अभी कांदिवली तक ही जाएगी बीकानेर-दादर एक्सप्रेस

mumbai-rain
mumbai-rain

बीकानेर, (समाचार सेवा)। पश्चिम रेलवे के मुम्बई में भारी बारिश के कारण बीकानेर-दादर एक्सप्रेस कांदिवली तक ही संचालित की जायेगी।  जानकारी के अनुसार मुम्बई के अंधेरी रेल्वे स्टेशन के पास ईस्ट वेस्ट को जोड़ने वाला गोखले ब्रिज मंगलवार सुबह 7 बजे गिर गया जिसमें 6 लोग घायल हुए हैं वही लोकल ट्रेन कुछ समय के लिए स्थगित कर दी गई है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी तरूण जैन ने मंगलवार को बताया कि  मुम्बई में भारी बारिश के कारण गोखले पैदल पुल का हिस्सा ढह गया है। इस कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है। इसके चलते ही कारण अन्‍य कई गाड़ियॉ को भी  रद्द/ आंशिक रद्द किया गया है।

जैन ने बताया कि गाड़ी संख्या 14707 बीकानेर-दादर एक्सप्रेस कांदिवली तक ही संचालित की जायेगी। इसके अलावा गाडी संख्या 22473, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस वलसाड तक ही संचालित की जायेगी तथा गाडी संख्या 22474, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस वलसाड से संचालित की जायेगी।

गाड़ी संख्या 12215 दिल्ली सराय रोहिल्ला-बान्द्रा टर्मिनस गरीबरथ एक्सप्रेस वोरीवली तक ही संचालित की जायेगी तथा वोरीवली से ही गाड़ी संख्या 12216, बान्द्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय रोहिल्ला गरीबरथ एक्सप्रेस संचालित होगी।

उन्‍होंने बताया कि गाडी संख्या 12479, जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस सुर्यनगरी एक्सप्रेस दहानु रोड तक ही संचालित की जायेगी तथा गाडी संख्या 12480, बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर सुर्यनगरी एक्सप्रेस दहानु रोड से संचालित की जायेगी।

जबकि गाडी संख्या 12980, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस वलसाड तक ही संचालित की जायेगी तथा गाडी संख्या 12979, बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर एक्सप्रेस वलसाड से संचालित की जायेगी।