर दिया गया।

इसके बाद परिवादी से रुपए वापस देने की मांग की। जब परिवादी को अपने रुपये वापस नहीं मिले तो उसने एसीबी कार्यालय में शिकायत कर दी। बाद में आरोपी किसी तरह रिश्वत में लिए रुपए लौटाने को तैयार हो गया। आरोपी संयुक्त विधि परामर्शी बद्रीनारायण ने परिवादी अर्जुनराम गुरुवार को बीकानेर के शिक्षा निदेशालय में बुलाकर 30 हजार रुपए वापस किए। रुपए वापस लेते ही परिवादी ने एसीबी टीम को इशारा कर दिया।

टीम ने वहां पहुंच कर बद्रीनारायण को पकड़ लिया। रिश्वत की राशि भी बरामद कर ली।  एएसपी पूनिया ने बताया कि आरोपी ब्रदीनारायण के घर और बैंक खातों की तलाशी ली गई है। एएसपी पूनिया के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में पुलिस निरीक्षक अनिल शर्मा,  दिलीप कुमार, मुख्य आरक्षक मंगतुराम, कांस्टेबल कानाराम, हरिराम, योगेन्द्रसिंह एवं हजारा पठान आदि शामिल थे।