बीकानेर में 18 कोरोना पॉजिटिव रोगियों की घर पर ही हुई मौत

18 corona positive patients died at home in Bikaner

बीकानेर, (samacharseva.in)जिले में अब तक कुल पॉजिटिव रोगियों में से 103 रोगियों की मृत्यु हो चुकी है। सभी 103 व्यक्तियों की मृत्यु अप्रैल से सितंबर माह के बीच में हुई। इनमें 18 रोगियों की मृत्यु घर पर ही हो गई थी और अस्पताल लाने के बाद जब उनका कोरोना टेस्ट किया गया तो पॉजिटिव पाए गए थे।

यह जानकारी शुक्रवार को कलेक्‍ट्रेट सभागार में शुक्रवार को हुई कोविड-19 की समीक्षा बैठक में कलक्टर नमित मेहता को दी गई। बैठक में बताया गया कि कुल 103 मरने वालों लोगों में 15 रोगी दमा से पीड़ित थे।

7 किडनी के और 20 रोगी तेज बुखार और निमोनिया से पीड़ित थे। 13 रोगी अन्य बीमारियों से ग्रसित थे जो कोविड पॉजिटिव थे। मरने वालों में 10 रोगी हृदय रोग से पीड़ित थे, 14 रोगी हाइपरटेंशन और शुगर के (एक्यूट) गंभीर रोगी थे।

इसी तरह 3 रोगी डिप्रेशन के पेशेंट और 3 रोगियों में खून की कमी मृत्यु का कारण रही। बैठक में बताया गया कि जिले में कोरोना संक्रमण से मृत्यु का प्रतिशत 1.6 7 रहा है।

जिले में अब तक एक लाख 38 हजार 552 व्यक्तियों की कोविड की जांच की गई है, इनमें से 6 हजार 172 पॉजिटिव चिन्ह्ति हुए, इस तरह टेस्ट पॉजिटिव रहे अब तक जितने पॉजिटिव है इनमें से 4 हजार 986 मरीज पूर्ण स्वस्थ हो गए। इस तरह रिकवरी रेट 81 प्रतिशत रही।