एमबीएम में प्रवेश के लिए 200 विद्यार्थियों ने दिया आनलाइन इंटरव्यू

mbm

बीकानेर, (samacharseva.in)एमबीएम में प्रवेश के लिए 200 विद्यार्थियों ने दिया आनलाइन इंटरव्यू, कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान से एमबीएम (कृषि व्यवसाय) करने के लिए देश के पंद्रह राज्यों के 200 विद्यार्थियों की आॅनलाइन समूह परिचर्चा एवं निजी साक्षात्कार सोमवार को सम्पन्न हुई। इनमें से चालीस विद्यार्थियों की सूची संस्थान द्वारा शीघ्र ही जारी की जाएगी। इनका प्रवेश संसथान के एमबीए के बीसवें बैच के लिए होगा।

स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह ने सोमवार को इसकी समीक्षा की। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों के साथ समूह चर्चा एवं निजी साक्षात्कार का दौर 15 जून से प्रारम्•ा हुआ, जो सोमवार तक चला। कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान की निदेशक प्रो. मधु शर्मा ने बताया कि साक्षात्कार के लिए समिति का गठन किया गया। उन्होंने बताया कि समूह परिचर्चा एवं निजी साक्षात्कार के आधार पर प्रवेश के लिए चयनित विद्यार्थियों की सूची जुलाई में जारी कर दी जाएगी।

फोटो-22बीकेएन पीएच-2

200 students gave online interview for admission to MBM

Bikaner, (samacharseva.in). 200 students gave online interviews for admission to MBM, Online group discussion and private interview of 200 students from fifteen states of the country for MBM (Agribusiness) from the Institute of Agribusiness Management was concluded on Monday. The list of forty of these students will be released soon by the institute. Their admission will be for the twentieth batch of MBA of the institute. Swami Keshavanand Vice Chancellor of Rajasthan Agricultural University Prof. R. P. Singh reviewed it on Monday. He said that the round of group discussions and private interviews with students started from June 15, which lasted till Monday. Director of the Institute of Agribusiness Management Prof. Madhu Sharma said that the committee was formed for the interview. He informed that the list of students selected for admission will be released in July on the basis of group discussion and private interview.
Photo-22 BKN PH-2