आमिर खान ने दिये राजस्‍थान में फिल्म टूरिज्म को बढ़ावा देने के सुझाव

Aamir Khan gave suggestions to promote film tourism in Rajasthanan
Aamir Khan gave suggestions to promote film tourism in Rajasthanan

जयपुर, (समाचार सेवा)आमिर खान ने दिये राजस्‍थान में फिल्म टूरिज्म को बढ़ावा देने के सुझाव, हिन्‍दी फिल्मों के मशहूर अभिनेता आमिर खान ने राजस्‍थान में फिल्म टूरिज्म को बढ़ावा देने हेतु अनेक जरूरी सुझाव दिए। आमिर के प्रमुख सुझावों में फिल्म निर्माताओं के लिए सिंगल विंडो सल्यूशन प्रमुख है। खान ने राज्य सरकार द्वारा जारी ड्राफ्ट फिल्म पॉलिसी की सराहना करते हुए इसे फिल्म प्रोड्यूसर्स गिल्ड में रखने का भी प्रस्ताव दिया।

राज्य में फिल्म उद्योग के इन अवसरों को धरातल पर लाने के लिए राजस्थान फाउण्डेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने आमिर खान से वर्चुअल माध्यम से संवाद किया। इस कार्यक्रम में राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित फिल्म सिटी व फिल्म पॉलिसी के लिए आमिर खान से सुझाव मांगे गए। इसके अलावा राजस्थान में फिल्म ट्यूरिज्म व राजस्थान के स्थानीय कलाकारों को बढ़ावा देने एवं बॉलीवुड कलाकारों को यहां होने वाली परेशानियों को दूर करने हेतु भी उनसे सुझाव मांगे गये।

आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने प्रस्तावित फिल्म पॉलिसी एवं राज्य सरकार द्वारा राज्य में फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने हेतु किए जा रहे प्रयासों से खान को अवगत करवाया। साथ ही फिल्म प्रोड्यूसर व कलाकारों को राज्य में होने वाली समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया। स्थानीय कलाकारों की बॉलीवुड में भागीदारी दिलाने को अनुरोध किया। अभिनेता आमिर खान ने बताया कि वह राजस्थान के आतिथ्य सत्कार से हमेशा प्रभावित रहे हैं।

यहां की रॉयल कल्‍चर हमेशा उनको लुभाती है। आमिर खान ने राज्य में फिल्म टूरिज्म को बढ़ावा देने हेतु काफी महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने राज्य सरकार के नवाचारों से रूबरू करवाने एवं सुझावों के लिए व्यक्तिगत वार्तालाप के लिए आयुक्त  राजस्थान फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया।

उल्‍लेखनीय है कि बॉलीवुड व हॉलीवुड की फिल्मों की शूटिंग के लिए राजस्थान हमेशा से आकर्षण का केन्द्र रहा है। यहां की विरासत, संस्कृति व मनोरम प्राकृतिक स्थलों ने फिल्म निर्माताओं को हमेशा आकर्षित किया है।

संक्रमण को और बढ़ा सकती है छोटी सी भूल

बीकानेर, (समाचारसेवा)एनसीसी की सात राज बटालियन के कैडेट्स ने गुरुवार को बिना मास्क सड़कों पर घूम रहे तथा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वाले लोगों को समझाया कि  कोरोना एडवाइजरी की पालना में किसी स्तर पर लापरवाही ना करें। छोटी सी भूल संक्रमण को और बढ़ा सकती है।

कैडेट्स ने तीर्थ  स्तंभ, गंगानगर चौराहा, भीमसेन चौधरी सर्किल, तुलसी सर्किल, अंबेडकर सर्किल सहित विभिन्न क्षेत्रों में मास्क नहीं लगाने वालों से समझाइश की। इन कैडेट्स ने जिला प्रशासन के कोरोना वारियर्स के रूप में जन जागरूकता का सघन अभियान चलाया तथा मुख्य मार्गों के अलावा दुकानदारों, वाहन चालकों, थड़ी संचालकों तथा आमजन को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि लोग अनावश्यक भीड़ भाड़ ना करें।

इस अवसर पर जागरूकता अभियान के समन्वयक राजेंद्र जोशी ने कहा कि जिला कलेक्टर की पहल पर एनसीसी की सात राज बटालियन के कैडेट्स को जिला प्रशासन की ओर से ‘कोरोना वारियर्स’ मनोनीत किया गया है। इन कैडेट्स द्वारा गुरुवार को जन जागरण अभियान की शुरुआत की गई। उन्होंने बताया कि एनसीसी कैडेट्स के 13 दल बनाए गए हैं, जो विभिन्न क्षेत्रों में सतत रूप से इस जागरूकता की गतिविधियां आयोजित करेंगे तथा कोरोना एडवाइजरी की अवहेलना करने वाले लोगों के लोगों को  समझाएंगे।

सात राज बटालियन के सूबेदार जीजी भाई ने कहा कि सामाजिक सरोकारों के कार्यों के निर्वहन में एनसीसी ने सदैव अग्रणी भूमिका निभाई है। जिला प्रशासन द्वारा दी गई इस जिम्मेदारी को कैडेट्स पूर्ण जिम्मेदारी से निर्वहन करेंगे तथा जन-जन में चेतना के प्रयास होंगे।

सात राज बटालियन के सूबेदार जीजी भाई ने कहा कि सामाजिक सरोकारों के कार्यों के निर्वहन में एनसीसी ने सदैव अग्रणी भूमिका निभाई है। जिला प्रशासन द्वारा दी गई इस जिम्मेदारी को कैडेट्स पूर्ण जिम्मेदारी से निर्वहन करेंगे तथा जन-जन में चेतना के प्रयास होंगे।