दिव्यांगों को सौंपे जाएंगे कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण

samachar seva bikaner news

बीकानेर, (समाचार सेवा)। पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर के तृतीय चरण के तहत दिव्यांगों को कृत्रिम अंग व सहायक उपकरणों का वितरण किया जाएगा। बीकानेर पूर्व एवं पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के लिये शुक्रवार को डॉ. बी आर अम्बेडकर राजकीय छात्रावास बालक प्रथम बीकानेर में शिविर आयोजित किया जाएगा।

ये शिविर विधानसभा क्षेत्रवार शुक्रवार से आरंभ होकर 27 जुलाई तक आयोजित होंगे। अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) को नोडल प्रभारी व संबंधित उपखंड अधिकारियों को शिविर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र हेतु 11 मई को डॉ. बी आर अम्बेडकर राजकीय छात्रावास खाजूवाला में कैम्‍‍‍हो होगा।

कोलायत विधानसभा क्षेत्रा हेतु 15 जून को डॉ. बी आर अम्बेडकर राजकीय छात्रावास कोलायत में, लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्रा हेतु 29 जून को डॉ. बी आर अम्बेडकर राजकीय छात्रावास लूनकरणसर में, श्रीडूंगगरगढ  विधानसभा क्षेत्रा हेतु 13 जुलाई को डॉ. बी आर अम्बेडकर राजकीय छात्रावास श्रीडूंगरगढ में तथा नोखा विधानसभा क्षेत्र हेतु 27 जुलाई को डॉ. बी आर अम्बेडकर राजकीय छात्रावास नोखा में शिविर आयोजित किया जाएगा।

बीएसएनएल की सेवायें गडबडाई

बीकानेर (समाचार सेवा)शहर में बीएसएनएल फोन, मोबाईल फोन तथा इंटरनेट कनेक्‍शन कब अचानक ठप हो जाएंगे ये कोई कह नहीं सकता।

अनेक लोग बीएएसएनएल की व्‍यवस्‍थायें ठप होने पर विभाग को फोन लगाते हैं तो वहां फोन उठाने वाला कोई नही होता है। यदि कस्‍टमर बीएसएनएल कार्यालय पहुंच जाए तो भी उनकी समस्‍या सुनने वाला कोई नहीं होता है। कोई मिलता है तो वो यही जवाब देता है कि समस्‍या चंडीगढ से है।

वहां से जैसे ही ठीक होगी बीएसएनएल की व्‍यवस्‍थायें सुचारू हो जाएंगी। परेशान लोग दूसरी टेलीफोन कंपनियों की ओर मुड जाते हैं।

 गडबडाई शहर की सफाई व्‍यवस्‍था

बीकानेर (समाचार सेवा)बीकानेर में सफाई व्‍यवस्‍था गडबडाई हुई हे। अनेक लोगों व संगठनों ने नगर

निगम को ज्ञापन भेजकर सफाई व्‍यवस्‍था सुचारू करने की मांग की मगर व्‍यवस्‍था सुचारू नहीं हो सकी। कहीं विवाह स्‍थलों के बाहर गंदगी को हटाने की व्‍यवस्‍था नहीं है तो कहीं नालों को सफाई करने की सुचारू व्‍यवस्‍था को लेकर बार बार आग्रह करने के बावजूद नाले गंदगी से अटे पडे हैं।

सडकों के गडढे तो और भी हालात खराब करने वाले हैं। आवारा पशुओं व सडक के गडढों ने राहगीरों को कई बार चोटिल किया है। जिला प्रशासन किसी भी प्रकार की जिम्‍मेदारी नहीं लेता है।