बीकानेर में 2392 लोग कोरोना पॉजिटिव, 61 हजार 492 लोगों की हुई जांच

2392 people are corona positive in Bikaner, 61 thousand 492 people investigated
2392 people are corona positive in Bikaner, 61 thousand 492 people investigated

बीकानेर, (समाचारसेवा)बीकानेर में 2392 लोग कोरोना पॉजिटिव, 61 हजार 492 लोगों की हुई जांच, बीकानेर में इस वर्ष अब तक 2392 लोग कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट किए जा चुके हैं। सीएमएचओ के अनुसार जनवरी से अब तक कुल 61 हजार 492 सैम्‍पल जांचे जा चुके हैं। राजस्‍थान पत्रिका की रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल अप्रेल में 37 मरीज रिपोर्ट ही रिपोर्ट हुए थे।

एक की मौत हुई थी। जबकि इस बार अप्रेल के 17 दिनों में 2392 पॉजिटिव रिपोर्ट हो चुके हैं। 11 लोगों की मौत हो चुकी है। इस वर्ष अब तक के एक दिन में सर्वाधिक 403 रोगी शनिवार 17 अप्रैल को रिपोर्ट हुए। इस दिन 1986 सैम्‍पल लिये गए।

जबकि शुक्रवार को 326 रोगी रिपोर्ट हुए थे। पीबीएम अस्‍पताल के कोविड अस्‍पताल में कोविड के 116 मरीज भर्ती हैं। आईसीयू में 34 तथा वार्ड में 82 मरीज हैं। आईसीयू में 22 मरीजों की हालत स्थिर हैं। इनमें 19 बीआईपीएपी और तीन वेंटिलेटर पर है।

सरकारी रिपोर्ट के अनुसार बीकानेर में कोरोना के एक्टिव केस 1960 हैं। 1842 लोग होम आइसोलेट है। दैनिक भास्‍कर की एक रिपोर्ट के अनुसार बीकानेर में पिछले दो दिनों में कोरोना की चपेट में आए लोगों में 25 साल तक के 60 लोग शामिल हैं।

भास्‍कर ने चिकित्‍सा विभाग की दो दिन की रिपोर्ट के हवाले से बताया है कि कोरोना की चपेट में आने वाले सबसे अधिक 16 युवा 18 वर्ष के हैं तो इसमें तीन साल का एक बच्‍चा भी पॉजिटिव रिपोर्ट हुआ है। इन आंकडो के अनुसार 18 वर्ष के 16 युवा पॉजिटिव हैं।

इसी प्रकार 25 वर्ष के 2, 23 वर्ष के 3, 21 वर्ष के 03, 19 वर्ष के 7,  17 वर्ष के 2,  16 वर्ष के 3 15 वर्ष के 4, 14 वर्ष के 2, 13 वर्ष के 4,  12 वर्ष के 3,  05 वर्ष के 2, जबकि 24 साल, 22, 17, 14, 11, 10, 4, 3 वर्ष के एक-एक रोगी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट हो चुके हैं।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार बीकानेर में घर घर सर्वे, रेलवे स्‍टेशन, बस स्‍टैंड व एयरपोर्ट पर यात्रियों की जांच के लिये 17 टीमें लगी हुई हैं। वर्तमान में जिले में 7 कंटेनमेंट तथा 119 माइक्रो कंटेनमेंट जोन हैं।

राजस्‍थान पत्रिका की रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल अप्रेल में 37 मरीज रिपोर्ट ही रिपोर्ट हुए थे।

एक की मौत हुई थी। जबकि इस बार अप्रेल के 17 दिनों में 2392 पॉजिटिव रिपोर्ट हो चुके हैं और 11 मरीजों की मौत हो चुकी है। विशेषज्ञों के अनुसार इस वर्ष 70 गुना अधिक मरीज रिपोर्ट हो रहे हैं।

सरपंच प्रतिनिधि एडवोकेट गणेश दान बिठू कोरोना पॉजिटिव

बीकानेर, (समाचारसेवा)ग्राम पंचायत सींथल में सरपंच के प्रतिनिधि (पुत्र) एडवोकेट गणेश दान बिठू हुए कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं। सींथल ग्राम विकास अधिकारी भागीरथ आचार्य ने बिठू को होम आइसोलेट करके उच्च अधिकारियों को सूचित किया।

सरपंच पुत्र बिठू व उनके सहयोगी पार्टनर कमल पंचारिया दोनों की शुक्रवार को कोरोना जांच करवाई गई थी। जांच रिपोर्ट में दोनों कोरोना पोजेटिव आये। ग्राम विकास अधिकारी भागीरथ आचार्य ने दोनों कोरोना पोजीटीव को घर मे ही आइसोलेट किया है और हिदायत दी है कि 14 दिन के लिए एकांत में रहें।

बीकानेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी सुनील छाबड़ा के निर्देश पर गणेश दान बिठू व कमल पंचारिया को होम कवारेन्टीन किया गया है। गौरतलब हो कि ग्राम विकास अधिकारी ने कुछ दिन पहले ही बिना मास्क के गणेश दान बिठू के चालान कटवाया था ।राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के अंतर्गत बुक न 1 चालान स 12 दिनाक 12 अप्रेल राशि 200/ उल्लंघन किये जाने पर जुर्माना राशि कम्पाउंड फीस जरिये सहायक विकास अधिकारी शिवचंद नायक द्वारा वसूली गई।

ग्राम विकास अधिकारी -दिये दिशा निर्दश ग्राम विकास अधिकारी भागीरथ आचार्य ने कहा कोई भी घर  से बाहर न निकले राज्य सरकार की गाइड लाइन की पालना पालना न करने पर ग्राम पंचायत स्तर पर उलंग्नता अधिनियम के तहत जुर्माना लगाकर करवाई की जायेगी एव किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दे राज्य सरकार की गाइड लाइन के अनुसार ही कार्य करे। किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दे राज्य सरकार की गाइड लाइन के अनुसार ही कार्य करे