800 ऑक्सीजन सिलेंडर प्रतिदिन खप रहे हैं बीकानेर के कोविड अस्पताल में

Oxygen 800 cylinders are daily consumed in Kovid Hospital of Bikaner
Oxygen 800 cylinders are daily consumed in Kovid Hospital of Bikaner

बीकानेर, (samacharseva.in)। 800 ऑक्सीजन सिलेंडर प्रतिदिन खप रहे हैं बीकानेर के कोविड अस्पताल में, बीकानेर में कोरोना संक्रमण भयावह स्थिति में है। इस रोग से मरीजों को बचाने के लिये वर्तमान में कोविड अस्पताल में प्रतिदिन 700 से 800 सिलेंडर की खपत हो रही है।

पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ. मोहम्मद सलीम ने बताया कि चिकित्सालय में  वर्तमान में 1600 ऑक्सीजन सिलेंडर हैं, जो कि पर्याप्त मात्रा में हैं। उन्‍होंने बताया कि बीकानेर कलक्‍टर नमित मेहता के विशेष प्रयासों के बाद पीबीएम अस्‍पताल स्थित कोविड-19 अस्पताल में अब तीन फर्मों द्वारा ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाएगी।

उन्‍होंने बताया कि प्रशासन द्वारा अब तक सवा करोड़ रुपए से अधिक की लागत से ऑक्सीजन के 1200 अतिरिक्त सिलेंडरों की व्यवस्था करवाई है। प्रशासन द्वारा इससे पहले दो निजी फर्मों को ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए अधिग्रहित किया गया। वहीं डेढ़ करोड़ रुपए की लागत का ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट भी स्वीकृत किया जा चुका है।

कलेक्टर नमित मेहता की नियमित मॉनिटरिंग के चलते अब गुरुवार से एक और फर्म ऑक्सीजन सप्लाई के लिए तैयार है। इससे कोरोना पॉजिटिव  गंभीर मरीजों के लिए ऑक्सीजन उपलब्धता की स्थिति और अधिक बेहतर हो सकेगी।

किसी को भी दवा और ऑक्सीजन सिलेंडर बाहर से लाने की आवश्यकता नहीं है। इसके लिए ड्यूटी पर तैनात स्टाफ से संपर्क किया जा सकता है।

कोविड अस्पताल में भर्ती है 253 पॉजिटिव मरीज

डॉ सलीम ने बताया कि पीबीएम अस्पताल में वर्तमान में 253 कोविड-19 पोजीटिव मरीज उपचाराधीन हैं। उन्होंने बताया कि सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक स्थित कोरोना अस्पताल में कोविड-19 के 198 और एमसीएच विंग में 55 मरीज भर्ती हैं।

कोविड-19 वार्ड में वरिष्ठ चिकित्सकों की राउंड द क्लोक ड्यूटी लगाई गई है। सभी वरिष्ठ चिकित्सक अपनी ड्यूटी के अनुसार मरीजों को उचित उपचार दे रहे हैं।

शहर में कोरोना के मद्देजर अधिकारियों ने रात को भ्रमण कर, व्यवस्थाओं को देखा

बीकानेर, (samacharseva.in) शहर में कोरोना के मद्देनजर गुरूवार को प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने सिटी राण्ड कर, व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

adm city bikaner sunita choudhary
adm city bikaner sunita choudhary

अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (सिटी) सुनीता  चौधरी  , अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक पवन मीना, उपखण्ड अधिकारी बीकानेर मीनू वर्मा, तहसीलदार सुशीला वर्मा, वृताधिकारी शहर सुभाष चंद्र, यातायात निरीक्षक प्रदीप सिंह चारण ने रात को शहर का भ्रमण कर, यातायात, आमजन की चहल पहल और नो मास्क नो एन्ट्री का फीड बैक लिया।

अधिकारियों ने महत्मा गांधी मार्ग, स्टेशन रोड, रानी बाजार, रेलवे ओवर ब्रिज, अम्बेडकर सर्किल तथा म्यूजियम ग्राउण्ड आदि इलाके में व्यवस्थाओं का जायजा लिया।