बीकानेर में 16 लाख 35 हजार 160 वोटर, 50 हजार और जुडेंगे

16 lakh 35 thousand 160 voters, 50 thousand more will be added in Bikaner
16 lakh 35 thousand 160 voters, 50 thousand more will be added in Bikaner

बीकानेर, (samacharseva.in)। बीकानेर में 16 लाख 35 हजार 160 वोटर, 50 हजार और जुडेंगे, बीकानेर जिले की शुक्रवार को प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार बीकानेर जिले में कुल 16 लाख 35 हजार 160 मतदाता है। इसमें 8 लाख 62 हजार 870 पुरूष और 7 लाख 72 हजार 290 महिला मतदाता शामिल है।

जिले में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम शुक्रवार से शुरू किया गया है। इस दौरान 1 जनवरी, 2021 को 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले पात्र मतदाताओं के नाम जोड़े जाएंगे और अपात्रों के नाम हटाने एवं नामों में सुधार का कार्य किया जाएगा। 18 जनवरी, 2021 को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। इस पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान 50 हजार मतदाता और जोड़े जाएंगे।

संभागीय आयुक्त भंवर लाल मेहरा ने इस संबंध में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। मेहरा ने बताया कि मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन संबंधी दावे एवं आपत्तियां 21 दिसम्बर तक मांगी जाएंगी।

राजनीतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावे एवं आपत्तियों के आवेदन पत्र प्राप्त करने की विशेष तिथियां 29 नवम्बर एवं 6 दिसम्बर निर्धारित की गई हैं। दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण 11 जनवरी, 2021 तक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 29 नवम्बर एवं 6 दिसम्बर को सभी बीएलओ अपने मतदान केन्द्र में उपस्थित रहकर दावे और आपतियां प्राप्त करेंगे।

बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने राजनीतिक दलों से कहा कि दल अपने-अपने बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं (बीएलए) को सक्रिय करें जिससे आगामी 1 जनवरी, 2021 तक 18 साल की उम्र पूरी करने वाले अधिक से अधिक नव मतदाताओं तथा अन्य शेष रहे पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूचियों में जुड़वा सकें।

संकल्प हमारा टूटे ना, कोई मतदाता छूटे ना

इस अवसर पर संभागीय आयुक्त और जिला निर्वाचन अधिकारी ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 कार्यक्रम के ’संकल्प हमारा टूटे ना, कोई मतदाता छूटे ना’ बैनर का विमोचन भी किया।

बैठक में शहर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष यशपाल गहलोत, भाजपा नेता शिव प्रसाद व कैलाश शर्मा, कन्हैयालाल पंवार तथा बीएसपी से पवन कुमार ओझा तथा वरिष्ठ निर्वाचन अधिकारी उपस्थित थे।