मुरलीधर कॉलोनी में हो वाल टू वाल हो सड़क निर्माण

MURLIDHAR VYAS COLONY BIKANER
MURLIDHAR VYAS COLONY BIKANER

बीकानेर, (समाचार सेवा)। सालासर सेवा समिति ने शुक्रवार को यूआईटी सचिव को ज्ञापन देकर मुरलीधर व्यास कॉलोनी के डी सेक्टर में स्थित आशुतोष महादेव मंदिर पार्क के चारों और वाल टू वाल सड़क निर्माण कराने की मांग की है।

समिति के अध्यक्ष अशोक गौड़ ने बताया कि वर्तमान में पार्क परिसर के चारों और 12 फीट की सड़के के निर्माण का काम चल रहा है। जबकि पार्क परिसर के पास वाल टू वाल सड़क बननी चाहिये। गौड़ ने बताया कि वहां 12 फीट की सड़क बनने से 8 फीट की रोड कच्ची रहती है। इस कारण इस सड़क से गुजरने वाले वाहनों से दिनभर धूल उड़ती रहती है।

यहां वाहनों व धूल के प्रदूषण से लोग परेशान हो रहे हैं। साथ ही बारिश के दौर में सड़क पूरी तरह नष्ट होने की भी आशंका बनी हुई है। इससे सरकारी खजाने को नुकसान होना तय है। समिति के अनुसार 8 फीट की सड़क बनने से क्षेत्र के निवासियों के आवागमन में भी बाधा उत्पन्न हो रही है।

ऐसे में वाल टू वाल रोड बनाकर क्षेत्र के लोगों को राहत दें तथा प्रदूषण से होने वाले नुकसान को भी रोकें।

बीएसएनएल की सेवायें गडबडाई

बीकानेर (समाचार सेवा)शहर में बीएसएनएल फोन, मोबाईल फोन तथा इंटरनेट कनेक्‍शन कब अचानक ठप हो जाएंगे ये कोई कह नहीं सकता।

अनेक लोग बीएएसएनएल की व्‍यवस्‍थायें ठप होने पर विभाग को फोन लगाते हैं तो वहां फोन उठाने वाला कोई नही होता है। यदि कस्‍टमर बीएसएनएल कार्यालय पहुंच जाए तो भी उनकी समस्‍या सुनने वाला कोई नहीं होता है। कोई मिलता है तो वो यही जवाब देता है कि समस्‍या चंडीगढ से है।

वहां से जैसे ही ठीक होगी बीएसएनएल की व्‍यवस्‍थायें सुचारू हो जाएंगी। परेशान लोग दूसरी टेलीफोन कंपनियों की ओर मुड जाते हैं।

 गडबडाई शहर की सफाई व्‍यवस्‍था

बीकानेर (समाचार सेवा)बीकानेर में सफाई व्‍यवस्‍था गडबडाई हुई हे। अनेक लोगों व संगठनों ने नगर

निगम को ज्ञापन भेजकर सफाई व्‍यवस्‍था सुचारू करने की मांग की मगर व्‍यवस्‍था सुचारू नहीं हो सकी। कहीं विवाह स्‍थलों के बाहर गंदगी को हटाने की व्‍यवस्‍था नहीं है तो कहीं नालों को सफाई करने की सुचारू व्‍यवस्‍था को लेकर बार बार आग्रह करने के बावजूद नाले गंदगी से अटे पडे हैं।

सडकों के गडढे तो और भी हालात खराब करने वाले हैं। आवारा पशुओं व सडक के गडढों ने राहगीरों को कई बार चोटिल किया है। जिला प्रशासन किसी भी प्रकार की जिम्‍मेदारी नहीं लेता है।