4 सितंबर 2018 बीकानेर में आज

bikaner
कलक्‍टर कार्यालय बीकानेर।

बीकानेर, (समाचार सेवा)। 4 सितंबर 2018 बीकानेर में आज। बीकानेर में 4 सितंबर 2018 मंगलवार के प्रमुख प्रस्‍तावित आयोजन। आज दादा भाई नौरोजी जयंती, गोगा नवमी व नंद महोत्‍सव भी है। 4 सितंबर 2018 बीकानेर में आज

+++++++++++++++++++

कार्यक्रमतुलसी कुटीर में नंदोत्‍सव

समय-  सुबह 8 से 10 बजे तक।

आयोजन स्‍थल– तुलसी सर्किल स्थिति गोस्‍वामी तुलसी कुटीर।

आयोजक-  सत्‍संग कुटीर संस्‍था।

संदर्भ-  जन्‍माष्‍टमी।

संपर्क- लक्ष्‍मण सिंह

+++++++++++++++++++

कार्यक्रम–  एलएचवी व एएनएम का कार्य बहिष्‍कार

समय-  सुबह 8 बजे सेे 10 बजे तक दो घंटे का कार्य बहिष्‍कार।

आयोजन स्‍थल–  स्‍वास्‍थ्‍य विभाग।

आयोजक-  राजस्‍थान राज्‍य एलएचवी, एएनएम एसोसियेशन।

संदर्भ-  कर्मचारियों की विभिन्‍न मांगों के समर्थन में काली पट़टी बांधकर दो घंटे कार्य बहिष्‍कार।

संपर्क-प्रदेश अध्‍यक्ष साजीदा बानो।

+++++++++++++++++++

कार्यक्रम- लूणकरनसर एसडीएम का घेराव, प्रदर्शन।

समय-  सुबह 10 बजे।

कहां– एसडीएम कार्यालय लूणकरनसर।

आयोजक- ग्रामीणजन व विधार्थी।

संदर्भ – गांव खोडाला की राजकीय आदर्श वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय में अध्‍यापकों के रिक्‍त पदों को भरने की मांग।

संपर्क- एडवोकेट रामलाल।

+++++++++++++++++++

कार्यक्रम–  राजस्‍थानी मान्‍यता के लिये पत्रकार वार्ता।

समय- सुबह 11 बजे।

कहां– होटल मरुधर हैरिटेज स्‍टेशन के सामने बीकानेर।

आयोजक-अखिल भारतीय राजस्‍थानी भाषा मान्‍यता समिति राजस्‍थान।

संदर्भ- राजस्‍थानी भाषा की मान्‍यता विषय पर चर्चा।  

ध्‍येय- राजस्थानी राखियां, रैहसी राजस्थान।

संपर्क- मनोज कुमार स्‍वामी प्रदेश महामंत्री। 94145-80960

+++++++++++++++++++

कार्यक्रम– ईसीबी निष्‍काषित कार्मिकों की वाहन रैली

समय-  सुबह 11 बजे

कहां– गाकुल सर्किल से शहर भजपा अध्‍यक्ष के घर तक।

आयोजक- निष्‍कासित कार्मिक संघ।

संदर्भ-  पुन नियुक्ति की मांग।

संपर्क- शशिशेखर जोशी।

+++++++++++++++++++

कार्यक्रम – बीकानेर व्यापार एसोसिएशन की आपातकाल मीटिंग।

समय-  दोपहर 3.30 बजे।

कहां– मॉडर्न मार्केट स्थित हरिभवन पैलेस के पास।

आयोजक-  बीकानेर व्‍यापार एसोसियेशन।

संदर्भ-  सीमए के बीकानेर आने पर एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट का विरोध

संपर्क-अध्‍यक्ष नरपत सेठिया।

+++++++++++++++++++

कार्यक्रम- आज से घूमेगा भाजपा डिजिटल गौरव रथ

समय- शाम 4 बजे।

कहां–  बड़ा गणेश मंदिर, गोकुल सर्किल बीकानेर।

आयोजक- भाजपा आईटी विभाग।

संदर्भ- सीएम की 6 सितंबर की गौरव यात्रा के लिए आमंत्रण।

संपर्क- प्रदेश संयोजक अविनाश जोशी।

+++++++++++++++++++

कार्यक्रमपंच कुंडीय भैरव महायज्ञ पूर्णाहुति।

समय- 4.15 बजे से।

आयोजन स्‍थल– सियाणा पार्क, भैरव कुटिया के पास ,नत्थूसर गेट के बाहर

आयोजक-  आयोजन समिति ।

संदर्भ- पंचकुण्‍डीय महायज्ञ।

संपर्क-। यज्ञाचार्य पंडित सुनील दत्त ओझा।   

+++++++++++++++++++

कार्यक्रम- संयुक्‍त संघर्ष समिति उरमूल डेयरी की बैठक।

समय- 5.30 बजे।

कहां– गांधी पार्क सर्किट हाउस के सामने।

आयोजक- संयुक्‍त संघर्ष समिति उरमूल डेयरी।

संदर्भ-  सातवें वेतनमान की मांग।

संपर्क- मोहम्‍मद अयूब खान।

+++++++++++++++++++

कार्यक्रम–  गांव नाथवाना में रात्रि चौपाल

समय-  शाम 7 बजे से।

आयोजन स्‍थल– अटल सेवा केन्‍द्र ग्राम पंचायत नाथवाना (लूणकरनसर)।

आयोजक- पंचायत समिति लूणकरनसर।

संदर्भ- जिला कलक्‍टर का तय कार्यक्रम।  

संपर्क- सुनील छाबडा, विकास अधिकारी लूणकरनसर।

+++++++++++++++++++

कार्यक्रम–  किसान संगोष्‍ठी

समय-   दिन में।

आयोजन स्‍थल– सर्किट हाउस में

आयोजक- राजस्‍थान स्‍टेट सीड़स कॉर्पोरेशन।

संदर्भ- कार्पोरेशन के अध्‍यक्ष शंभू सिंह खेतासर का बीकानेर दौरा। 

संपर्क- शंभू सिंह खेतासर।

+++++++++++++++++++

कार्यक्रम- किसानों का प्रदर्शन।

समय-  दिन में।

कहां- इंगानप मुख्‍य अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन। 

आयोजक – जन किसान पंचायत (गैर राजनितक)

संदर्भ – नहरी पानी को लेकर प्रदर्शन।  

संपर्क – सरंक्षक  जयनारायाण व्यास ।

+++++++++++++++++++

कार्यक्रमकेरल बाढ पीडितों के लिये डांस वर्कशॉप

समय-  दिन में

कहां– होटल मरुधर पैलेस।

आयोजक- युनीक डांस एकेडमी।

विशेष- दिल्‍ली के कलाकार करेंगे डांस वर्कशॉप। एकत्र राशि केरल भेजी जाएगी।

संपर्क- युनीक डांस एकेडमी।

+++++++++++++++++++

कार्यक्रमपशुपालन डिप्‍लोमा में प्रवेश आवेदन आज से

आयोजक-वेटरनरी विश्‍वविधालय बीकानेर।

संदर्भ- ऑनलाइन आवेदन आज से 24 सितंबर तक।   

संपर्क-डॉ. एल.एन. सांखला।

+++++++++++++++++++

केन्द्रीय राज्यमंत्री मंगलवार को बीकानेर में

बीकानेर, (समाचार सेवा) केन्द्रीय जल संसाधन राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल मंगलवार को सुबह रेलगाडी से बीकानेर पहुंचेगें। मेघवाल यहाँ स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेगें। केन्द्रीय राज्यमंत्री मंगलवार की रात को ही 10.30 बजे रेल से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

+++++++++++++++++++

बीकानेर में आगामी मुख्‍य त्‍योहार व मेले 

7 सितंबर 2018 शुक्रवार –बच्‍छबारस।

9 सितंबर 2018 रविवार –करमीसर में गेमना पीर मेला।

11 सितंबर 2018 मंगलवार –बाबा रामदेव जन्‍मोत्‍सव।

13 सितंबर 2018 गुरुवार –गणेश चतुर्थी, गणेश जन्‍मोत्‍सव।

14 सितंबर 2018 शुक्रवार –रिषि पंचमी।

15 सितंबर 2018 शनिवार –सियाणा में भैरव मेला।

18 सितंबर 2018 मंगलवार –पूनरासर मेला।

19 सितंबर 2018 बुधवार –रामदेवरा मेला।

21 सितंबर 2018 शुक्रवार- मोहर्रम चांद से।

23 सितंबर 2018 रविवार- अन्‍नत चतुदर्शी।

22 सितंबर 2018 शनिवार –कोडमदेसर मेला।

23 सितंबर 2018 रविवार –कोडमदेसर मेला।

4 अक्‍टूबर 2018 गुरुवार जेठा भुट़टा पीर मेला।

10 अकटूबर 2018 बुधवार- रानी बाजार में रामलीला का मंचन शुरू होगा।

Help Line Numbers
Title Telephone No.
Police Control Room 100
Traffic Police 1095
Women & Sr. Citizens 1090
Children चेनाराम बिश्नोई चाइल्ड लाइन बीकानेर 1098

9983260548

Fire Brigade 101
Ambulance 102
Emergency Services 108
Help for SC/ST ( Toll Free) 18001806025